2000 रुपए के नोट की छपाई बंद तो क्या घर में रखे 2000 के नोट बेकार हो गए ? जानें 10 सवालों के जवाब
2000 ka note band: RBI ने ₹2000 का नोट बंद करने का फैसला लिया है, भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि ₹2000 के नोट 30 सितंबर 2023 तक सर्कुलेशन में बने रहेंगे। इसलिए घबराने वाली बात नहीं है देश की जनता देश के किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर ₹2000 के नोट को एक्सचेंज कर सकते है। लेकिन आप एक बार में केवल 20,000 रुपये ही एक्सचेंज कर सकते है इससे अधिक नहीं।
तो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में जानने वाले है की आखिर RBI ने 2000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला क्यों लिया (2000 ka note band news), 2000 ka note kab band hua, 2000 ka note band in hindi, 2000 ka note band kab se hai, 2000 ka note band reason, 2000 का नया नोट कब आया, 2000 ka note band kab se hoga इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण सवाल तो चलिए शुरू करते है।
1. 2000 रुपये के नोट का चलन कब शुरू हुआ? और 2000 रुपये के नोट आखरी बार कब छापे थे ?
जब 2016 में सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था जिसमे 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। जब ये दोनों नोट चलन में नहीं थे तब सरकार ने 2000 रुपये का नोट लॉन्च किया गया। उस समय इस नोट को लेकर कई सारी बातें सामने आई थी कि इसमें कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स होंगे।
2 . 2,000 रुपये के नोट वापस क्यों लिए जा रहे हैं?
जैसा की आपको पता है नवंबर 2016 में 2,000 रुपये के नोटों की शुरुआत हुई थी। उस समय नोटेबंदी हुई थी जिसमे 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस लिया गया था। जिससे अर्थव्यवस्था में करंसी की कमी हो गयी थी इसी कमी को पूरा करने के लिए 2,000 रुपये के नोट सर्कुलशन में लाये गए। मकसद पूरा होने के बाद 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। 2,000 रुपये के नोट का आमतौर पर लेन-देन के लिए उपयोग नहीं किया जाता है। इसलिए RBI ने ‘क्लीन नोट नीति’ के मुताबिक, 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस ले लिया है।
3 . क्या आम जनता अपने सामान्य लेनदेन के लिए 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर सकते है?
जी हाँ, आम जनता अपने सामान्य लेनदेन के लिए 2,000 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि RBI ने 30 सितंबर, 2023 को या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने या बदलने के लिए कहा है।
Read More:
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
दुनिया के सबसे अमीर उद्यमी.
4 . आम जनता अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोटों का क्या करेंगे?
आम जनता अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर, 2023 तक इन बैंक नोटों को जमा या बदल सकती है। 2,000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा 30 सितंबर, 2023 तक आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी उपलब्ध की है।
5. क्या बैंक खाते में 2,000 रुपये के नोट जमा करने की कोई सीमा है?
जी हाँ, RBI ने अभी एक बार में केवल 20,000 रूपए के नोट बदलने की सीमा रखी है।
6 . क्या 2,000 रुपये के नोटों को बिजनेस कॉरेस्पांडेंट के माध्यम से बदल सकते है?
जी हाँ, 2,000 रुपये के नोटों को बिजनेस कॉरेस्पांडेंट के माध्यम से बदल सकते है लेकिन कुछ नियमों के साथ।
7. किस तारीख से 2000 रूपए के नोट एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी?
एक्सचेंज करने से पहले बैंकों को तैयारी करने के लिए RBI ने जनता से अनुरोध किया गया है कि वे 23 मई, 2023 से अपने बैंक शाखाओं या भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में जा कर 2000 रूपए के नोट के बदल सकते है।
8 . क्या बैंक से 2000 के नोटों को बदलने के लिए उस बैंक का ग्राहक होना आवश्यक है?
जी नहीं, आप बैंक से 2000 के नोटों को बदलने के लिए उस बैंक का ग्राहक होना आवश्यक नहीं है। आम जनता केवल एक बार में में 20,000 रुपये की सीमा तक नोट बदल सकते है।
10 . अगर किसी को कारोबार या किसी जरूरी काम के लिए ₹20,000 से अधिक नकद की आवश्यकता है तो क्या होगा?
आम जनता 2,000 रुपये के नोटों को बैंक खातों में जमा कर सकती है और उसके बाद इन जमा किये गए राशि को अपने हिसाब से निकल सकते है।
11 . क्या एक्सचेंज सुविधा के लिए कोई चार्ज देना होगा?
जी नहीं, आम जनता को 2,000 रुपये के नोटों को बैंक में एक्सचेंज करने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
12 . यदि कोई व्यक्ति 2,000 रुपये के नोट तुरंत बदल नहीं सकता है तो क्या होगा?
यदि कोई व्यक्ति 2,000 रुपये के नोट तुरंत बदल नहीं सकता है तो सर्कार ने इस प्रक्रिया को जनता के लिए सुविधाजनक बनाने की लिए 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने के लिए चार महीने से अधिक की अवधि दी गई है।
Q13. अगर कोई बैंक 2,000 रुपये के नोट को बदलने, स्वीकार करने या जमा लेने से मना कर दे तो क्या करें?
यदि कोई बैंक क 2,000 रुपये के नोट को बदलने, स्वीकार करने या जमा लेने से मना कर दे तो पीड़ित ग्राहक पहले संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं। यदि बैंक 30 दिनों की अवधि के भीतर जवाब नहीं देता है तो शिकायतकर्ता रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना के तहत cms.rbi.org.in पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।
2000 ka note ka chalan kab se shuru hua in hindi, 2000 ka note ka chalan kab se shuru hua in english, 2000 ka note kab band hua, 2000 ka note band in hindi, 2000 ka note band kab se hai, 2000 ka note band reason, 2000 ka note band kab se hoga
Read more:
Freedom Fighters Biography Books.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.