Air Pollution In Hindi: दोस्तों वायु धरती पर जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। वायु के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मानव और जीव जंतु सभी के लिए वायु एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि वायु ना हो तो इंसान या जीव जंतु का जीवित रहना बहुत मुश्किल है।
लेकिन हमने इस वायुमंडल (Atmosphere) का दूषित कर दिया है। हमने वायुमंडल में जहर घोल दिया है। मनुष्य के कारण जीव-जंतु भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।
आज हम इस ब्लॉग Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution में जानेंगे की वायु प्रदुषण से क्या क्या समस्या हो सकती है?
वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी (Information about air pollution in Hindi)
प्रदूषण भी कई प्रकार से होते है जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते है- प्रदूषण के प्रकार है जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि।
मनुष्य अपना विकास (Development) करने की जल्दबाजी में पूरे पर्यावरण (Environmental ) को प्रदूषित कर रहा है जिनमें से वायु प्रदूषण भी एक है।
वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) कई कारणों से होता है। सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि वायु प्रदूषण से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं। वायु प्रदूषण से बहुत सारी घातक बीमारियां उत्पन्न होती है। वायु प्रदूषण उन लोगों के लिए और भी घातक साबित होता है जो अस्थमा के पेशेंट हैं।
आईये विस्तार से जानते हैं की वायु प्रदूषण क्या है? और इससे क्या बीमारियां हो सकती है? और इन से कैसे बचा जा सकता है? इन सभी सवालों का जवाब आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े –
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
वायु प्रदूषण क्या है?: Air Pollution In Hindi
What is air pollution in hindi जब वायु में खतरनाक तत्व जैसे कि कार्बन डाई ऑक्साइड (Co2), कार्बन एसिड, नाइट्रिक एसिड तथा सल्फ्यूरिक एसिड जैसे कण वायु में मिल जाते हैं। तो उसे वायु प्रदूषण कहा जाता है। Delhi Air Pollution दिवाली के बाद बहुत ज़्यदा बढ़ जाती है। इसके क्या समाधान है आगे बताने वाला हु।
वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) कुछ प्राकृतिक कारणों से भी होता है पर ज्यादातर यह मानव द्वारा निर्मित होता है।
यदि आसान भाषा में बताएं वायु प्रदूषण क्या है तो, वायु में प्रदूषण के ख़तरनाक कण मिल जाते हैं तो उसे वायु प्रदूषण कहा जाता हैं।
वायु प्रदूषण के क्या क्या कारण है?: Causes of air pollution in hindi
वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) के अनेकों कारण हैं जिन्हे आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे।
कारखानों से निकला जहरीला धुआं : Poisonous smoke emitted from factories
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | Smoke from factories |
लकड़ियों का जलावन के रूप में इस्तेमाल : Wood used as firewood
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | Pollution from firewood |
गाड़ियों से निकला धुंआ: Smoke coming out of vehicles
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect, And Solution | Smoke out of vehicles |
21वीं सदी में गाड़ियों का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। गाड़ियों से निकलने वाली धुंआ बहुत ही जहरीला है और यह वायु प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण है। गाड़ियों का इस्तेमाल ज्यादातर शहरी इलाकों में होता है और यहां वायु प्रदूषण गांव की तुलना में अधिक रहता है।
झूम खेती करना : Jhoom farming
कुछ किसान अपने पैसे बचाने की और ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में खेती के बाद जो बची हुई झाड़ियां रह जाती है वह उन्हें जला देते हैं और इतनी मात्रा में जलाते हैं की 1 से 2 हफ्ते तक पूरा वायुमंडल धुआं से भर जाता है। यह भी एक कारण है वायु मंडल के प्रदूषित होने का।
जंगलों में आग लगने के कारण प्रदूषण होता है: Causes of fire in the forests
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | Fire in Forest |
जनसंख्या में होने वाली बढ़ोतरी: Population increase
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | Population increase |
इन दिनों जनसंख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इंसानों द्वारा प्राकृतिक चीजों का अंधाधुन उपयोग किया जा रहा है। इतनी अधिक जनसंख्या के आगे आवास की समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिस कारण लोग जंगलों की अंधाधुंध कटाई करते हैं ताकि अपनी बस्ती वहां बसा सके। वायु प्रदूषण से लड़ने का एकमात्र हथियार पेड़ पौधे हैं। जिसे इंसान खुद ही खत्म करता जा रहा है जिसका वायुमंडल (Atmosphere) पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।
परमाणुओं का लगातार परीक्षण: Continuous testing of atoms
प्रथम विश्व युद्ध (First world war) के समय से ही पावर के मामले में एक देश दूसरे देश से आगे निकलने की होड़ में परमाणु बमों के लगातार परीक्षण पर परीक्षण (Testing) करता जा रहा है। इन परमाणुओं के विस्फोट से निकला धुआं इस वायुमंडल (Atmosphere) को प्रदूषित कर रही है।
इसे भी पढ़े –
Top 12 Network Marketing Books in Hindi.
कोयलों द्वारा निर्मित बिजली: Electricity produced by coals
कोयलों द्वारा निर्मित ताप ऊर्जा के कारण वायु अधिक प्रदूषित होता है। क्योकि इसमें कोयलों को अत्यधिक मात्रा में जलाया जाता है। जिससे कोयलों द्वारा निकले गैस से कार्बोनडाई ऑक्साइड पूरे वायु मंडल में फैल जाता हैं, इसके अलावा कोयले की राख पूरे वातावरण में फैल जाता है।
कृषि कार्यों द्वारा: By agricultural operations
कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले कीटनाशक (Pesticide) जैसी विषैली दवाओं का इस्तेमाल अत्यधिक मात्रा में होने के कारण भी वायु प्रदूषण होता है।
जाहिर सी बात है यदि हम प्रकृति से छेड़छाड़ करेंगे तो उसका खामियाजा भी हम इंसानों को ही भुगतना पड़ेगा। वायु प्रदूषण होने के कारण कई खतरनाक बीमारियां उत्पन्न हो चुकी है। और कुछ बीमारियां अब आम हो चुके हैं। आइए कुछ बिमारियों के बारे में जानते हैं
फेफड़ों से संबंधित बीमारियां (Lung diseases)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | Lung diseases |
स्वास के द्वारा फेफड़ों तक जो वायु जाती है अपने साथ कई घातक तत्वों को फेफड़ों तक लेकर जाती है। जिसके कारण मनुष्य के फेफड़े खराब होने लगते हैं। फेफड़ों के कैंसर (Cancer) तक होने लगे हैं इन वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) के कारण। शहरी इलाकों में यह समस्या ज्यादा है।
दिल से जुड़ी बीमारियां (Heart diseases)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | Heart diseases |
कुछ समय पहले तक हार्टअटैक आना केवल वृद्धों के साथ होता था किंतु अब 30 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को भी हार्ट अटैक की शिकायतें आने लगी है। जिसका केवल एक ही कारण है वायु का प्रदूषित होना।
किडनी से संबंधित समस्याएं (Kidney problems)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | air pollution kidney problem |
किडनी से संबंधित बीमारियां अब आम बात हो चुकी है। इस वायु प्रदूषण के कारण कई व्यक्तियों के किडनी फेल हो जाते हैं।
लेकिन अभी इनका इलाज मुमकिन है लेकिन यह समस्या तब बन जाती है जब ज्यादा देर हो जाता है।
अस्थमा की समस्या (Asthma problem)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | air pollution asthama |
वायु प्रदूषण से होने वाला सबसे आम बीमारी अस्थमा है। प्रदुषण सांस के जरिये फेफड़ों में जाकर अस्थमा का रूप ले लेती है। इस बीमारी का ज्यादातर शिकार पहले बूढ़े लोग हुआ करते थे किन्तु आज-कल छोटे बच्चे भी होने लगे है।
गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे को खतरा (Pregnant women and their child at risk)
![]() |
|
|
गर्भवती महिलाओं को वायु प्रदूषण से बहुत खतरा होता है। वायु प्रदुषण से उसके बच्चे को भी जान का खतरा होता है।
आयु का कम होना (Reduced lifespan)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | air pollution reuced life |
21वीं सदी में लोगो के जीवन आयु पहले की तुलना में कम हो गयी है। पहले लोग कम से कम 100 वर्ष की आयु तक जीवित रहते थे किन्तु अभी के समय में 60 -70 की आयु तक ही जीवित रह पाते है।
मानसिक समस्याओं में बढ़ोतरी (Increase in mental problems)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | air polltion mental problems |
हाल के समय में लोग कई मानसिक समस्याओ से पीड़ित है। वायु प्रदुषण से लोगो के मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ता है। चक्कर आना, याददास्त का कम होना जैसी बीमारी वायु प्रदुषण के कारण ही होता है।
आज के समय में स्वास्थ सम्बन्धी ढेरों बीमारीओं ने मनुष्य की जीवन आयु को बहुत कम कर दिया है। हम सभी स्वस्थ रहने के लिए कई प्रयत्न करते है।
सुबह की सैर करते है, व्यायाम करते है लेकिन यदि हमारा पर्यावरण ही स्वच्छ नहीं होगा तो हम किस तरह से स्वस्थ रह सकते है।
अभी ये समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, मनुष्य अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक दूषित वातावरण छोर कर जायेंगे। और अगली पीढ़ी भी इन समस्याओ से जूझती रहेगी।
इसलिए हमें अपने बातावरण को दूषित होने से बचाना होगा। ताकि हमारी अगली पढ़ी एक स्वच्छ वातावरण में साँस ले सके।
वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव: Side effects of air pollution
वायु प्रदूषण के बहुत सारे दुष्प्रभाव है जिनमे से कुछ निचे दिए गए है –
ओजोन परत में छेद (Hole in the ozone layer)
कार्बन डाइऑक्साइड (Co2) हमारे पृथ्वी के पूरे वातावरण में फैल रहा है, जिसके कारण ओजोन परत (ozone layer) पतली होती जा रही है और कई जगह पर इसमें छेद भी हो गए हैं।
ओजोन परत सूर्य से आ रही पराबैगनी किरणों (Ultraviolet rays) को पृथ्वी पर आने से रोकती है। सूर्य की पराबैंगनी किरणें इंसानों पर पड़ने से त्वचा संबंधी बीमारियां होती है। जिनमें त्वचा का कैंसर (Cancer) बहुत ही आम है।
वातावरण में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen deficiency in the atmosphere)
वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) के कारण हमारे वातावरण में ऑक्सीजन (O2) की मात्रा धीरे-धीरे कम होती जा रही है। और यदि वायु प्रदूषण ऐसे ही बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब मनुष्य का जीना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा।
जीव-जंतुओं की मृत्यु (Death of animals)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | air pollution death of animals |
वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) के कारण जीव जंतुओं की असमय मृत्यु हो रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो कई जीव जंतु विलुप्त हो जाएंगे और कुछ तो विलुप्त हो चुके हैं।
अम्लीय वर्षा (Acid rain)
सल्फर डाइऑक्साइड वायु में पहुंचकर सल्फ्यूरिक एसिड बन जाता है तब अम्लीय वर्षा होती है या तेजाब वर्षा होती है।
तापमान में बढ़ोतरी (Temperature rise)
![]() |
Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution | air pollution temperature rise |
वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) के कारण हमारे पृथ्वी के तापमान में बढ़ोतरी हो रही हैं। अनुमान है कि 2050 तक पृथ्वी का वातावरण 4 से 5 डिग्री तक और बढ़ जाएगा।
तापमान बढ़ोतरी के कारण द्रव्य क्षेत्र में जमी बर्फ ग्लेशियर पिघल जाएंगे। जिससे जल के स्तर में बढ़ोतरी होगी। जिसमें कई शहर और गांव डूब जाएंगे।
वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय: how to stop air pollution in hindi
समय रहते मनुष्य को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने का प्रयास करना चाहिए। ताकि हमारी अगली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके। अब हम जानेंगे कि किस तरह से हम वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते हैं इनके उपाय क्या-क्या है? आइए जानते हैं-
वृक्षारोपण (Tree planting)
यदि हमें वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे, पेड़ पौधे लगाने के पीछे का कारण यही है कि इससे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम हो जाएगी।
जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण (Population growth control)
यदि हम जनसंख्या की वृद्धि पर नियंत्रण कर लेते हैं, तो पेड़ पौधों को काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जंगलों को और बढ़ाया जा सकता है। जनसंख्या वृद्धि ने और घटती आवास की समस्या ने वायु प्रदूषण को बढ़ावा दिया है।
कारखानों में कमी लाकर (By reducing factories)
जो भी कारखाने (Factories) अत्याधिक मात्रा में वायु को प्रदूषित करते हैं उन कल कारखानों को बंद कर देना चाहिए ताकि कम से कम वायु प्रदूषण हो और उन पर नियंत्रण किया जा सके …
सौर ऊर्जा का इस्तेमाल (Use of solar energy)
हमें वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) को रोकने के लिए सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। कोयला और परमाणु ऊर्जा का कम से कम उपयोग करना चाहिए। इससे काफी हद तक वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है।
निर्माण कार्यों पर नियंत्रण (Control of works)
किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यों को खुले में ना करके उसे चारों तरफ से ढँक कर करना चाहिए ताकि धूल मिट्टी के कण हवा में ना फैलें।
यातायात के साधनों पर नियंत्रण (Traffic control)
वायु प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए हमें यातायात के संसाधनों पर नियंत्रण करना होगा। गाड़ियों की तेजी में कमी लानी होगी पर्सनल गाड़ियों को छोड़कर ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करना चाहिए। ताकि वायु प्रदूषण को दूषित होने से बचाया जा सके।
लोगों में जागरूकता लाकर (Bringing awareness to people)
कई लोगों को वायु प्रदूषण के बारे में पता नहीं होता या जिनको पता भी होता है तो वह ज्यादा ध्यान नहीं देते। सरकार को यह करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए।
इसके लिए जगह-जगह रैलियों के जरिए जागरूकता फैलाई जा सकती है। स्कूल में बच्चों को प्रदूषण के बारे में समझाना चाहिए। ताकि वे अपने भविष्य को सुधार सकें
सारांश (Summary)
आखिर में आपको यही बताना चाहूंगा कि वायु प्रदूषण (Air Pollution In Hindi) एक बहुत ही गंभीर समस्या है इसे हल्के में ना लें। यदि इंसान अभी भी नहीं समझे तो पृथ्वी पर जीना नामुमकिन हो जाएगा।
यह समस्या किसी एक देश का नहीं, एक मोहल्ले का नहीं, किसी एक सरकार का नहीं है बल्कि यह पूरे विश्व में रह रहे सभी मनुष्यों की समस्या है। इस समस्या का तभी निवारण मुमकिन है जब सभी लोग जागरुक हो और कम से कम वायु प्रदूषण करें।
कम से कम यातायात के साधनों का इस्तेमाल करना चाहिए। हम सभी के प्रयासों से ही वायु प्रदूषण को नियंत्रण किया जा सकता है।
हमने इस पोस्ट में वायु प्रदूषण क्या है?: Air Pollution In Hindi, Vayu Pradushan kya hai, वायु प्रदूषण क्या है?: Air Pollution In Hindi, वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी (Information about air pollution in Hindi),air pollution in hindi essay, वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव: Side effects of air pollution, वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव: Side effects of air pollution,वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय: how to stop air pollution in hindi, (Some fatal diseases related to air pollution) जाना है।
आशा करता हूं आपको मेरा यह पोस्ट Air Pollution In Hindi | Cause, Effect And Solution पसंद आया होगा कमेंट जरुर कीजिए तो मिलते हैंअगली पोस्ट में
Watch this video for full info