Atal Pension Yojana (APY): अटल पेंशन योजना 2022, ऑनलाइन आवेदन

Spread the love
Table of Contents hide
3. Atal Pension Yojana(APY)- अटल पेंशन योजना 2022

Atal Pension Scheme आवेदन फॉर्म | APY Online Registration | पीएम अटल पेंशन योजना आवेदन | APY Chart & Benefits | Atal Pension Yojana | Atal pension yojana in Hindi

Atal Pension Yojana (APY) की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2015 को की थी। इस योजना में आवेदक की उम्र 60 वर्ष की होने के बाद उन्हें 1000 रु से लेकर 5000 रु तक हर महीने पेंशन दिया जायेगा।
इस अटल पेंशन योजना 2022 की धनराशि आवेदक द्वारा किये गए निवेश तथा उनके उम्र के हिसाब से दी जाएगी | इस APY Yojana में आप कम राशि जमा करके हर महीने ज्यादा पेंशन ले सकते हैं, साथ ही अपनी असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दे सकते हैं |
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और आज मैं इस पोस्ट में Atal Pension scheme के बारे में बिस्तार से बताने वाला हु जैसे अमाउंट चार्ट ,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता ,जरुरी दस्तावेज़ आदि। तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढियेगा आपको Atal Pension Yojana 2022 के बारे में सबकुछ पता चल जायेगा। तो चलिए शुरू करते है।

Atal Pension Yojana 2022 Detail

योजना अटल पेंशन योजना
लॉन्च की तारीख वर्ष 2015
किनके द्वारा शुरू केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रो के लोग
उद्देश्यपेंशन 

Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Atal Pension Yojana(APY)- अटल पेंशन योजना 2022

Atal Pension Yojana
इस Atal Pension yojana scheme में सभी आवेदन कर्ता को प्रत्येक माह इसका प्रीमियम जमा करना होगा। प्रीमियम की राशि जमा होने के बाद जब आवेदक की उम्र 60 वर्ष पूरी हो जाएगी उसके बाद उन्हें सरकार द्वारा पेंशन दिया जायेगा ताकि बुढ़ापे में वह किसी पर आश्रित न हो।
Atal Pension Yojana Age Limit 18 से 40 वर्ष की है, जो आवेदन कर्ता इस ऐज लिमिट में आता है वह इस योजना में आवेदन कर सकता है। यदि कोई आवेदन कर्ता 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ता है तो उन्हे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करना होगा। इसके साथ ही जिनकी आयु 40 वर्ष है और इस योजना में जुड़ना चाहते है तो उन्हें 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम जमा करना होगा |

अटल पेंशन योजना के लाभ – Benefit of Atal Pension Yojana (APY)

अटल पेंशन योजना में मिलने वाला लाभ निचे दिया गया है –
  • इस APY yojana में आवेदक के निवेश के अनुसार आवेदक को ₹1000 से लेकर ₹5000 की पेंशन प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर दी जाएगी।
  • इस PM Atal Pension में आवेदक को टैक्स का लाभ भी दिया जायेगा।
  • पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी गयी।
  • इस APY yojana Scheme का लाभ लेने के लिए आवेदक का सेविंग बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
  • इस योजना में अब आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। अब यदि कोई आवेदक इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उन्हें अपना आधार संख्या का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  • इस योजना में आवेदक जितनी कम उम्र में इस योजना में निवेश शुरू करेंगे उतनी ही कम प्रीमियम देनी होगी।
  • 1000 रूपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 42 रुपए से लेकर 291 रुपए प्रति माह उम्र के हिसाब से जमा करना होगा। यदि किसी कारणवश मृत्‍यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्‍त 1,70,000 रुपए दिए जायेंगे।
  • 2,000 रूपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 84 रुपए से लेकर 582 रुपए का प्रीमियम उम्र के हिसाब से जमा करना होगा। यदि किस कारणवश आवेदक और उसकी पत्‍नी की मृत्‍यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी नामित संतान को एकमुश्‍त 3,40,000 रुपए दिए जायेंगे।
  • इसी प्रकार 5000 रुपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 210 रुपए से लेकर 1,454 रुपए का प्रीमियम उम्र के हिसाब से जमा करना होगा। यदि किस कारणवश आवेदक और उसकी पत्‍नी की मृत्‍यु हो जाती है तो उनके नामित संतान को एकमुश्‍त 8,50,000 रुपए दिए जायेंगे।
इसे भी पढ़े – 

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन.

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना.

Namo Tablet Yojana.

UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao

अटल पेंशन योजना 2022 का उद्देश्य – Objective of Atal Pension Scheme 2022

Atal Pension Yojana Scheme का उद्देश्य निचे दिया गया है –
  • इसका मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो के कामगार लोगो को पेंशन देकर उनके बुढ़ापे में आने वाली आर्थिक परेशानी से बचाना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इस योजना को देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बनायीं गयी है।
  • ताकि उन्हें अपने बुढ़ापे में किसी पर आश्रित न होना पड़े।
  • यह PM Atal Pension Yojana एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसमे लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाते है।

अटल पेंशन योजना में निकासी – Withdrawal in Atal Pension Scheme

PM Atal Pension scheme में निकासी की प्रक्रिया निचे दी गयी है –
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष होने पर
  • आवेदक का 60 वर्ष पूरे होने के बाद इस योजना से आवेदक निकासी कर सकता है।
  • लाभार्थी की मृत्यु होने पर
  • यदि किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी यानि पति या पत्नी को दी जाएगी।
  • यदि पति या पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उनके नामित संतान को पेंशन की एकमुश्त राशि दे दी जाती है।
  • लाभार्थी का 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी
  • इस योजना में लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी की अनुमति नहीं दी गयी है। केवल कुछ परिस्थियों में इसकी अनुमति दी गयी है।

अटल पेंशन योजना में मिलने वाला कर लाभ – Benefit of Atal Pension Yojana scheme


इस अटल पेंशन योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स का लाभ दिया जायेगा। यह लाभ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 CCD (1B) के अनुसार प्रदान किया जायेगा।
यदि ऐसे लोग जो टैक्स के दायरे में आते हैं या किसी सरकारी पोस्ट पर असिन है या पहले से ही ईपीएफ (EPF) और ईपीएस (EPS) का लाभ ले रहे है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते और इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

अटल पेंशन योजना के मुख्य तथ्य – Atal Pension Yojana scheme

  • इस Atal APY Scheme को मोदी सरकार ने मई 2015 में शुरू किया था।
  • इस APY Scheme 2021 के जरिये आप अपने रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पेंशन लें सकते हैं।
  • यह सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तिओं के लिए है।
  • इस Atal Pension योजना का लाभ लेने के लिए आपको 20 वर्ष तकइस योजना में निवेश करना होगा।
  • इस योजना में निवेश आप 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष तक कर सकते हैं।
  • जब आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जाएगी उसके बाद आपको पेंशन राशि प्रदान की जाएगी
  • इस अटल पेंशन योजना में पेंशन की राशि 1000, 2000, 3000 और ₹5000 तक प्रदान की जाती है।
  • इस योजना में निवेश की आधी राशि आवेदक और आधी राशि सरकार द्वारा दि जाएगी।
  • यदि आवेदक की मृत्यु समय अवधि से पहले हो जाती है तो इस योजना से मिलने वाला लाभ आवेदक के परिवार को दिया जायेगा।
  • इस Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है।

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana

APY Scheme 2022 के लाभ – Atal Pension Yojana benefits


निचे APY Scheme के लाभ दिए गए है –
  • इस APY Yojna Scheme का लाभ केवल भारतीय ही उठा सकते है |
  • APY Scheme में 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन दि जाएगी।
  • APY Yojana में पेंशन की धनराशि आवेदक द्वारा किये गए निवेश और उनकी उम्र के आधार पर दी जाएगी।
  • इस योजना में आधी राशि आवेदक और आधी राशि सर्कार द्वारा दी जाएगी।
  • 1000 रूपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 42 रुपए से लेकर 291 रुपए प्रति माह उम्र के हिसाब से जमा करना होगा।
  • 2,000 रूपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 84 रुपए से लेकर 582 रुपए का प्रीमियम उम्र के हिसाब से जमा करना होगा।
  • इसी प्रकार 5000 रुपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 210 रुपए से लेकर 1,454 रुपए का प्रीमियम उम्र के हिसाब से जमा करना होगा।
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana

Atal Pension Yojana (APY) के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
  • बैंक खाता होना चाहिए तथा खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • पता का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो


अटल पेंशन योजना में प्रीमियम कैसे जमा करें? How to deposit premium in Atal Pension Scheme?


इस Atal Pension Scheme में अपना प्रीमियम कैसे जमा करना है पूरा तरीका निचे दिया गया है –
  • इस योजना में प्रीमियम का भुगतान मासिक/तिमाही/छमाही के अंतराल पर बचत बैंक खाता या डाकघर बचत खाते से आटोमेटिक काट लिया जायेगा।
  • ये मासिक/तिमाही/छमाही प्रीमियम मासिक पेंशन आवेदक की उम्र पर निर्भर करता है |
  • इस APY yojana scheme में आप अपना प्रीमियम महीने के किसी भी दिन बैंक या डाकघर से जमा कर सकते हैं|
  • इस योजना में आप मासिक प्रीमियम में पहले महीने की किसी भी दिन या तिमाही प्रीमियम में तीसरे महीने के पहले महीने के किसी भी दिन या छमाही प्रीमियम में छठे महीने के पहले महीने के किसी भी दिन जमा कर सकते हैं |

Vidhwa Pension Yojana

eLabharthi Portal Bihar

Atal Pension Yojana chart – अटल पेंशन योजना चार्ट

निचे इमेज में आपको अटल पेंशन योजना 2022 का चार्ट दिया गया है –
Atal Pension Yojana chart
Image credit – economictimes.indiatimes.com

Atal Pension Yojana calculator – अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर

AgeYears of contributionFirst Monthly pension of Rs.1000/-Second Monthly pension of Rs.2000/-Third Monthly pension of Rs.3000/-Fourth Monthly pension of Rs.4000/-Fifth Monthly pension of Rs.5000/-
18424284126168210
19414692138183224
204050100150198248
213954108162215269
223859117177234292
233764127192254318
243670139208277346
253576151226301376
263482164246327409
273390178268356446
283297194292388485
2931106212318423529
3030116231347462577
3129126252379504630
3228138276414551689
3327151302453602752
3426165330495659824
3525181362543722902
3624198396594792990
37232184366548701087
38222404807209571196
392126452879210541318
402029158287311641454

अटल पेंशन योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे? – How to apply for Atal Pension Scheme 2022?

इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया निचे दी गयी है –
  • इस प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना है।
  • अब प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि भरना है।
  • फॉर्म भरने के बाद बैंक में जमा कर देना है। इसके बाद बैंक आपके दस्तावेज को सत्यापन करने के बाद खाता खोल देगा।

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण – Atal Pension Yojana online

यदि आप इस Atal Pension Yojana online apply करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • इस Atal Pension Scheme Yojana में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट jansuraksha.gov.in पर विजिट करना होगा।
Atal Pension Yojana
Atal Pension Yojana
  • इसके बाद आप आपको अटल पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको Atal Pension Yojana application form download करना है।
  • इसके बाद अंत में आपको इस Atal Pension Yojana Form में जो भी जानकारी पूछी गई है उसको भरकर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है।

Atal pension yojana login | APY Statement | APY App Download

यदि आप इस Atal Pension Yojana (APY) में लॉगिन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन की आवस्यकता होगी। जिसके माध्यम से आप इस Atal Pension Yojana (APY) के सभी महत्वपूर्ण जानकारी ले पाएंगे। तो चलिए सबसे पहले हम इस मोबाइल एप को डाउनलोड करना सीखते है।

Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

Atal Pension Yojana (APY) app download | अटल पेंशन योजना 2021 ऐप डाउनलोड कैसे करें ?

  • इस Atal Pension Yojana (APY) app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है।
  • इसके बाद अब आपको इसके सर्च ऑप्शन में ‘APY and NPS Lite ‘ टाइप करना है।
  • इसके बाद ये एप आपको सबसे पहले दिखेगी उसको इनस्टॉल करना है। और इसे ओपन करना है।
  • अब आपको इस एप में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए आपको इसमें PRAN नंबर या फिर अटल पेंशन योजना का खाता नंबर डालना है।
  • इसमें आपको सभी जानकारी भरनी है इसके बाद आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा।
  • OTP भर कर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। और आप इसमें लॉगिन हो जायेंगे।

Atal Pension Yojana (APY) statement – अटल पेंशन योजना (APY) विवरण

Atal Pension Yojana statement देखने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • Atal Pension Yojana statement देखने के लिए सबसे पहले आपको इसमें लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के लिए आपको इसमें PRAN नंबर या फिर अटल पेंशन योजना का खाता नंबर डालना है।
  • इसमें आपको सभी जानकारी भरनी है इसके बाद आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा।
  • OTP भर कर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आप इसमें लॉगिन हो जायेंगे।
  • अपना ट्रांसेक्शन देखने के लिए आपको डाउनलोड ट्रांसेक्शनल स्टेटमेंट पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने आपका ट्रांसेक्शन दिख जायेगा।

Atal Pension Yojana Toll Free Number :
1800-180-1111 / 1800-110-001

FAQ : Atal Pension Yojana (APY): अटल पेंशन योजना 2022, ऑनलाइन आवेदन

अटल पेंशन योजना के क्या क्या लाभ है?
इस Atal Pension Yojana का लाभ केवल भारतीय ही उठा सकते है |
Atal Pension Yojana में 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन दि जाएगी। APY Yojana में पेंशन की धनराशि आवेदक द्वारा किये गए निवेश और उनकी उम्र के आधार पर दी जाएगी। इस योजना में आधी राशि आवेदक और आधी राशि सर्कार द्वारा दी जाएगी।

अटल पेंशन योजना में कितना जमा करना पड़ता है?
1000 रूपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 42 रुपए से लेकर 291 रुपए प्रति माह उम्र के हिसाब से जमा करना होगा।2,000 रूपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 84 रुपए से लेकर 582 रुपए का प्रीमियम उम्र के हिसाब से जमा करना होगा।
इसी प्रकार 5000 रुपए पेंशन प्राप्त करने के लिए 210 रुपए से लेकर 1,454 रुपए का प्रीमियम उम्र के हिसाब से जमा करना होगा।

अटल पेंशन योजना को बंद कैसे करें?
यदि आप इस Atal Pension scheme को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपका खाता जिस बैंक में है। आपको वह जाना है और एपीवाई अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरकर जमा करना है। इस Atal scheme के फॉर्म में आपको इसे बंद करने का कारण भरना होगा। जिसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म को जाँच कर आपके Atal Pension Yojana scheme को बंद कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े – 
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List
Top 11 Entrepreneurs Biography.

Leave a Comment