Delhi Rojgar Mela: दिल्ली रोजगार मेला | ऑनलाइन आवेदन दिल्ली जॉब फेयर

Spread the love
Table of Contents hide

Delhi Job Fair Portal | Delhi Rojgar Mela Apply Online | Job Fair Online Registration Delhi | दिल्ली रोजगार मेला | दिल्ली रोजगार मेला 2022 रजिस्ट्रेशन

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द्र केजरीवाल जी ने दिल्ली रोजगार मेला का आयोजन किया है। इस Delhi Job Fair 2022 की सहायता से दिल्ली के बेरोजगार युवाओ को रोजगार (Provide employment to educated unemployed youth of Delhi )  प्रदान किया जायेगा। दिल्ली में बढ़ रही बेरोजगारी और इससे परेशान हज़ारों लाखों शिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। दिल्ली सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए Delhi Rojgar Mela 2022 Portal को लॉन्च कर दिया है। जिसकी सहायता से अब शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी प्राप्त करने के लिए अपना Online Registration आसानी से कर सकते है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और आज मैं आपको दिल्ली जॉब फेयर 2022, दिल्ली रोजगार मेला पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि की पूरी जानकारी देने वाला हूं। तो दोस्तों आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़े।

Delhi Rojgar Mela In Highlight

योजना दिल्ली रोजगार मेला
इनके द्वारा शुरू दिल्ली सरकार
लाभार्थीशिक्षित बेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगार को रोजगार प्रदान करना
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://jobs.delhi.gov.in/

Delhi Job Fair Portal / दिल्ली रोजगार मेला

दिल्ली रोजगार मेला में कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी वर्ग या जाति का हो, अपना पंजीकरण फॉर्म भर सकता है।
Delhi Job Fair Portal पर शैक्षिक योग्यता के आधार पर आपको नौकरी प्रदान की जाएगी। इस जॉब पोर्टल पर निजी कंपनियों , प्राइवेट कंपनी में नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है |
यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको Job Fair Portal पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस दिल्ली रोजगार मेला में देश-विदेश की कई कंपनियां भाग ले रही है। जिसके लिए इन कंपनियों को अपने कंपनियों में आने वाली रिक्तियों की जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

Delhi Rojgar Mela 2020

रोजगार मेला उद्देश्य– Delhi Rojgar Mela Objectives

जैसा की आप लोगों को पता है कि कोविड-19 के कारण कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं, अपना जीवन यापन करने के लिए छोटी-मोटी नौकरियां ढूंढने को मजबूर है। इस बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने के लिए दिल्ली सरकार ने रोजगार मेले का कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें दिल्ली के सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। दिल्ली रोजगार मेले की सहायता से युवाओं को उनके इच्छा अनुसार कंपनियों में नौकरी प्रदान की जाएगी।

BPL List
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana

दिल्ली रोजगार मेला के लाभ / Benefits of Delhi Job Fair

Delhi Rojgar Mela
Delhi Rojgar Mela
आईये अब हम दिल्ली रोजगार मेला के लाभो को जानते है।
  • दिल्ली रोजगार मेला योजना का लाभ दिल्ली के बेरोजगार युवाओ को दिया जायेगा |
  • दिल्ली के बेरोजगार युवाओ को उनके योग्यता और अनुभव के अनुसार नौकरी दि जाएगी|
  • दिल्ली के बेरोजगार युवाओ को इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इस Delhi Rojgar Yojna के अंतर्गत हज़ारो लाखो बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलेगा|
  • दिल्ली रोजगार मेला पोर्टल पर देश विदेश की प्राइवेट कंपनीयों में नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है |
  • Delhi Job Fair Portal 2022 में आने वाली सभी कंपनियों को सबसे पहले अपने संस्थान की वेकन्सी की जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

दिल्ली रोजगार मेला के दस्तावेज़ (पात्रता) / Delhi job fair Documents

  • दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली रोजगार मेला पात्रता मानदंड / Delhi Rojgar Mela Eligibility Criteria

  • Delhi Rojgar Mela में आवेदन करने के लिए आवेदक दिल्ली राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • Delhi Rojgar Mela में बेरोजगार पुरुष और महिला नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • दिल्ली रोजगार मेला में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।

दिल्ली रोजगार मेला में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? How to apply online in Delhi Rojgar Mela?

Delhi Rojgar Mela
Delhi Rojgar Mela
आइए हम जानते हैं की दिल्ली रोजगार मेला 2021 में आप किस तरह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
  • Delhi job fair 2022 registration करने के लिए सबसे पहले आपको Delhi Job Fair 2020 की Official Website jobs.delhi. Gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ पर आपको Job Seeker वाले सेक्शन में Registration का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Registration ऑप्शन पर click करने के बाद आपके सामने रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Job Fair Online Registration Form) खुल जायेगा।
  • Rojgar Mela Online Registration Form में मांगी गयी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर आदि सही से भारत देना है।
  • इस जानकारी को भरने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यदि आप चाहे तो दिल्ली रोजगार मेला 2021 ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते है |
इन सभी बातये गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप दिल्ली रोजगार मेला में अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर पायेंगे।

दिल्ली रोजगार मेला प्रोफाइल अपडेट कैसे करे ? / How to Update Delhi Rojgar Mela Profile?

यदि आप दिल्ली रोजगार मेला 2020 प्रोफाइल को अपडेट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं।
  • दिल्ली रोजगार मेला मैं प्रोफाइल अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली रोजगार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • यहाँ पर आपको Job Seeker वाले सेक्शन में Edit / Update profile वाले ऑप्शन पक़र click कर देना है।
  • इसके बाद अब आपको इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर , मोबाइल नंबर , कोड आदि भर देनी है।
  • मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अब आप अपनी प्रोफाइल आईडी को अपने हिसाब से अपडेट कर सकते हैं।

दिल्ली रोजगार मेला एंपलॉयर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? / How to do Employer Registration on Delhi Rojgar Mela?

यदि आप दिल्ली रोजगार मेला पोर्टल पर Employer Registration करना चाहते है तो निचे दिये गए तरीकों को फॉलो करें।
  • Employer Registration करने के लिए सबसे पहले आपको Delhi Job Fair Official Website पर विजिट करना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Employer वाला ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको Employer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक नया पेज दिखेगा जहाँ एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे Organisation, Sector, Office Address , Employer Registered With ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर आदि।
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर click कर देना है। इस तरह से आप delhi rojgar mela Employer Registration कर पाएंगे।

दिल्ली रोजगार मेला एम्प्लायर लॉगिन कैसे करे? / How to login Employer on Delhi Rojgar Mela?

ऊपर हमने आपको Employer Registration करना बताया था, अब हम आपको Employer Login करना बताएँगे।
  • Delhi Rojgar Mela Login करने के लिए सबसे पहले आपको जॉब फेयर की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको इसका होम पेज दिखेगा यहाँ पर आपको मुझे नौकरी चाहिए के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है और आगे बढे वाले ऑप्शन पर click कर देना है।
  • Click करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको एम्प्लायर लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहाँ पर एक लॉगिन फॉर्म ओपन होगा। अब आपको यहाँ अपना यूजर आईडी ,पासवर्ड , Type the code shown , कैप्चा कोड आदि भर देना है।

दिल्ली रोजगार मेला वेकेंसीज डिटेल्स कैसे देखे? / How to Check Vacancy Details on Delhi Rojgar Mela?

Delhi Job Fair Vacancies देखने के लिए निचे दिये गए तरीकों को फॉलो करें।
  • दिल्ली रोजगार पोर्टल वेकसीज देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • Delhi Job Fair 2022 Home Page पर आपको मुझे नौकरी चाहिए वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर भर दवना है। इसके बाद अब आपको आगे बढे वाले ऑप्शन पर click कर देना है।
  • इसके बाद अब आप एक नये पेज पर पहुंच जायेंगे। यहाँ पर आपको Vacancies वाला ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसमें आपको View Vacancies वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको ध्यानपूर्वक भर देना है। इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर click कर देना है।

Delhi Rojgar Mela Contact Us


Directorate of Employment Govt. of NCT of Delhi, IARI Complex, Pusa
New Delhi- 110012

Email:[email protected], jobs.delhi.gov.in
Directorate of Employment : www.employment.delhigovt.nic.in

For Help :011-223893/011-22386022

FAQ (Frequently Asked Question)

1.मैं 2022 में दिल्ली रोजगार बाजार नौकरियों के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

Ans.आप दिल्ली रोजगार बाजार में नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट Jobs.delhi.gov.in पर कर सकते हैं।

2.क्या किसी दूसरे राज्य के उम्मीदवार दिल्ली रोजगार बाजार के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Ans.हां, दूसरे राज्य के बेरोजगार दिल्ली रोजगार बाजार के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन यह नौकरी केवल दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में होगी।
3.दिल्ली रोजगार बाजार में नौकरियों के लिए योग्यता क्या है?

Ans.10वीं से ग्रेजुएशन के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
4.दिल्ली रोजगार बाजार में नौकरियों की आयु सीमा क्या है?

Ans.दिल्ली रोजगार बाजार में नौकरियों के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं है।
5.क्या दिल्ली रोजगार बाजार में वर्क फ्रॉम होम जैसी नौकरी मौजूद है?

Ans.हां, कई कंपनियां हैं जो होम बेस्ड जॉब्स देती हैं।
6.क्या दिल्ली रोजगार बाजार में नौकरियों के लिए कोई शुल्क है?

Ans.नहीं, दिल्ली रोजगार बाजार नौकरियों के लिए कोई शुल्क नहीं लेती.है।
तो दोस्तों हमने Delhi Rojgar Mela 2022: दिल्ली रोजगार मेला, ऑनलाइन आवेदन दिल्ली जॉब फेयर के बारे में पूरी जानकारी दे दी है यदि फिर भी आपको मन में कोई संदेह है तो निचे कमेंट जरूर करें हम आपके प्रश्नो का जवाब देंगे।

साथ ही यदि आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करें और Bell Icon को प्रेस कर लें ताकि आगे जो भी अपडेट होगा आप तक इसका नोटिफिकेशन पहुंच जायेगा। धन्यवाद!

इसे भी पढ़े – 
URISE Portal
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
Shadi Anudan Yojana UP 
NREGA Job Card List
दिल्ली की योगशाला योजना

Leave a Comment