Dengue Symptoms In Hindi | डेंगू के लक्षण, कारण, देखभाल और उपचार

Table of Contents

Dengue Symptoms | Dengue Ke Lakshan | Dengue Fever in hindi

Dengue symptoms in hindi: डेंगू बहुत गंभीर बीमारी है। डेंगू एडीस एजिप्टी (Aedes egypti) नामक मादा मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है। डेंगू होने से हर साल अनेक लोगों की मृत्यु हो जाती है। जब मच्छर डेंगू से ग्रस्त किसी रोगी को काटता है, और फिर वही मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो डेंगू वायरस स्वस्थ व्यक्ति के खून में पहुंच जाता है। और व्यक्ति को पता भी नहीं चलता। और उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है।

डेंगू बुखार क्या है? (What is Dengue Fever in Hindi?)

Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi: डेंगू एडीस एजिप्टी (Aedes egypti) नामक मादा मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है। डेंगू बुखार हड्डीतोड़ बुखार (Breakbone fever) भी कहा जाता है, क्योकि डेंगू में हड्डी में बहुत जानलेवा दर्द होता है, ऐसा लगता है जैसे हड्डियां टूट रही हो। पूरी दुनिया में हर साल हजारों लोग डेंगू बीमारी से प्रभावित होते है, और बहुत लोगों की जान तक चली जाती है। डेंगू बीमारी अक्सर मानसून के महीने में अधिक खतरा रहता है। मानसून महीने में मच्छरों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। डेंगू के लक्षण नजर आते ही तुरंत डॉ. से संपर्क करें।

Air Pollution In Hind

Pollution In Hindi

Water Pollution In Hindi

Global warming in Hindi

डेंगू बुखार के लक्षण (Dengue Symptoms in Hindi)

Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi: डेंगू होने पर मरीज को निचे दिए गए लक्षण नजर आएंगे। यदि आपको इनमे से कुछ लक्षण नजर आये तो डॉक्टर से जल्द से जल्द मिले।
  • सिर दर्द (Headache)
  • मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द (Pain in muscles, bones and joints)
  • जी मिचलाना (Getting nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • आंखों के पीछे दर्द (Pain behind the eyes)
  • ग्रंथियों में सूजन (Swelling of glands)
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना. (Skin rash)

डेंगू बुखार के प्रकार (Types of dengue fever In Hindi)

Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi: डेंगू बुखार तीन प्रकार के होते है साधारण डेंगू (Simple dengue), रक्‍त स्‍त्राव वाला डेंगू (Bleeding dengue), डेंगू शॉक सिन्‍ड्रोम (Dengue Shock Syndrome), आप इन सभी तीनो के लक्षण जान ले इससे आप मरीज को देखकर समझ जायेंगे की डेंगू किस प्रकार का है। और मरीज को चिकित्सा  कितनी जरूरत है।  

साधारण डेंगू (Simple dengue)

Dengue Symptoms In Hindi: ये लक्षण मच्छर के काटने के 1 हफ्ते बाद नजर आते है।
  1. मरीज को अचानक तेज बुखार।.
  2. सिर में तेज दर्द।
  3. आंखों के पीछे दर्द।
  4. मांसपेशियों व जोडों में दर्द।
  5. भोजन के स्‍वाद का पता न चलना व भूख न लगना।
  6. मरीज के छाती और ऊपरी अंगो पर खसरे जैसे दानें
  7. मरीज को चक्‍कर आना।
  8. मरीज को जी घबराना उल्‍टी आना।
  9. मरीज के शरीर पर खून के चकते आना।
  10. डेंगू बुखार के लक्षण बच्‍चों में बडों की तुलना में हल्‍के होते हैं।

रक्‍त स्‍त्राव वाला डेंगू (Bleeding dengue)

Dengue Symptoms In Hindi: इस डेंगू बुखार के लक्षण हलके होते है लेकिन समय के साथ – साथ ये गंभीर रूप ले लेते है।
  • इसमें मरीज के शरीर की चमडी पीली तथा ठन्‍डी पड जाती है।
  • मरीज के नाक, मुंह और मसूडों से खून बहना।
  • मरीज के प्‍लेटलेट कोशिकाओं की संख्‍या 1,00,000 या इससें कम हो जाना।
  • इसमें मरीज के फेंफडों एवं पेट में पानी इकट्ठा हो जाना।
  • इसमें चमडी में घाव पड जाना।
  • इसमें मरीज को बैचेनी रहना व लगातार कराहना।
  • इसमें मरीज को प्‍यास ज्‍यादा का लगना ।
  • इसमें खून वाली या बिना खून वाली उल्‍टी आना।
  • मरीज को सांस लेने में तकलीफ होना।

Read more 

Water Pollution In Hindi,

Pollution Kya Hai,

Air Pollution In Hindi

Hurun Global Rich List And Their Net Worth.

शॉक सिन्‍ड्रोम (Dengue Shock Syndrome)

Dengue Symptoms In Hindi: ये सबसे खतरनाक रूप है डेंगू का इसमें मरीज की जान भी जा सकती है यदि समय पर शॉक सिन्‍ड्रोम (Dengue Shock Syndrome) न मिल पाई तो। इसके कुछ लक्षण निचे दिए गए है –
  • मरीज के नब्‍ज का कमजोर होना व तेजी से चलना।
  • मरीज के रक्‍तचाप का कम हो जाना व त्‍वचा का ठ्न्‍डा पड जाना।
  • बहुत अधिक बेचैनी महसुस करना।
  • मरीज को पेट में तेज व लगातार दर्द।
डेंगू में केवल लक्षण देखकर डेंगू बुखार है या नहीं ये पता चल पाना मुश्किल हो जाता है, इसलिए मरीज का खून चांच जरूर करवा ले। डेंगू का NS1 टेस्ट शुरुआती पाँच दिनों के अन्दर कराना चाहिए, ताकि मरीज का सटीक अनुमान लग सके।

डेंगू का उपचार (Treatment of dengue In Hindi)

Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi
डेंगू बुखार का कोई सटीक इलाज अभी तक मौजूद नहीं है, क्योकि डेंगू वायरस है जिसका इलाज नहीं है। मरीज को देखभाल से मदद मिल सकती है, लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि बीमारी कितनी गंभीर है।
एसिटामिनोफेन टैबलेट के साथ दर्द निवारकों का प्रयोग डेंगू बुखार के उपचार में किया जा सकता है लेकिन डॉक्टर के सलाह पर। डॉक्टर आपको जायदा से ज्यादा पानी पिने के लिए बोल सकते है ताकि मरीज के शरीर में पानी की कमी न हो।

डेंगू से बचाव (Dengue prevention in Hindi)

Dengue Symptoms In Hindi
Dengue Symptoms In Hindi
डेंगू बुखार का कोई सटीक इलाज अभी तक मौजूद नहीं है, क्योकि डेंगू वायरस है जिसका इलाज नहीं है।
किसी भी बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका रोकथाम है। यदि आप समय पर अपने आपको वायरस से बचाना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके को अपना सकते है और डेंगू से खुदको और अपने परिवार को बचा सकते है।

त्वचा को ढंक कर रखें:Cover the skin

डेंगू से बचने का स्बसे अच्छा तरीका है की आप मच्छर को काटने ही न दे इसके लिए आप  लंबी पैंट और पूरी बाजू की शर्ट पहने। डेंगू के मच्छर अत्यधिक सुबह या शाम को सक्रिय होते हैं, इसलिए  सुबह या शाम में बाहर निकलने से बचने की कोशिश करें। सोने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।

मच्छर रोधी वाली क्रीम: Anti mosquito cream

मच्छरों से बचने का सबसे आसान उपाय है, बाजार में बहुत से एंटी मॉस्क्वीटो क्रीम उपलब्ध है जिसका प्रयोग आप डेंगू से बचने के लिए कर सकते है। Diethyltoluamide (DEET) के कम से कम 10 प्रतिशत कंसंट्रेशन वाला रेपेलेंट प्रभावी रहता है। आप इन क्रीम को रेगुलर इस्तेमाल कर सकते है।

खुद को साफ सुथरा रखें: Keep yourself clean and tidy

किसी भी वायरस  से बचने का सबसे अच्छा उपाय है की आप साफ सुथरा रहें, अच्छे से अपने हाथों को साबुन से  धोएं। वायरस को साबुन से धोया जा सकता है यहाँ तक की कोरोना (कोविद-19) के वायरस से भी बच सकते है।  साबुन आपको कई कई खतरनाक बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं से बचाएगा।

रुके हुए पानी को कीटाणुरहित बनाना: Disinfect the stagnant water

डेंगू का मच्छर साफ और रुके हुए पानी में पनपता है। खुले में रखे पानी के बर्तन या टंकी को हर समय ढककर रखें और एक उचित कीटाणुनाशक का उपयोग करें। घर में दवाई का छिरकाव करें।
आज हमने इस पोस्ट में Symptoms and treatment of dengue, symptoms of dengue fever, what is the name of dengue mosquito, symptoms of dengue, treatment of dengue fever, what is the cause of dengue, when dengue mosquito bites, symptoms of dengue in children, डेंगू के लक्षण और उपचार, डेंगू बुखार के लक्षण, डेंगू मच्छर का नाम क्या है, डेंगू के लक्षण, डेंगू बुखार के उपचार, डेंगू के कारण क्या है, डेंगू मच्छर कब काटता है, बच्चों में डेंगू के लक्षण, डेंगू बुखार क्या है?, डेंगू बुखार के लक्षण, डेंगू बुखार के प्रकार, डेंगू का उपचार के बारे में जाना है। 

आशा करता हु आपको मेरा ये Dengue Symptoms In Hindi डेंगू के लक्षण, कारण और देखभाल और उपचार  पसंद आया होगा

इसे भी पढ़े – 
URISE Portal
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
Shadi Anudan Yojana UP 
NREGA Job Card List

Leave a Comment