digishakti UP Portal: डीजी शक्ति, UP Free Tablet & Smartphone

Spread the love
Table of Contents hide

UP DG Shakti Portal | digishakti Portal Login | digishakti UP Free Tablet Smartphone Registration | UP Digishakti Yojana |
डीजी शक्ति | लॉगिन व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | dgshakti Registration Process
| digishakti.up.gov.in

Digishakti up portal: उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Free Tablet Smartphone योजना को लांच कर दिया है। योगी सरकार ने इस योजना के माध्यम से सभी युवाओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान करने जा रही है।
इस यूपी फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना के प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने digishakti portal 2022 को लॉन्च किया है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से डीजी शक्ति पोर्टल 2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे डीजी शक्ति login व registration, digi shakti portal को लॉन्च करने का उद्देश्य एवं इसके लाभ आदि। यदि आप UP free tablet/smartphone yojana से जुड़ी सभी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारे इस लेख DIGI शक्ति पोर्टल 2022 को ध्यान से पढ़े।

UP digishakti Portal Highlights

योजनाdigishakti Portal
आरंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्ययूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना प्रबंधन
आधिकारिक वेबसाइटdigishakti.up.gov.in
साल2022 में
आवेदन प्रकारऑनलाइन
राज्यउत्तर प्रदेश राज्य

डीजी शक्ति पोर्टल- digishakti UP Yojna

यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना को उतर प्रदेश की सरकार ने लॉन्च किया है। इस योजना में प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन दिए जायेंगे। इस योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए योगी सरकार ने डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च किया है।

इस Digi shakti portal के जरिये छात्रों का पंजीकरण विश्वविद्यालयों द्वारा किया जाएगा। इस पोर्टल पर स्मार्टफोन एवं टेबलेट के वितरण का डाटा रखा जायेगा।

इस योजना के पहले चरण में 2.5 लाख टैबलेट एवं 5 लाख स्मार्टफोन दिए जायेंगे। इसका पहला चरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आरंभ कर दिया जाएगा।

इस योजना में आवेदन करने के लिए नागरिकों को सरकारी दफ़्तरों में दौर भाग करने की कोई जरूरत नहीं होगीं।

डीजीशक्ति यूपी डाटा फीडिंग प्रक्रिया / digishakti UP Portal Data Feeding Process

इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों का डाटा यूनिवर्सिटी के माध्यम से इस पोर्टल पर स्टोर किया जायेगा। यानि की उतर प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा ही Digi Shakti UP पोर्टल पर पर डाटा डाल पायेंगे।
इस लिस्ट के अनुसार ही नमित छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। और बता दें की अब तक 27 लाख छात्रों का डाटा इस Digi Shakti UP Portal पर अपलोड किया जा चूका है। और बांकी छात्रों का डाटा जल्द ही अपलोड कर दिया जायेगा।

छात्रों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए उनके मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर जानकारी भेज दि जाएगी।

दिल्ली रोजगार मेला
BPL List

डीजीशक्ति पोर्टल उद्देश्य / digsihakti Portal Objective

इस योजना का मुख्य उद्देश्य निचे दिया गया है –
  • इस योजना को लाने का उद्देश्य है की यूपी के छात्रों का यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना।
  • डिजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से योजना का प्रबंधन एवं वितरण के डाटा को स्टोर करना।
  • इस योजना में सभी छात्रों का डाटा विश्वविद्यालयों द्वारा फीड किया जायेगा। जिसकी मदद से सभी पात्र छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में नागरिकों को यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • इस योजना में नागरिकों का समय और पैसा बचेगा साथ ही इसके कार्य प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।
  • इस पोर्टल की मदद से भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)

डीजी शक्ति पोर्टल मुख्य तथ्य / DG Shakti Portal Key Facts

  • इस यूपी फ्री टेबलेट स्मार्ट फोन योजना के जरिये योगी सरकार छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट प्रदान करेंगी।
  • इसके अलावा छात्रों के सशक्तिकरण के लिए उनको शैक्षणिक व कैरियर संबंधी जानकारी भी प्रदान करेंगी।
  • इस UP Free Tablet Smartphone Scheme का लाभ लेने के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आईटीआई, उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों और संस्थानों से चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र एवं अन्य छात्र जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुने गए हैं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस UP Free Tablet Smartphone Scheme का लाभ लेने के लिए छात्र को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी नहीं है।
  • इसका लाभ लेने के लिए छात्र का केवल उत्तर प्रदेश के शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत होना जरूरी है।
  • यादि कोई छात्र उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी है लेकिन शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे राज्य में रह रहा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  • digishakti UP Free Tablet Smartphone yojna का लाभ लेने के लिए छात्रों को किसी भी पोर्टल पर पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है।
  • साथ ही छात्रों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।
  • इस पोर्टल पर छात्रों का डाटा विश्वविद्यालयों के माध्यम से स्टोर किया जाएगा।
  • यदि कोई छात्र टेबलेट स्मार्टफोन वितरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो डीजी शक्ति के आधिकारिक पोर्टल या फिर अपने शैक्षणिक संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana

यूपी डीजी शक्ति पोर्टल लाभ तथा विशेषताएं / UP DigiShakti Portal Benefits and Features

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते समय में यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना को लांच किया था। जिसकी सहायता से छात्रों को मुफ्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे।
  • यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के प्रबंधन एवं आवेदन के लिए सरकार द्वारा डिजी शक्ति पोर्टल को लांच किया गया है।
  • इस यूपी डीजी शक्ति पोर्टल पर यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के वितरण का डाटा भी रखा जाएगा।
  • इस योजना का पहला चरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जायेगा।
  • इस योजना के पहले चरण में 2.5 लाख टेबलेट एवं 5 लाख स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को किसी भि सरकारी दफ़्तरो के चक्कर लगाने की आवस्यकता नहीं है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं करना पड़ेगा।
  • क्योंकि इस योजना में पंजीकरण करने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी पर है।
  • इस योजना में विश्वविद्यालय पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड करेगा।
  • इस पोर्टल पर अब तक 27 लाख छात्रों का डाटा अपलोड किया जा चूका है।
  • बांकी बचे छात्रों का डाटा जल्द ही इस पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।
  • इसकी सुचना छात्रों तक पहुंचाने के लिए उनके मोबाइल या ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया जायेगा।
  • योगी सरकार द्वारा जेम पोर्टल पर स्मार्टफोन एवं टैबलेट खरीदने के लिए 4700 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है।
  • उतर प्रदेश की सरकार भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराएगी।

डीजी शक्ति पोर्टल पंजीकरण पात्रता / DigiShakti Portal Registration Eligibility

digishakti Portal पर पंजीकरण करने पात्रता निचे दि गयी गई –
  • इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में पंजीकरण करने के लिए आपका निजी या सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होना जरूरी है।
  • इसके लिए आपके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या इससे कम होना चाहिए।
  • इस योजना की पात्रता के लिए आपका ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना जरूरी है।

डिजी शक्ति पोर्टल महत्वपूर्ण दस्तावेज / digishakti Portal Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट

डिजी शक्ति यूपी पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया / digishakti UP Portal Registration Process

उत्तर प्रदेश की सरकार ने यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना (UP CM Smartphone Yojna) का लाभ छात्रों तक पहुंचाने के लिए डीजी शक्ति पोर्टल लांच किया गया है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों का पंजीकरण किया जा सकता है।
  • इस डीजी शक्ति पोर्टल पर अपना आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले digishakti UP Portal Official Website digishakti.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप इसके होम पेज पर जायेंगे यहाँ आपको पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने digishakti Application Form ओपन होगा।
  • digishakti Form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भर देनी है।
  • अब यहाँ आपको अपनी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सब्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको अपलोड स्टूडेंट डाटा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको छात्र से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

डिजी शक्ति पोर्टल लोगिन प्रक्रिया / Digi Shakti Portal Login Process

यदि आप digishakti Portal में लॉगिन करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको उपयोगकर्ता प्रकार का चुनाव करना होगा निचे दिया गया है
  • अपर मुख्य सचिव – IID
  • यूपीडेस्को
  • विभाग (प्राविधिक शिक्षा विभाग/उच्च शिक्षा विभाग/चिकित्सा शिक्षा विभाग/व्यवसायिक शिक्षा विभाग/अन्य)
  • जिला प्रशासन
  • विश्वविद्यालय/बोर्ड/सोसाइटी/परिषद
  • महाविद्यालय/संस्था/विश्वविद्यालय परिसर/प्रशिक्षण केंद्र/जिला ऑडियोगिक आयुक्त
  • अब आपको अपनी यूजर आई डी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इसके बाद अब आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप इसके डैशबोर्ड पर आ जायेंगे। यहाँ आपको सॉफ्टवेयर संचालन की प्रक्रिया दिखेगी।

डिजी शक्ति पोर्टल आईआईडी लोगिन प्रक्रिया / DigiShakti Portal IID Login Process

यदि आप आई आई डी लॉगइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
  • आई आई डी लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको डीजी शक्ति पोर्टल कि आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको इसके होम पेज पर यूआईडी यूपी लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा।
  • अब यहां आपको यूजरटाइप वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • सिलेक्ट कर लेने के बाद आपको अपने यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • अब अंत में आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।

डिजी शक्ति पोर्टल डेस्क लॉगइन प्रक्रिया / DigiShakti Desk Login Process

यदि आप यूपी डेस्क लॉगइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • यूपी डेस्क लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको इसके होम पेज पर यूपी डेस्क लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको यूजरटाइप को सिलेक्शन करना होगा।
  • अब आपको यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • यह सारी चीजें भर देने के बाद आपको साइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना

डिजी शक्ति पोर्टल विभाग लोगिन प्रक्रिया / Digi Shakti Department login process

विभाग लोगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • विभाग लोगिन करने के लिए सबसे पहले आपको डीजी शक्ति पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर विचार करना होगा।
  • अब आपको इस के होम पेज पर विभाग लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको यूजरटाइप को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इन्हें भरने के बाद अब आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इस तरह से आप इसमें लॉगिन हो जाएंगे।

डिजी शक्ति पोर्टल जिला लोगिन प्रक्रिया / Digi Shakti Portal District Login Process

जिला लोगिन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है कृपया इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • जिला लोगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको जिला लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अब आपको अपने यूजरटाइप को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपको अपनी यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इन्हें भरने के बाद अब आपको साइन इन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

UP Digishakti Portal Yojana FAQs

Q1. यदि यूपी राज्य में बाहरी राज्यों से पढ़ने वाले छात्र पात्र होंगे?
Ans. इस योजना के अंतर्गत vah सभी पात्र हैं जो उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं चाहे वह छात्र कहीं से भी आए हो।

Q2. यूपी डीजीशक्ति योजना किसने शुरू की?
Ans. योगी सरकार ने मुफ्त टेबलेट और स्मार्ट फोन योजना (UP CM Smartphone Yojna) की शुरुआत की थी। जिसके प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डीजीशक्ति योजना की शुरुआत की

Q3. कितने छात्र मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए पात्र हैं?
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब एक करोड़ छात्रों को मोबाइल और टेबलेट बांटने का अनुमान लगाया है।

Q4. स्मार्टफोन और टैबलेट कब वितरित किए जाएंगे?
Ans. इस योजना के पहले चरण में 2.5 लाख टैबलेट एवं 5 लाख स्मार्टफोन दिए जायेंगे। इसका पहला चरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आरंभ कर दिया जाएगा।
Q5. निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया क्या है?
Ans. छात्रों का डाटा यूनिवर्सिटी के माध्यम से इस पोर्टल पर स्टोर किया जायेगा। यानि की उतर प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा ही Digi Shakti UP पोर्टल पर पर डाटा डाल पायेंगे।

तो दोस्तों हमने digishakti UP Portal 2022: डीजी शक्ति, UP Free Tablet & Smartphone Yojana के बारे में पूरी जानकारी दे दी है यदि फिर भी आपको मन में कोई संदेह है तो निचे कमेंट जरूर करें हम आपके प्रश्नो का जवाब देंगे।

साथ ही यदि आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करें और Bell Icon को प्रेस कर लें ताकि आगे जो भी अपडेट होगा आप तक इसका नोटिफिकेशन पहुंच जायेगा। धन्यवाद!

इसे भी पढ़े – 
URISE Portal
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
Shadi Anudan Yojana UP 
NREGA Job Card List

पीएम वाणी योजना

Leave a Comment