Dream11 Kya Hai aur Isse Pasie Kaise Kamaye?

Spread the love

Dream11 kya hai ? Dream11 se paise kaise kamaye 2021? || Dream11 क्या है? Dream11 से पैसे कैसे कमाएं? 

Dream11 Kya Hai aur Isse Pasie Kaise Kamaye?: दोस्तों आप लोगो ने ड्रीम11 के बारे में किसी न किसी माध्यम से जरूर सुना होगा। आज मैं आपको बताने वाला हु की Dream11 Kya Hai aur Isse Pasie Kaise Kamaye? तो चलिए जानते है।

यदि आपने  IPL Cricket Match देखा होगा जिसके बिच-बिच में धोनी का एक ऐड आता होगा जिसमे बोला जाता है अगर आप धोनी बनना चाहते है तो Dream11 team बनाइये।

 इस गेम से लोखो हज़ारों रुपए कमाए जा सकते है , लेकिन लोगो को कन्फूजन होता है की इसे कैसे खेलें या ये है क्या ?

यदि आप क्रिकेट के फैन है और आप क्रिकेट से उपडटेड रहते है तो ये गेम आपके लिए ही बना है और आप यहाँ से बहुत अच्छी खासी रकम जीत सकते है। 

आज मैं आपको A 2 Z पूरी जानकारी देने जा रहा हु की What is Dream11 and how to earn money from it? इसके बाद आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

इन सभी सवालों का जवाब आपको आज इस पोस्ट में मिल जायेगा वो भी आपके अपने हिंदी भाषा में।तो आईये सबसे पहले जानते है। 

 

इसे भी पढ़े – 10 Most Romantic Books

                 10 Horror Story Books

Dream11 क्या है?, Dream11 Fantasy Cricket क्या है? What is Dream11?, What is Dream11 Fantasy Cricket?

दोस्तों Dream11 अब तो बहुत ज्यादा फेमस हो गया है। 2020 के IPL Tittle स्पोंसर भी Dream11 ही कर रहा है  जो UAE मे खेला जायेगा। 

Ipl fantasy league 2020

Dream11 की स्थापना 2012 मे हर्ष जैन और भावित शेठ ने किया था। 

Dream11 एक वेबसाइट या ऐप है जिसमे आप जहां पर जो भी मैच होने वाला होता है उसमे जो भी प्लयेर्स होते है , उन प्ल्यर्स को चूज करके आप अपने खुद की एक टीम बना सकते है। 

रियल मैच में आपने जो प्लेयर्स चूज किये है अगर वो अच्छा परफॉरमेंस करते है तो आपकी वर्चुअल प्लेयर्स  की रैंकिंग बढ़ती है, और यदि रियल मैच में खराब perfomance करते है तो आपके प्लेयर्स की रैंकिंग घटती है। 

अगर अच्छा परफॉर्म करती है तो आपको प्राइज दिया जाता है यही इसकी इनकम होती है। और आप उस अमाउंट को अपने अकॉउंट या वॉलेट मे बड़ी आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। 

 

Youtube channel kaise banaye asani se

 

भारत में Dream11 लीगल है या इलीगल?: Is Dream11 Legal or Illegal in India?

दोस्तों आईये जानते है की India मे ड्रीम11 लीगल है या इल्लीगल? 

दोस्तों 2 तरह के गेम होते है एक जो पूरी तरह से लक पे डिपेंड करते है ऐसे गेम सट्टे और जुए बाज़ी मे आते है जो की India मे पूरी तरह से illegal होते है।

और दूसरा वो जिसमे लक के अलावा आपके अपने स्किल्स भी होते है इस तरह के गेम India मे लीगल होते है और Dream 11 मे भी लक के साथ साथ आपके स्किल्स होते है आप अपने माइंड से एक टीम बनाते है हर एक प्लेयर्स को अपने अकॉर्डिंग चूज करके। 

India मे 3 स्टेट्स है जहाँ Dream11 lillegal है। Asaam Udisa और Telangana ऐसे है जहाँ पर ड्रीम 11 ban है। यदि आप किसी और State से है तो वहा Legal है। 

 

Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?

Sonu Sood Biography

Hurun India Rich List 2021.

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है

ड्रीम11 पर रजिस्टर कैसे करे?: How to Register on Dream11?

Dream 11 पर रजिस्टर करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए या फिर आप इनकी वेबसाइट पर भी रजिस्टर कर सकते है। 

Dream11 पर  Register करना बहुत आसान है। आपको अपना मोबाइल नंबर और gmail Id देना है और बहुत ही आसानी से रजिस्टर हो जायगा। 

 

इसे पढ़ने के लिए क्लीक करें Best 5 Business Books

ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए?: How to earn money from Dream11?

आपको मैं Step by Step बताता हु की किस तरह आप पूरी प्रक्रिया को कर सकते है। 

Step 1. Dream11 App Download 

आपको सबसे पहले Dream11 ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा, लेकिन आपको ये Playstore में नहीं मिलेगा। 

यदि आप iphone यूज़ करते है तो esily आप इसे Appstore से डाउनलोड कर सकते है। और अगर आप android यूज़ करते है तो इसके लिए आपको Dream11 के वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड करना पड़ेगा। आपकी आसानी के लिए मैं इस ऐप का लिंक दे देता हु आप क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये। 

               

दोस्तों आप Download बटन पर क्लिक करके इस ऐप को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें दो Options दिखाई देता है, Login करने का और Register करने का।आपको रेफेरल कोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step 2. REFERRAL PROMO CODE

अगर आप इसमें डायरेक्ट रजिस्टर करेंगे तब आपको पैसा लोड करना पड़ेगा अपने अकॉउंट से या वॉलेट से इस गेम को खेलने के लिए। 

लेकिन अगर आप Referal Code का यूज़ करते है तो आपको 100rs मिलेंगे गेम खेलने के लिए। 

आप यदि मेरा SAIFIIN2DE रेफेरल कोड यूज़ करते है तो आपको 100 मिलगा गेम खेलने के लिए

 

इसे भी पढ़े : Best Holi Shayari Hindi Collection 2021

 

Step 3. ENTER MOBILE NUMBER AND  GMAIL ID AND PROMO CODE

 

  • सबसे पहले आपको promo code मे SAIFIIN2DE code Enter करना है ताकि आपको 100 रूपए मिल जाये। 
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना है,
  •  Gmail Id और पासवर्ड डालना है और Register पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा, और automaticaly आप register हो जाएंगे। 

Dream11 गेम को खेलने के लिए  Dream11 Account  को  Login करना होगा, अब आपको 2 दिनो के Match आपकी Home Screen पर दिखाई देगा।

इन सभी मैच में से उस Match को Select कीजिए जिनके Players की आपको बहुत अच्छी समझ हो। एक एक करके आपको ग्रुप में से सेलेक्ट करना होगा। जैसे की निचे आपको बताया जा रहा है। 

  • Wicket Keeper –  दोस्तों आपको सबसे पहले नंबर पर एक Wicket Keeper को चुनना होगा। आपके सामने दोनों ही टीमों के विकेट कीपर show करेगा दोनों में से किसी को भी आप सेलेक्ट कर सकते है। 

  • Batsman – विकेट कीपर के बाद आपको अपनी टीम के लिए काम से काम 3 और जयादा से जायदा 5 Batsman को सेलेक्ट करना पड़ेगा। 

  • All Rounder –   बैट्समैन के बाद आपको 1 प्लेयर या फिर 3 प्लयेर को  चुन सकते है। 

  • Bowler – बॉलर में आप 3 या फिर 5 प्लेयर को सेलेक्ट कर सकते है दोनों ही टीमों में से। 
 

यदि आपने बिलकुल सही टीम बना ली होगी तो आपको Next बटन का ऑप्शन नज़र आएगा। आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है। 

अब दोस्तों इस प्रक्रिया का सबसे आखरी काम करना है और वो है अपनी टीम के लिए Captain Or Voice Captain को चुनना है। बस यही काम आपको बहुत ही सावधानी से करनी होगी क्योकि पूरा मैच आपके Captain Or Voice Captain पर डिपेंड करता है। 

आपको कप्तान का 2 गुना पॉइंट मिलता है वॉयस कप्तान का डेढ़ गुना पॉइंट्स मिलता है।
तो दोस्तों ये पॉइंट्स थे आपको Dream 11 में खेलने का, अब मैं आपको बताऊंगा की इसमें पॉइंट्स सिस्टम क्या है ?

Dream11 में पॉइंट्स क्या होता  है और कैसे मिलता है ?

  1. जिसे आप Captain चुनते है उनके पॉइंट 2 गुना हो जाता है मतलब की 2 से मल्टीप्लय हो जाते है। 
  2. जिसे आपVoice captain सेलेक्ट करते करते तो उसके पॉइंट डेढ़ गुना यानि 1.5 से multiply हो जाते है।
  3. जब Batsman 1 रन बनता है तो उसे 0.5 पॉइंट्स मिलते है। 
  4. जब आपका Bowler एक wicket लेगा तो उसे 10 पॉइंट मिलेगा। 
  5. यदि कोई प्लेयर catch आउट करता है तो उसे 4 Point मिलता है। 
  6. प्लयेर को 1 चौका मारने का 0.5 पॉइंट मिलते है। 
  7. प्लयेर को 1 छक्का मारने का 0.5 पॉइंट मिलते है। 
  8. यदि दो खिलाडी किसी प्लेयर को रन आउट करेंगे तो 4 पॉइंट मिलेगा 

इसी प्रकार और भी पॉइंट्स है लेकिन आप धीरे धीरे समझ जायेंगे। अब सबसे जरूरी बात जिसके लिए आप सब इस गेम को खेलना चाहते है।

 

Read also:

Best Microwave Oven In India.

Best Gas Stove Below 3000 In India 

 

Dream 11 fantasy क्रिकेट गेम जितने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स हिंदी में 

Dream11 Kya Hai aur Isse Pasie Kaise Kamaye?
Dream11 Kya Hai aur Isse Pasie Kaise Kamaye?

 

1. दोस्तों Dream 11 जितने का सबसे पहला टिप है हर प्लयेर को चुनने से पहले उनका पिछले परफॉर्मन्स को चेक कर ले। 


2. आप जिस टीम को चुन रहे है उससे पहले आप उस मैच से रिलेटेड हर update पर नज़र रखनी होगी कही आप ऐसे प्लयेर को न सेलेक्ट कर ले जो उस मैच में खेल ही न रहा हो। 


3. दोस्तों सबसे जरूरी टिप्स है आप अपना Captain और Voice Captain चुनने से पहले अच्छी तरह से जांच कर ले। क्योकि Captain और Voice Captain ही आपको Winner बनाते है। 

4 . अगर आप एक से जायदा टीम से खेलना चाहते है तो दो अलग अलग मोबाइल का यूज़ करे और अलग टीम सेलेक्ट करें। 

 

भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स .

Dream11 से Payment कैसे मिलता है?: How to get payment from Dream11?

दोस्तों Dream11 से पेमेंट लेना बहुत ही आसान है। यदि आपने गेम खेल कर कुछ अमाउंट जीत लिया है तो अब आपके पास bank acoount और pan card होना जरूरी है बस आप अपना अमाउंट transfer कर सकते है। आपको पेमेंट कैसे लेना है स्टेप बाये स्टेप आपको बताने जा रहा हु ;-

  • आपको सबसे पहले आपकी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद  आपको My Balance के option पर क्लिक करना होगा 
  • Winning सेक्शन में आपको Verify Now को क्लिक करना होगा 
  • उसमे आपको अपना Bank Account और Pan Card की डिटेल्स फिल करनी पड़ेगी। 

आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई करना होगा  वैसे तो आपका मोबाइल नंबर और gmail रजिस्ट्रेशन के दौरान ही वेरीफाई हो गया था। यदि मांग ले तो आप वेरीफाई कर लीजियेगा। 

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने  Dream11 है क्या ?  Dream11 से पैसे कैसे कमाए ?  Dream11 में रजिस्टर कैसे करते है ?. Dream11में Login कैसे करते है? Dream11 इंडिया में लीगल है या इलीगल? Dream11 में 100 रूपए का एक्स्ट्रा बोनस कैसे मिलेगा ? Dream11 में पॉइंट क्या होता है और कैसे मिलता है? इन सभी सवालो के जवाब को क्लियर किया है। 

 

इस पोस्ट में जाना की What is Dream11?, How to Register?, How to Play? Dream11 hai Kya ?  Dream11 se paise kaise kamaya jaata hai ?   Dream11 me register kaise karte hai? Dream11 India me legal hai ya Illigal ? Dream11 me 100 Rupey ka extra bonus kaise milega?, Dream11 me points kya hota hai?

मुझे आशा है की अब आपको ये ब्लॉग पढ़ने के बाद Dream11 की सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि और  कोई डॉउट आपके मन में है या कोई सवाल पूछना चाहते है तो Comment में पूछ सकते है।
दोस्तों ये पहला गेम है जिसे आप खेल सकते है बिना किसी डॉउट के, इसमें पैसा मिलता है। 

 

इसे भी पढ़े – 

Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?

Sonu Sood Biography

Hurun India Rich List 2021.

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है.

Top 12 Network Marketing Books in Hindi.

भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.

दुनिया के सबसे अमीर उद्यमी.

Leave a Comment