पीएम मोदी लांच e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म 2022, क्या है, लाभ, कैसे उपयोग करें, पेमेंट मोबाइल एप्प, डाउनलोड, बैंक्स, वाउचर | e-RUPI Digital Platform in Hindi, Benefit, Uses, Mobile Application, Download, Bank List, Voucher
e-RUPI Digital Payment 2022: जब से भारत में मोदी जी की सरकार आयी है तब से भारत डिजिटलPayment और तेजी से बढ़ रहा है। मोदी सरकार ने भारत को Digital India बनाने के लिए कई योजनाएं लायी है। इस डिजिटल क्रांति में एक और नया प्लेटफार्म जोड़ने की तैयारी कर दी गई है जिसकी घोषणा मोदी जी ने 2 अगस्त 2021 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है। e-RUPI Digital Payment Platform है जो भारत के वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये पेमेंट के लेनदेन को आसान बनाएगा।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग पर, आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से e-RUPI Digital Platform 2022 के बारे में बिस्तार से बताने वाला हु। जैसे e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म 2022, क्या है, लाभ, कैसे उपयोग करें, पेमेंट मोबाइल एप्प, डाउनलोड, बैंक्स, वाउचर आदि। तो इस ब्लॉग को ध्यान से और पड़ा पढियेगा। तो चलिए शुरू करते है।
e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म 2022
e-RUPI लांच डिटेल
नाम | ई-आरयूपीआई डिजिटल प्लेटफॉर्म |
लांच तारीख | अगस्त 2021 |
लांच किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
लांच का माध्यम | वीडियो कांफ्रेस्सिंग |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
लाभ | भुगतान का नया प्लेटफॉर्म |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.npci.org.in/ |
e-RUPI क्या है – What is e-RUPI

E-rupi डिजिटल प्लेटफॉर्म भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी कि 2 अगस्त 4:30 बजे E-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ होगा जिसके कई लाभ होंगे। e-RUPI Digital Platform एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जसिके माध्यम से कैशलेस और संपर्क रहित डिजिटल पेमेंट की जा सकती है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म में सभी बैंकों के माध्यम से ई-रूपी वाउचर जारी किए जाएंगे। ये ऐसा वाउचर होगा जो पूरी तरह से क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग पर आधारित होगा जिसका उपयोग उपभोक्ता अपने मोबाइल के जरिए कर सकेगा। इस e-RUPI Digital Platform से यदि आपने किसी को जिस काम के लिए पैसा दिया है वह पैसा उसी काम में खर्च किया जा सकेगा। और भ्रस्टाचार पर लगाम लगेगी।
Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
e-RUPI का उपयोग – Use of e-RUPI
इस e-RUPI Digital Platform के कुछ मुख्य उपयोग है जो निचे दिए गए है –
- मोदी सरकार गरीबों और किसानो को अपने योजनाओ के माध्यम से फायदे पहुंचते रहते है और उनके खाते में सहायता राशि ट्रांसफर करती है जैसा पिछले लॉक डाउन के समय पर हुआ था।
- इस प्रक्रिया में बैंक के कर्मचारियों का काफ़ी दखल होता है और लोगों को परेशानी होती है। इसलिए मोदी सर्कार ने ई-रुपी की शुरुआत की है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में यह कहा कि यह भुगतान प्रणाली “सुनिश्चित करती है कि लाभ बिना किसी परेशानी के बेनेफिशियरीज़ (लाभार्थी) तक पहुंचे.”
- ये केवल सरकार के लिए नहीं है बल्कि इसके इस्तेमाल प्राइवेट कम्पनियाँ भी अपने कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े –
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना.
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन.
e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म उद्देश्य – e-RUPI Digital Platform Objectives
e-RUPI Digital Platform को देश में लाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य कैशलेस और संपर्क रहित भुगतान प्रणाली को विकसित करना है। इस e-RUPI Digital Platform के माध्यम से व्यक्ति आसानी से भुगतान की प्रक्रिया कर सकता है। यह पेमेंट प्लेटफॉर्म आपके पेमेंट के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है क्योकि इसमें QR-CODE और SMS STTRING का उपयोग होता है। इस प्लेटफॉर्म के आने के बाद अब आम लोगों को पेमेंट के लिए किसी कार्ड या डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन या इंटरनेट बैंकिंग की भी जरूरत नहीं होगी।
UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao
e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म में शामिल बैंक – Banks included in e-RUPI digital platform
अभी इस लिस्ट में देश की कुल 8 बैंक शामिल है –
बैंकों का नाम | ऐप |
State Bank Of India (भारतीय स्टेट बैंक) | YONO एसबीआई मर्चेंट |
Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक) | पीएनबी मर्चेंट पे |
IndusInd Bank (इंडसइंड बैंक) | नहीं |
ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक | भारत पे और पाइनलैब्स |
HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक) | एचडीएफसी बिजनेस ऐप |
Canara Bank (केनरा बैंक) | नहीं |
Bank Of Baroda (बैंक ऑफ बड़ौदा) | भीम बड़ौदा मर्चेंट पे |
Axis Bank (ऐक्सिस बैंक) | भारत पे |
e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म विशेषताएं – e-RUPI Digital Platform Features
आने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म के कुछ मुख्य लाभ प्रधानमंत्री जी द्वारा ट्विटर के अकाउंट के जरिए बताए गए हैं हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं:-
- e-RUPI Digital Payment प्लेटफॉर्म एक नया कैशलेस प्लेटफॉर्म बनने वाला है।
- e-RUPI Digital Platform सेवा प्रदान करने वाले और सेवा लेने वाले दोनों ही लोगों को पूरी तरह से डिजिटल करेगी।
- इस प्लेटफॉर्म में यूजर की पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी। इस प्लेटफॉर्म पर सभी सेवाओं को गुप्त रखेगी।
- इस e-RUPI Platform को क्यूआर कोड या एसएमएस आधारित ई वाउचर के रूप में तैयार किया गया है जो कि मोबाइल के जरिए लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।
- इस ई-रुपी प्लेटफॉर्म की मदद से व्यक्ति कार्ड, या डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन तथा इंटरनेट बैंकिंग के बिना ही वाउचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- यह ई-रुपी प्लेटफॉर्म पेमेंट के भुगतान के लिए सबसे आसान तरीका होगा।
- इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को इस तरह दे बनाया गया है की इसे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के अलावा इसका इस्तेमाल कोई और नहीं कर पाएगा।
- इस e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म को सरकार अपनी सरकारी योजनाओ जैसे आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना, मातृत्व और बाल कल्याण योजना तथा टीवी उन्मूलन कार्यक्रम और दवा और स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं में सीधे नागरिकों को इसका लाभ पहुंचा सकेगी।
- इस डिजिटल मंच का इस्तेमाल प्राइवेट सेक्टर की कम्पनियाँ भी कर सकेगी अपने कर्मचारियों के लिए।
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana
e-RUPI के लाभ – Benefits of e-RUPI
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के कुछ मुख्य लाभ है जो निचे दिए गए है –
e-RUPI उपभोक्ताओं के लिए लाभ
e-RUPI Digital Platform में भुगतान की प्रक्रिया दो चरण में पूरी होगी। Digital Platform के जरिये पेमेंट करने के लिए किसी भी डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन तथा बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी। इस प्लेटफार्म में प्राइवेसी सुरक्षा पर बहुत जयदा ध्यान दिया गया है इलसिए यूजर को किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत विवरण को शेयर करने की जरूरत नहीं है।
e-RUPI का अस्पतालों के लिए लाभ
इसमें कुछ प्रीपेड वाउचर भी तैयार किए गए हैं जिसकी भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है। e-RUPI Digital वाउचर का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है जिसके चलते अस्पतालों में कैश को संभालने की जरूरत नहीं होगी। इस वाउचर में QR-CODE की मदद से भुगतान प्रक्रिया को पूरी तरह से आसान और सुरक्षित बनाया गया है।
e-RUPI का कॉर्पोरेट के लिए लाभ
इस e-RUPI Digital Platform के माध्यम से कॉर्पोरेट अपने कर्मचारियों को कुछ लाभ दे सकता है। मान लिजिए कोई कर्मचारी है और कंपनी उसे कुछ लाभ देना चाहती है और उसे खाने के लिए किसी होटल में भेजती है और उसे एक वाउचर देती है। अब उस वाउचर का इस्तेमाल वह व्यक्ति केवल खाने के लिए ही कर सकता है।
Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana
Atal Pension Yojana (APY)
e-RUPI मोबाइल ऐप डाउनलोड – e-RUPI mobile app download
यदि आप डिजिटल प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप e-RUPI Mobile Application को डाउनलोड कर सकते है।
- E-rupi App को आप अपने Android phone या Apple फ़ोन में Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
- Google Play Store के सर्च बॉक्स में आपको e-rupi digital payment टाइप करना होगा।
- इसके बाद अब आपके सामने एप्लीकेशन की एक सूची आ जाएगी जिसमें से सबसे ऊपर वाले एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अब आप इस ए आर यू पी आई डिजिटल भुगतान मोबाइल एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लें।
e-RUPI ऑफिशल वेबसाइट – e-RUPI Official Website
सरकार ने इस e-RUPI Digital Platform को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसके एप्लीकेशन और एक ऑफिशियल वेबसाइट भी जारी की है। ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके। यदि आप भी इस योजना की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप इस www.npci.org.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
NPCI फुल फॉर्म क्या है ? – What is NPCI Full Form?
NPCI का पूरा नाम “National Payment Corporation of India” है।
NPCI का पूरा नाम हिंदी में “भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम” ही।
Vidhwa Pension Yojana
eLabharthi Portal Bihar
NPCI द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाएं – Other Services Provided by NPCI
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली को संचालित करती है। NPCI द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण सेवाएं हैं जो इस प्रकार हैं: –
एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस – Unified payment interface (UPI)
इसमें एक व्यक्ति के कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में मर्ज किया जा सकता है।
रुपया और भुगतान (RuPay)
यह एक घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क है जो पूरे देश में एटीएम, पीओएस उपकरणों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर इसे स्वीकार किया जाता है।
भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) – Bharat Interface For Money (BHIM)
BHIM ऐप के माध्यम आप आसान और तेज भुगतान और लेनदेन कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से केवल अपने रजिस्टर मोबाइल नुबेर से आप कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (एनएसीएच) – National Automated Clearing House (NACH)
इस NACH का प्रयोग उच्च मात्रा वाले इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के लिए किया जाता है। इस National Automated Clearing House (NACH) प्लेटफॉर्म का उपयोग बैंकों, वित्तीय संस्थानों, कॉर्पोरेट और सरकार द्वारा किया जाता है
तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) – Immediate Payment Service (IMPS)
इस Immediate Payment Service (IMPS) के माध्यम से 24×7 इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर मोबाइल, इंटरनेट, एटीएम, एसएमएस इत्यादि। इसके माध्यम से आप फ़ास्ट मनी ट्रांसफर कर सकते है जो पुरे देश के बैंक में वैध है। IMPS एक सुरक्षित तरीका है पैसे ट्रांसफर करने का।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) – National Electronic Toll Collection (NETC)
इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग आवश्यकता को पूरा करने के लिए, NPCI ने एक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह विकसित किया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से राष्ट्रव्यापी टोल भुगतान किया जा सकता है।
भीम आधार – BHIM Aadhaar
इस BHIM Aadhaar के जरिये व्यापारी अपने ग्राहकों से डिजिटल भुगतान ले सकता है। यह व्यपार के क्षेत्र में काफी अच्छा है।
आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) – Adhaar Enabled Payment System(AePS)
Adhaar Enabled Payment System(AePS) एक ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय समावेशन लेनदेन है जो POS पर आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके बैंक के कर्मचारी द्वारा किया जाता है। इसके द्वारा आप इसमें 6 तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें भुगतान के लिए केवल बैंक का नाम, आधार संख्या और फिंगरप्रिंट की अवस्यक्ता होती है।
राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) – National Financial Switch(NFS)
यह National Financial Switch(NFS) एक नेटवर्क है जिसमें 37 सदस्य हैं और यह 50,000 एटीएम को जोड़ता है।
चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) – Cheque Truncation System(CTS)
Cheque Truncation System(CTS) चैक को फिजिकली क्लियर करने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक रूप से चेक को क्लियर करने की एक प्रक्रिया है।
Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)
e-RUPI वाउचर को रीडीम करने का तरीका – How to Redeem e-RUPI Voucher
e-RUPI वाउचर को रिडीम की प्रक्रिया निचे दी गयी है –
- e-RUPI Voucher को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके सर्विस प्रोवाइडर आउटलेट पर e-RUPI क्यूआर कोड या एसएमएस दिखाना होगा
- उस आउटलेट पर विक्रेता इस क्यूआर कोड या एसएमएस को स्कैन करेगा।
- इसके बाद आपको एक OTP आपके फ़ोन पर आएगा।
- इस OTP को आप उस सर्विस प्रोवाइडर को देना होगा।
- इसके बाद वह सर्विस प्रोवाइडर उस OTP को बॉक्स में भरेगा।
- इसके बाद र्विस प्रोवाइडर प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करेगा।
- क्लिक करने के बाद वह भुगतान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।