Google se paise kaise kamaye | How to Make Money From Google AdSense in 2023| Google Se Paisa Kaise Kamayen | How to Earn Money Online | Earn Money from Google | Blog se paisa kaise kamaye
How to earn money from google in hindi दोस्तों आज गूगल का नाम बच्चा बच्चा जनता है। गूगल केवल सर्च इंजन नहीं है बल्कि इनके सैकड़ों आनलाइन प्रोडक्ट्स है जिनके माध्यम से ये पूरी दुनिया के काम करने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है।
गूगल अब केवल कम्प्यूटर तक सिमित नहीं रहा है क्योकि इन्होने अपने एंड्राइड ओएस की मदद से मोबाइल की दुनिया पर भी राज करना शुरू कर दिया है।
गूगल आज आफिस के डेस्कटॉप से लेकर आपके शर्ट के जेब में रखे मोबाइल तक सब जगह इन्होने अपनी पहुंच बना ली है। इसके अलावा गूगल ने दुनिया में बिज़नेस के तरीके को ही बदल कर रख दिया है। अब आप घर बैठे अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और ढेर सारा पैसा कमा सकते है।
गूगल ने ऑनलाइन पैसा कमाने का ढेरो अवसरों का रास्ता खोल दिया है, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के जी है! आपने सही सुना। आज पूरी दुनिया में लाखों लोग गूगल की मदद से घर बैठे पैसा कमा रहे हैं। आप चाहे स्टूडेंट हो या हाउस वाइफ या फिर अपने क्षेत्र के जाने माने प्रोफेशनल्स हो आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और आज मैं आपको गूगल से पैसे कमाने का तरीका बताने वाला हु। यदि आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है या कोई ऐसा प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे है जहा से आप बहुत अच्छी इनकम लेना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढियेगा। तो चलिए शुरू करते है How to Earn Money from Google in hindi
गूगल की मदद से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from google in hindi)
google se paise kaise kamaye:गूगल सर्च इंजन का मूल कार्य है कंटेंट को अपने यूजर तक पहुंचाना। यदि आप भी किसी प्रकार का कोई रचनात्मक काम करते हैं, तो गूगल आपको इसके एवज में पैसा दे सकता है। आये थोड़ा और आसान भाषा में समझते है! मान लीजिये यदि आप अच्छा लिखते हैं तो गूगल आपके लेख के साथ पाठक को अपना विज्ञापन दिखाकर विज्ञापन की कमाई का बड़ा हिस्सा आपको दे सकता है। जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है और आगे हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों को बताने वाले है।
गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाये? / How to earn money from Google AdSense
आप गूगल से विज्ञापन के जरिये पैसे कमा सकते है, और गूगल से पैसे कमाने का एकमात्र जरिया है गूगल एडसेंस। किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उसका एडवेर्टीस्मेंट करना बहुत जरूरी है जिसके लिए किसी भी कंपनी के बजट का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन पर खर्च होता है। ताकि वह खुद को कस्टमर तक पंहुचा सके उसकी नजर में आ सके और अपनी सेल बढ़ा सके।
लेकिन ऑफलाइन विज्ञापन करने में कंपनी को बहुत जयदा महंगा पड़ता है , इसलिए अब ज़्यदातर कंपनी चाहे वो छोटी हो या बड़ी सभी अपना विज्ञापन ऑनलाइन करते है। कम बजट में ज्यादा लोगों तक यानि जो जरूरी कस्टमर है उन तक पहुंच पाते है।
Google AdSense पर आपको खाता खोलना होता है और गूगल आपको अपने विज्ञापन के लिंक का कोड देगा। जिसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगा कर पैसे कमा सकते है। जैसे- ब्लॉग, यूट्यूब आदि।
कैसे शुरू करें अपना ऑनलाइन बिजनेस 2023 में? (How to start online business at home)
how to earn money from google without investment यदि आप पैसे कमाने के लिए एडसेंस का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको एडसेंस अकाउंट बनाने से पहले आपके पास आपका कंटेट यूजर तक पहुंचाने के लिए अपना ब्लाॅग, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल होना जरूरी है।
यदि आप अभी इस छेत्र में नए है तो हमारी सलाह है आप ब्लाॅगर ब्लाॅग से अपनी शुरूआत करें। ताकि आप ब्लॉग्गिंग सिख सके उसके बाद जब आप पैसे कमाने लग जाये तो वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो जाए। इसके लिए आप वर्डप्रेस होस्टिंग सर्च कर सकते है।
ब्लाॅग के माध्यम से कमाई (How to earn money through blogs)
यदि आपको लिखना पसंद है और आप के पास कुछ ऐसी नॉलेज या इनफार्मेशन है जो इस प्रकार से दे पाते है जिसे लोग पढ़ना पसंद करते है तो आप ब्लॉगर जो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है पर ब्लॉग बना कर अपने कंटेंट को शेयर कर सकते है।
ब्लॉगर को ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हे तकनिकी जानकारी बहुत कम है लेकिन वे इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी रचनाएं पहुंचाना चाहते है। ब्लॉगर पर काम करना बहुत ही आसान है इसका इंटरफ़ेस बहुत इजी है।
ब्लाॅगर पर अकाउंट कैसे बनाए? (How to create account in blogger)
ब्लाॅगर पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना जरूरी है। यदि नहीं है तो आप बना लें, जीमेल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है।
यदि आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आपको बस www.blogger.com पर जाकर अपने जीमेल के लाॅगिन और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना ब्लाॅगर अकाउंट बना सकते है।
और यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो भी आप Blogger के होम पेज पर Sign Up कर सकते है, और ब्लॉगर पर अपना Account बना सकते है।
निचे blogger पर blog बनाने का पूरा तरीका दिया गया है –
- ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपके www.blogger.com पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको Create a New Blog का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना Gmail account और password डाल कर लॉगिन हो जाना है।
- इसके बाद Create a blog का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है, और blog का नाम डाल देना है।
- ब्लॉग का नाम डाल देने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपने ब्लॉग का Url address देना है।
- जब आप अपना यूआरएल अड्रेस देंगे तो उसके निचे “This url address is available” लिखा होगा तो इसका मतलव ये url उपलब्ध है।
इस तरह से आप Blogger में अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है। और जब आप ब्लॉग्गिंग सिख लेंगे उसके बाद आप इसमें एक डोमेन खरीद कर लगा लें। उसके बाद आपका ब्लॉग तैयार है पैसे कमाने के लिए। जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर कुछ पढ़ने आएगा और इन विज्ञापनों पर क्लिक करेगा तो गूगल आपको हरेक क्लिक पर कुछ पैसे देगा।
Check also: 100+ AdSense High CPC Keywords In India
यूट्युब चैनल के माध्यम से कैसे कमायें (How to earn money through youtube)
ब्लॉग की तरह ही यूट्युब भी गूगल से पैसा कमाने का बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। यदि आपको विडोज़ बनाना पसंद है या फिर आप लोगों को कुछ सीखा सकते है या फिर उनका मनोरंजन कर सकते है तो आप भी यूट्यूब के जरिये गूगल से पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको यूट्यूब पर माॅनेटाइज योर विडियो आप्शन को इनेबल करना होता है और गूगल एडसेंस अकाउंट से इसे जोड़ना होता है। मोनेटाइज के लिए आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 व्यूज को पूरा करना होता है जिसके बाद आपका मॉनेटिज़शन इनेबल हो जाता है।
एडसेंस अकाउंट कैसे बनाए? (How to create account in google adsense)
ऊपर जितने भी आपको तरीके बताये गए है इन सभी को करने के बाद अब बारी आती है गूगल से पैसे कमाने की यानि How to Earn Money from Google in hindi | गूगल से पैसा कैसे कमाएं इसके लिए आपको एडसेंस में आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा। और ये बहुत ही आसान है निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –
- Google AdSense में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट adsense.com पर विजिट करना होगा।
- अब आपको यहाँ पर अपने वेबसाइट जिस पर आप गूगल एड दिखाना चाहते हैं, उसका डिटेल भर देना है और अपने जीमेल अकाउंट के माध्यम से साइनअप प्रोसेस को पूरा करना है।
- इसके बाद अब बारी आती है अपना Address यानि घर का पता देने की तो यहाँ पर आपको पूरी सावधानी बरतनी है, क्योकि आपको इसी पते पर गूगल एडसेंस काउंट एक्टीवेट करने का कोड कुरियर करता है।
- जैसे ही आप साइनअप प्रोसेस के पूरा कर लेंगे गूगल आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से अकाउंट अप्रूव होने की जानकारी देता है।
- जो पता आपने दिया था उसी पते पर आपको एक लिफाफा मिलता है, जिसमे कोड मौजूद होता है इस कोड को अपने अकाउंट में सबमिट करना होता है।
- दोस्तों ये कोड आपको गूगल तभी भेजेगा जब आपके google Adsense में कम से कम 10$ की राशि जमा होगी। मतलब जब आप 10$ की कमाई कर लेंगे।
Bhai Aap Ke Articals Bahut Hi Ache or Knowladge Able Hote Maine Aap KO Dekh Kar Hi Blogging Start Mai Aap Ke Sare Articals Ko read Karta Hu Kynki Ye kafi Jayada Infermative Hai, Meri Website Ka Name Hai TECH GESU Agar Aap Cahe To Mujhe Ek Backlink De Sak te hai ismme Meri Website KI Todi Groth Ho Jye GI, App KA Bahut-Bahut Thanks Yu Hi Aap Aage Bhadh Te raho.
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है – GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट –
Change History in Google Ads Course Hindi Part – 50 || चेंज हिस्ट्री
This Website provide Google Services & product related information. GoogleAdsHindi.com मे गूगल की सभी सर्विसेस और प्रॉडक्ट की जानकारी हिन्दी मे दी गई है। जैसे – Google ads, YouTube, Gmail, Google Trends, Google adsense, admob, android, Google Search, Google search console etc. अगर आपको गूगल के बारे मे पढ़ना है। तो आप हमारी इस वैबसाइट मे जरूर जाए। website Link GoogleAdsHindi.com New Post – Google AdSense Detail गूगल एडसेंस की जानकारी हिन्दी में