Table of Contents
hide
बिहार ई-लाभार्थी पोर्टल | E-लाभार्थी पोर्टल बिहार | Bihar e-Labharthi Pension Status | e Labharthi Bihar Pension Payment Status | What is E Labharthi Portal in Hindi | Features of e-labharthi Portal Bihar | eLabharthi Bihar 2021
eLabharthi 2021 बिहार सरकार द्वारा पेंशन योजना के लिए इस पोर्टल की शुरुआत कि है। इस e labharthi pension portal पर बिहार में चल रही सभी प्रकार की योजना के भुगतान की स्तिथि राज्य के लाभार्थी इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है।
इस ई-लाभार्थी पोर्टल (E-Labharthi Portal Bihar) की सहायता से विभिन्न पेशंन योजनओ के तहत लाभार्थी के पेशंन व पेशंन भुगतान की स्थिति, योजनाओं में लाभार्थीयो की सूची, जीवन प्रमाण-पत्र की स्थिति, लाभार्थी द्वारा दर्ज की गयी समस्या की स्थिति आदि इन सबका ऑनलाइन पता कर सकेगें।
आज मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से eLabharthi Portal Bihar के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हु। इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढियेगा।
Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Jan Dhan Yojana (PMJDY)
e-labharthi ऑनलाइन पोर्टल Key Points
पोर्टल | ई-लाभार्थी |
राज्य | बिहार |
आरंभ किसके द्वारा किया गया | बिहार सरकार |
इसका उद्देश | पेशंन भुगतान की स्थिति ऑनलाइन प्रदान करना |
इसके लाभार्थि | पेंशन योजना वाले लाभार्थी |
elabharthi website | elabharthi.bih.nic.in |
E-Labharthi Portal Bihar – ई-लाभार्थी पोर्टल बिहार
बिहार सर्कार ने बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाए प्रदान करने के उददेश्य से इस ई-लाभार्थी पोर्टल (https://elabharthi.bih.nic.in/) को NIC की सहायता से शुरू किया है।
पहले आपको अलग अलग योजनाओ की स्टेटस चेक करने के लिए अलग अलग वेबसाइट पर जाना पड़ता था जिस कारण लोगो को बहुत सी परशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए बिहार सर्कार ने eLabharthi Portal की शुरुआत की है ताकि एक ही स्थान पर सभी योजनाओं की जानकारी मिल सके।
आप इस e-Labharthi Portal पर आप केवल अपनी Beneficiary Id, Account No एवं Aadhaar Number की मदद से सभी पेशंन योजनाओ से जुडी जानकारियां पता कर सकते है।
ई लाभार्थि ऑनलाइन पोर्टल के लाभ / फायदे – Benefits / Advantages of e Beneficiary Online Portal
elabarti Bihar ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगों को किस तरह से लाभ होंगे निचे विस्तार से बताया गया है।
- eLabharthi Portal के माध्यम से अब आप पेंशन से जुड़े सभी कार्य जैसे पेंशन में आवेदन की स्थिति, भुगतान की स्थिति, पेशंन योजना पेमेंट स्टेटस व सूची जैसे कार्य अब आप मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे कर सकते है।
- इस ई लाभार्थी पोर्टल पर पेंशन से सम्बंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध है।
- इस eLabharthi Portal Bihar के माध्यम से Pension payment beneficiary status भी बहुत ही आसानी से देख सकते है।
- बिहार सरकार ने elabharthi mobile app भी लांच किया है जिसकी सहयता से आप मोबाइल से घर बैठे अपने भुगतान की स्थिति को देख पाएंगे।
- e-Labharthi Portal पर आप केवल अपनी Beneficiary Id, Account No एवं Aadhaar Number की मदद से सभी पेशंन योजनाओ से जुडी जानकारियां ले सकते है।
- इस eLabharthi Portal Bihar ऑनलाइन होने के कारण राज्य के नागरिक अपनी कीमती समय को बचा सकते है।
- इस पोर्टल पर बिहार सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिसकी मदद से पेंशन से जुडी कोई भी परेशानी का हल धुंध सकते है।
UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao
elabharti पोर्टल का मुख्य उद्देश्य – Main purpose of elabharthi portal
eLabharthi Portal को लांच करने के पीछे बिहार सरकार के उदेश निचे दिए गए है –
- इस ई लाभार्थी पोर्टल को लाने का बिहार सरकार का मुख्य उद्देश यह है की राज्य के नागरिकों को पेंशन से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना और भुगतान की स्तिथि जैसे सभी कार्य ऑनलाइन की माध्यम से प्रदान करना है।
- इस ईलाभार्थी बिहार पोर्टल की सहायता से नागरिकों को बैंक या सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता ना पड़े और समय की भी बचत होगी।
- इस eLabharthi Portal की सहायता से Bihar pension payment report, पेंशन की भुगतान का स्टेटस , बेनेफिशरी स्टेटस जैसे अन्य जरूरी कार्य एक ही पोर्टल से किया जा सकता है।
- बिहार सर्कार का इस eLabharthi का शुरू करने का उदेश्य है लोगों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डाइवर्ट करना ताकि बैंकिग कार्य को सुचारु रूप से चलाया जा सके। और आम नागरिकों को सुविधा दी जा सके।
बिहार ई लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाए – Services available on Bihar e Beneficiary Portal
e-Labharthi Portal Bihar 2021 पर बहुत साड़ी सेवाएं दी जा रही है जिसमे से कुछ की सूचि निचे दी गयी है।
- भुगतान की स्थिति देख सकते है। (Beneficiary Payment Status)
- जिला / ब्लॉक / पचायंत के हिसाब से लाभार्थी सूची दी गयी है। (Beneficiary List District/Block/Panchayat Wise)
- लाभार्थी जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति देख सकते है (Beneficiary Life Certificate Status)
- पीएफएमएस द्वारा भेजी गई लाभार्थी रिपोर्ट दी गयी है। (PFMS Sent Beneficiary Report)
- डिजीटल सिग्नेचर की रिपोर्ट (Digital Sign Report)
- लाभार्थी ई-लाभार्थी के साथ पंजीकृत है या नही देख सकते है। (Check Beneficiary Registered With Elabharthi or Not)
- सत्यापित आधार रिपोर्ट देख सकते है। (Verified Aadhaar Report)
- लंबित जीवन प्रमाण सूची देख सकते है। (Pending Jeevan Praman List)
e labarthi Bihar portal पर उपलब्ध पेंशन योजना लिस्ट – Pension scheme list available on e labarthi Bihar portal
eLabharthi पोर्टल पर कई तरह की पेंशन योजना उपलब्ध है जिसकी सूचि निचे दी गयी है।
- बिहार राज्य विकलांगता पेंशन योजना (Bihar State Disability Pension Scheme)
- इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन योजना (Indira Gandhi Disability Pension Scheme)
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (Chief Minister Old Age Pension Scheme)
- लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Laxmi Bai Social Security Pension Scheme)
- बिहार राज्य विकलांगता पेंशन योजना (Bihar State Disability Pension Scheme)
- इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना (Indira Gandhi Widow Pension Scheme)
E-Labhrthi Portal पर लाभार्थी पेशंन की स्थिति कैसे देखें? – How to Check Beneficiary Pension Status on E-Labhrthi Portal?
E-Labhrthi Portal पर अपनी पेंशन की status देखने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- eLabharthi Portal Bihar पर अपनी पेशंन की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले e-labharthi portal पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज दिखेगा यहाँ आपको लाभार्थी पेशंन से सबंधित जानकारी के लिए यहा क्लिक करे केऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा “लाभार्थी अपने पेशंन की स्थिति जानने के लिए यहा क्लिक करे” वाले ऑप्शन को क्लिक करें।

- अब एक और पेज ओपन होगा इस पेज पर आपको अपने जिले, ब्लॉक काे चुनकर लाभार्थी आईडी भरनी होगी।
- ये सब करने के बाद अब आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना है। अब आपको पेंशन की स्थिति आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)
लाभार्थी अपने पेशंन भुगतान की स्थिति कैसे जाने?/Check Beneficiary Pension Payment Status at e-labharthi Portal Bihar
eLabharthi पोर्टल पर यदि आप अपने पेशंन के भुगतान की स्थिति जानना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों का पालन करें –
- पेशंन के भुगतान की स्थिति जानना के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद Home Page पर Beneficiary click here for pension related information के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेगा जिनमे से आपको दूसरे वाले ऑप्शन लाभार्थी अपने पेशंन भुगतान की स्थिति जानने के लिए यहा क्लिक करे पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब आपको दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जायेगा। और एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जैसा निचे इमेज में दिया गया है।

- इस पेज पर आपको पूछे गए जानकारी को भरना होगा। इसमें सबसे पहले आपको District वाले ऑप्शन में अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपको Block वाले ऑप्शन में अपना ब्लॉक् चुनना होगा।
- इसके बाद आपके Beneficiary Id में अपना Id भरना होगा।
- इसके बाद आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पेशंन के भुगतान की स्थिति दिख जाएगी।
लाभार्थी अपने जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति कैसे जाने? – How to know the status of beneficiary’s life certificate?
ई-लाभार्थी पोर्टल, बिहार पर Beneficiary Life Certificate Status के बारे में जानने के लिए आपको नीचे दिए जा रहे चरणाे का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार है:
- E-Labharti Portal की अधिकारीक वेबसाइट पर जाए।
होम पेज पर लाभार्थी के जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति वाले लिंक पर क्लिक करे। - इसके बाद नीचे दिए गए विकल्पो को भरे।
- जिले का नाम
- ब्लॉक का नाम
- लाभार्थी आईडी
जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति जानने के लिए अब Show वाले बटन पर Click करे।
इसके बाद लाभार्थी के जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति Screen पर आ जाएगी।
लाभार्थी द्वारा दर्ज समस्या की वर्तमान स्थिति कैसे देखे ? – How to see the current status of the problem registered by the beneficiary?
eLabharthi पोर्टल में दर्ज समस्या की स्थिति देखने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- दर्ज समस्या की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले ई लाभार्थी पोर्टल https://elabharthi.bih.nic.in पर जाए।
इसके बाद अब आपको लाभार्थी अपने दर्ज किए गए समस्या की स्थिति जाने के लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। - इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा निचे इमेज में दिया गया है।

- अब आपको खाता संख्या वाले ऑप्शन में अपना खाता संख्या भरना होगा।
- इसके बाद अब आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अपने दर्ज किए समस्या की वर्तमान स्थिति दिख जाएगी।
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana
Shadi Anudan Yojana
eLabharthi Beneficiary Status List कैसे देखे? – How to check eLabharthi Beneficiary Status List?
eLabharthi पोर्टल में Beneficiary Status List देखने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- इसके लिए सबसे पहले आपको eLabharthi Portal पर जाएँ।
eLabharthi Portal पर जाने के बाद इसके होम पेज पर आपको Payment Report टैब पर क्लीक करना है। - इसके बाद आपको Beneficiary Status List के लिंक पर क्लिक करना है ।
- अब आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमे आपको अपने जिले, ब्लॉक, पचांयत एवं पेशंन योजना का नाम चुनना होगा।
- आखिर में आपको Search वाले ऑप्शन पर क्लीक करें। इसके बाद आप अपनी सूची देख सकेंगे।
बिहार ई-लाभार्थी पोर्टल में लॉगिन कैसे करें? – eLabharthi Bihar login
elabharthi Bihar portal login करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- elabharthi Bihar portal login करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद ई लाभार्थी पोर्टल के होम पेज पर e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अब आपके सामने e labarthi website home पेज खुलेगा जहाँ पर आपको 3 login का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Helpdesk Login
- Headquarter Login
- District/Block Login
- आप इनमे से जिसमें लॉगिन होना चाहते है उसका चयन कर लें।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अब आपको इसमें अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड भरना होगा।
- यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके ई लाभार्थी पोर्टल लॉगिन कर सकते है.
इस प्रकार से बिहार लाभार्थी पोर्टल लॉगिन किया जा सकता है.
e-RUPI Digital Platform
E-labharthi mobile app download कैसे करे? – How to download E-labharthi mobile app?
ई लाभार्थी मोबाइल एप्प डाउनलोड आप 2 प्रकार से कर सकते है। पहला इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और दूसरा e labharthi online website से भी डाउनलोड कर सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको e labharthi online website से इस एप को डाउनलोड करना सिखाऊंगा।
e labharthi online website से एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- इस e labharthi android app download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इस पोर्टल के होम पेज पर 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा। यहाँ आपको इस एप को डाउनलोड करने के लिए download वाले ऑप्शन के निचे Mobile App के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका Mobile app डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
- डाउनलोड होने के बाद इस एप को इनस्टॉल कर लेना है।
- अब आप e labharthi mobile app free download करना सिख गए होंगे।