दोस्तों सबसे पहले हम ये जानते है की Good Worker (Pravasi Rojgar) क्या है?
प्रवासी रोजगार एक प्रकार का जॉब प्लेटफॉर्म है जहाँ आपके योग्यता के अनुसार आपको नौकरी पाने मे आपकी सहायता करता है।
lockdown. सायद ही कोई व्यक्ति बचा होगा जो इस श्राप से बचा होगा lockdown. के बाद भारत मे बहुत सारे युवा बेरोजगार है। बहुत से लोगों की नौकरियां चली गयी है काम ना मिलने के कारण लोग भूखे मरने लगे है। यदि नौकरी मिलती भी है तो योग्यता से बहुत कम सैलरी मिलती है।जिस कारण देश के युवा परेशान है।
इसे पढ़ने के लिए क्लीक करें
लॉकडाउन में बेरोजगार
इस पोर्टल से उन बेरोजगार को नौकरी मिल सकेगी जो गॉव की तरफ रहते है।सोनू सूद जी ने lockdown के समय भी लोगों की मदद की जो अपने अपने घरों से दूर फसे थे उन्हें अपने घर पहुंचाने मे बहुत मदद की।
लेकिन जो लोग घर पहुंच चुके थे अब कोई काम नहीं होने के कारण परेशान थे। इसी प्रॉब्लम का सलूशन प्रवासी रोजगार पोर्टल के जरिये सोनू जी ने दूर करने की कोसिस कर रहे है।
सोनू सूद एक एक्टर के साथ साथ एक दरियादिल इंसान भी है। भले ही सिनेमा मे वो विलेन का किरदार करते है लेकिन रियल लाइफ मे वो असली हीरो है। सोनू सर ने जो lockdown के समय लोगो की मदद की वो कविलेतारीफ है।
Read more Like this
The 12 Dangerous viruses on Earth
Temasek निवेश फर्म और EdTech फर्म
सिंगापूर सरकार की Temasek निवेश फर्म ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और EdTech फर्म स्कूल नेट इंडिया के द्वारा ब्लू कॉलेर जॉब पोर्टल गुड वर्कर या प्रवासी रोजगार योजना मे 250₹ करोड़ का निवेश किया है।
इस पोर्टल पर दसवीं बारहवीं हर प्रकार के युवा को जॉब देने की कोसिस की जा रही है। सोनू जी ने इस सेवा की शुरुआत तो 2020 मे ही कर दी थी लेकिन अब 2021 मे good workeर ऐप भी लॉन्च कर दी गयी है।
अभी ये ऐप अपनी शुरुती दौर मे है जिस पर अभी सोनू सर की टीम काम कर रही है आगे आने वाले समय पर वहुत से बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी।
आईये अब जानते है CSC Good Worker (Pravasi Rojgar) Grameen Naukri Portel के बारे मे।
CSC Good Worker (Pravasi Rojgar) 1 लाख नौकरी Sonu Sood 2021
CSC Good Worker (Pravasi Rojgar) Grameen Naukri पोर्टल 1 Lack New Jobs
इस पोर्टल पर गॉव के युवाओं को 1 लाख नई नौकरियां देने की बात कही जा रही है। Good Worker (Pravasi Rojgar) CSC Centre के माध्यम से गाँव मे रहने वाले बेरोजगार युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इसके साथ ही युवा ESI, PF, experience Letter का लाभ ले पाएंगे।
Good Worker (Pravasi Rojgar) ऐप एक वेरिफ़िएड एप्लीकेशन है जिसमे आपको नौकरी के नाम पर किसी प्रकार का धोकेबाजी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े – Freedom Fighters Biography Books
Good Worker ने टॉप कंपनी के साथ हाथ मिलाया है
अमेज़न, फ्लिपकार्ट, रायमंड, sodexo, zomato जैसे अनेक बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर लोगो को जॉब देने का काम करेंगी।
Good Worker (Pravasi Rojgar) pravasi rojgar portal
गुड वर्कर ऐप काम कैसे करता है?: How does the Good Worker app work?
इस ऐप के माध्यम से बेरोजगार युवा घर बैठे नौकरी ढूंढ सकेंगे। साथ ही आप मुफ्त मे अपना बायोडाटा बना सकेंगे।
- Job Match Tool: इस टूल के माध्यम से आपको आपके योग्यता के अनुसार जॉब दिखाएगी।
- Location Job: इसके माध्यम से आपको आपके घर के आस पास जॉब देगा।
- Free : ये ऐप पूरी तरह से फ्री होगा किसी भी प्रकार का कोई फीस नहीं होगा।
Good Worker (Pravasi Rojgar) pravasi rojgar app
Top 11 Entrepreneurs Biography.
गुडवर्कर ऐप मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें? Good Worker App Registration, Pravasi Rojgar Registration
![]() |
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai? |
आईये जानते है की गुडवर्कर ऐप मे अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें स्टेप बाई स्टेप
1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Play Store से Good Worker App को इनस्टॉल करना होगा या निचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Good Worker (PravasiRojgar)App.
2. Find your matching job पर क्लिक करें।
3. अब आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है।
4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है।
5. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, यदि वो नंबर आपके उसी फ़ोन मे है जिसमे आप गुडवर्कर ऐप को यूज़ कर रहे है तो आटोमेटिकली पिन ले लेगा।
अब आप verify हो चुके है।अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होंगी।
Good Worker (Pravasi Rojgar)
6. आप अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम भरना होगा। उसके बाद आपको जेंडर सेलेक्ट करना है और अपना लोकेशन सेलेक्ट करना है।
Location सेलेक्ट करने से आपको आपके लोकेशन के आस पास जॉब मिलेगा।
7. अब आपको अपनी जॉब केटेगरी सेलेक्ट करनी है ताकि आपको उसी प्रकार के जॉब का नोटिफिकेशजायेगा
अब आपका registration कम्पलीट हो चूका है, अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर जॉब्स की लिस्ट नजर आ गयी होंगी, यदि कोई जॉब शो ना करें तो आप अपनी केटेगरी को चेंज कर सकते है। अभी इस ऐप पर काम चल रहा है इसलिए हो सकता है कुछ लोकेशन पर जॉब का बहुत कम ऑप्शन हो लेकिन आने वाले समय मे बहुत सारे जॉब ऑप्शन दिख जायेगा।
Good Worker (Pravasi Rojgar)
सोनू सूद के बारे मे: About Sonu Sood
सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के लुधियाना शहर मे हुआ था। उनके पिता एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन और उनकी माँ एक टीचर थीं। सोनू जी YCCE नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स मे इंजीनियरिंग की है।
एक्टिंग मे बैकग्राउंड ना होते हुए भी उन्होंने अपना करियर इस फील्ड मे बनाया और सफल भी हुए। उन्होंने बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड सभी इंडस्ट्री मे सफल भी हुए।
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स
Best World History Books of All Time in Hindi.
भारतीय संविधान की प्रस्तावना क्या है?
एक्टिंग करियर: Acting Carrier
![]() |
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai? |
सोनू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साहिदे आजम फ़िल्म से की थी जिसमे उन्होंने भगत सिंह का रोले अदा किया था।
Awards
2009 मे सोनू जी को ‘अरूंधति’ मूवी जो की तेलुगु की ब्लॉकबस्टर मूवी थी, के लिए बेस्ट विलेन का नंदी अवार्ड दिया गया।
तेलुगु बेस्ट सह-अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया।
सोनू सूद को 2010 में फिल्म ‘दबंग’ के लिए निगेटिव रोल का बेस्ट एक्टर का अप्सरा अवार्ड और ऐफा अवार्ड भी दिया गया
इसे भी पढ़े : Best Holi Shayari Hindi Collection 2021.
आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा।
I love how well explained all the updates very well.. really appreciated the efforts you have done. to check out all the new Sonu Sood good worker appcheck out rojgar app. thanks so much
Thanks for sharing the updated latest news. Sand booking jan kalyan yojana online portal
I read this blog and its helpful!
Algo Trading
keep posting. bookmarked this site. thanks so much Samagra id
Hello Admin,
I am from sarkariiyojana.in I have gone through your website and I really find the content of your website interesting. We can discuss a few things for our mutual benefits.
Waiting for your reply.
You explained very well and good knowledge about topic. Keep posting and check Samagra id
Bahut badhiya janakri Neurobion fort tablet uses in hindi
i like your post and all your headings are good….hindi skill