Indira gandhi awas yojana list | download online iay list | indira awas yojana portal|iay.nic.in list | इंदिरा गांधी आवास योजना सूची | iay list ऑनलाइन कैसे देखे | Download Online IAY Housing List
IAY List 2022 को Ministry of Rural Department ने पोर्टल पर जारी कर दिया है। देश के ग्रामीण क्षेत्रो के जिन BPL नागरिकों ने इस योजना में आवेदन किया है उन लोगो के लिए Online Portal को शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल पर आवेदक आसानी से इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम देख सकते है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मोहमद सैफ और आज मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताने वाला हु की किस प्रकार से आप अपना नाम IAY List 2022 में देख सकते है। इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढियेगा। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
IAY List 2022 Detail
योजना का नाम
इंदिरा आवास योजना
विभाग का नाम
जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण
इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट 2022 – iay.nic.in List 2022
भारत के वे सभी नागरिक जिन्होंने इस इंदिरा गांधी आवास योजना में अपना आवेदन किया है और वह अपना नाम इस इंदिरा गांधी आवास योजना सूची लिस्ट में देखना चाहते है। तो वह घर बैठे इसके Official Website iay.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है। और इस योजना का लाभ ले सकते है बिना किसी परेशानी के। इसके अनुसार जिन लोगों का नाम इस Indra Gandhi Awas Yojana List 2022 में आएगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध कराये जायेगे |
इस IAY योजना की शुरुआत देश के गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी , अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों ( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको के लिए की गयी है। इस Indira Awas Yojana (IAY) में बीपीएल धारको को पक्का घर दिया जाएगा।
इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पक्का घर बनाने के लिए सरकार 1 .20 लाख रूपये देगी। और पहाड़ी क्षेत्रो में घर बनाने के लिए सर्कार 1.30 लाख रूपये देगी। इस IAY 2021 योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है |
PM Gramin Awas Yojana 2022 का उद्देश्य – Indira Aawas Yojana ( Iay ) 2022
इस Indira Aawas Yojana ( Iay ) 2022 का उद्देश्य निचे दिया गया है –
इंदिरा गांधी आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश में रह रहे ऐसे लोग जो कच्चे मकानों, झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे हैं उनको पक्का मकान उपलब्ध करना है।
इस IAY List 2022 में ऐसे लोगों को चुना जाएगा जो गरीबी रेखा के नीचे और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बिना बंधुआ कर्मचारियों अल्पसंख्यक और एसटीएससी कमजोर वर्ग में आते है।
भारत सरकार का लक्ष है 2022 तक इस PM Gramin Awas Yojana के जरिये गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है |
इस योजना को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने IAY लिस्ट 2021 जारी की है। जिससे देश के सभी जरूरत मंद लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।
इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभार्थी – Beneficiaries of Indira Gandhi Awas Yojana 2022
इंदिरा गांधी आवास योजना ( IAY List 2022) के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची
छत्तीसगढ़
राजस्थान
हरियाणा
गुजरात
ओडिशा
महाराष्ट्र
केरला
कर्नाटका
तमिल नाडु
जम्मू एंड कश्मीर
झारखंड
मध्य प्रदेश
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश आदि
IAY योजना की विशेषताएं – Features of IAY Scheme
IAY Scheme 2022 की कुछ विशेषताएं निचे दी गयी है –
देश के मैदानी इलाकों में आवास बनाने के लिए पहले ₹70,000 दिया जाता था जिसे बढ़ा कर ₹12,0000 (1.2 लाख ) कर दिया गया है।
ऐसे इलाके जो पहाड़ी है वहां पर आवास बनाने के लिए पहले ₹75,000 दिए जाते थे जिस बढ़ा कर अब ₹130000 (1.3 लाख ) कर दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन– ग्रामीण व मनरेगा के साथ तालमेल बनाकर इस योजना के साथ साथ शौचालय भी उपलब्ध कराया जा रहा है | नागरिकों को शौचालय बनाने के लिए ₹12000 की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाती है।
इस इंदिरा गांधी आवास योजना में तकनीकी सहायता एजेंसी (एसईसीसी) की भी स्थापना की गई है जो मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी प्रदान करती है।
इस Indira Aawas Yojana ( Iay ) में सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दिया जाता है। इस IAY योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए।
इस Pradhan Mantri Awas Yojana में लोगों को आवास के साथ साथ और भी सुविधाएं दी जा रही है , जैसे हर घर शौचालय, पेयजल, गैस कनेक्शन ,बिजली कनेक्शन
भारत सरकार पिछले 3 वर्षो में इस IAY योजना में 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में सरकार द्वारा धनराशि दी जा चुकी है।
सरकार देश के सभी गरीब लोग जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है उन्हें इस इंदिरा गांधी आवास योजना के माध्यम से लाभ पहुंचना चाहती है।
Eligibility Indira IAY List 2022 – इंदिरा आईएवाई पात्रता
इस Indira Aawas Yojana (IAY) का लाभ लेने के लिए इसके कुछ मानदंड दिए गए है –
इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते है जो गरीबी रेखा से नीचे हो।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार इस योजना का लाभ लें सकते है।
इस Indira Aawas Yojana (IAY) का लाभ उन नागरिकों को दिया जायेगा जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है।
इस IAY List 2022 में एक करोड़ परिवारों को न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट का घर दिया जाएगा। इसके साथ ही शौचालय, बिजली कैनेक्शन, रसोई गैस आदि की सुविधा जी जाएगी।
इस IAY योजना का लाभ देने के लिए 2015 में लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की सूची से किया गया था। लेकिन अब इसमें लाभार्थियों का चयन एसईसीसी लिस्ट 2011 से किया जाता है।
इस योजना में मिलने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। जिसके लिए उनका आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरूरी है।
इस योजना में निर्माण कार्य में कुशल श्रमिकों से करवाया जा रहा है।
इस इंदिरा गांधी आवास योजना में तकनीकी सहायता एजेंसी (एसईसीसी) की भी स्थापना की गई है जो मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी प्रदान करती है।
देश के मैदानी इलाकों में आवास बनाने के लिए पहले ₹70,000 दिया जाता था जिसे बढ़ा कर ₹12,0000 (1.2 लाख ) कर दिया गया है।
ऐसे इलाके जो पहाड़ी है वहां पर आवास बनाने के लिए पहले ₹75,000 दिए जाते थे जिस बढ़ा कर अब ₹130000 (1.3 लाख ) कर दिया गया है।
इस योजना में दी जाने वाली राशि मैदानी क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच का 60 अनुपात 40 के अनुपात में दिया जाता है। हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर राज्यों में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच का यह अनुपात 90 अनुपात 10 का होता है |
देश में जितने भी केंद्र शासित प्रदेश है वहां पूरी राशि केंद्र सरकार प्रदान करेगी।
इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत भुगतान की गयी धनराशि – Amount paid under Indira Gandhi Awas Yojana (IAY List)
देश की केंद्र सरकार ने पिछले 3 वर्षों में Iay योजना के तहत सभी 35 राज्यों के गरीब परिवारों को पक्का मकान बनवाने के लिए तीन किस्तों में धनराशि प्रदान कर चुकी है। इस लिस्ट में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST, SC, Bonded Employees, Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को ये राशि दी गयी है।
इंस्टॉलमेंट
2015-16
2016-17
2017-18
1
969606.9
3451269
2495516
2
1010792
1605800
2988986
3
1386984
1050843
5583116
इंदिरा आवास योजना सूची कैसे चेक करें – How To Check Indira Awas Yojana List (Iay List 2022)
Indira Awas Yojana सूची ( Iay List ) देकने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
Indira Awas Yojana की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखेगा। यहाँ पर आपको awaassoft वाले सेक्शन में Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको यहाँ A. Physical Progress Reports का एक सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में आपको सबसे पहले वाला ऑप्शन Houses completed in a financial year(irrespective of target year) पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको यहां पर Selection Filters दिखाई देगी आपको इसमें अपने > राज्य अपने > जिले और अपनी > ग्राम पंचायत एवं अपने > ग्राम का चयन करना होगा |
अंत में अब आपके सामने Indira Awas Yojana ( Iay List ) की सूची दिख जाएगी। इस सूचि में अब आप अपना नाम देख सकते है।
IAY योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें – How to apply IAY scheme 2022
यदि आप इस Indira Awas Yojana ( Iay ) का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना में अपना आवेदन देना होगा। IAY Online Registration करने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
इस इंदिरा गांधी आवास योजना में अपना आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट Pmayg Nic In पर विजिट करना होगा।
इसके वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको आपवेदन की केटेगरी को चुनना होगा।
इसके बाद अब आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और इसे सबमिट कर देना होगा।
अब आपके सामने इस IAY योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
इस IAY Registration Form में अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और अपना पूरा पता भरना होगा।
इस IAY Application Form में आपको सारी जानकारी सही-सही और सत्य भरना है।
इसके बाद अब आपको इसके सभी नियम और शर्तों को एग्री करना होगा।
यहाँ पर आपको कैप्चा कोड भरना है और आवेदन को सबमिट कर देना है |
फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा आप इस नंबर को संभाल कर रख ले |
ये नंबर बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इसकी सहायता से आप Iay ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते है।
एफ टी ओ ट्रैक करने की प्रक्रिया – IAY FTO Tracking Process
इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.inपर विजिट करना होगा।
iay list 2021
इसके बाद अब आपके सामने इसका होम पेज दिखाई देगा। अब आपको Awaassoft के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको FTO Tracking वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको इसमें अपना एफटीओ नंबर या फिर पी एफ एम एस आई डी भरनी होगी। इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आप एक्टिव ट्रैक कर पाएंगे।
एसईसीसी परिवार सदस्य विवरण – SECC Family Member Details
इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको इसका होम पेज दिख जायेगा।
iay list 2021
यहाँ पर आपको Stakeholders के सेक्शन में SECC Family Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको State और PMAY ID आदि का चयन करना होगा।
अंत में आपको Get Family Member Details के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने परिवार के सदस्य की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।
PMAY मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया – PMAY mobile app download
यदि आप PMAY mobile app download करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
PMAY mobile app download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर खोलना होगा।
सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) दर्ज करना होगा।
और सर्च वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद ऐप्प की लिस्ट आ जाएगी इसमें सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
FAQ : IAY List 2022 (iay.nic.in List): इंदिरा गांधी आवास योजना सूची, आवेदन, स्टेटस
Q1. इंदिरा आवास लिस्ट में नाम कैसे देखें?
Ans. Indira Awas Yojana की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखेगा। यहाँ पर आपको awaassoft वाले सेक्शन में रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको यहाँ A. Physical Progress Reports का एक सेक्शन दिखेगा।
इस सेक्शन में आपको सबसे पहले वाला ऑप्शन Houses completed in a financial year(irrespective of target year) पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको यहां पर Selection Filters दिखाई देगी आपको इसमें अपने > राज्य अपने > जिले और अपनी > ग्राम पंचायत एवं अपने > ग्राम का चयन करना होगा |
अंत में अब आपके सामने Indira Awas Yojana ( Iay List ) की सूची दिख जाएगी। इस सूचि में अब आप अपना नाम देख सकते है।
Q 2 . मेरे पास पहले से एक पक्का मकान है क्या मैं इस योजन का लाभ ले सकता हूं ? Ans- जी नहीं अगर आप पहले से पक्के मकान में रह रहे हैं तो यह Iay योजना आपके लिए नहीं है आप इसमें आवेदन ना करें |
Q 3 क्या इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कोई आय निर्धारित की गई हैं? Ans- हां, ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए 3 लाख रु, एलआईजी आवेदकों के लिए 3 लाख से 6 लाख और रु, MIG आवेदकों के लिए 6 लाख से 18 लाख रुपये तक का आय प्रमाण देना जरूरी है।
Q 4. क्या बिना आधार कार्ड के इस योजना ( Iay.Nic.In ) का लाभ मिल सकता है ? Ans. नहीं, Iay योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है।
Q 5. अगर Aawas Yojana की शिकायत में करना चाहता हूं तो इसका समाधान कितने दिन में हो जाएगा ? Ans. ( Iay.Nic.In ) योजना के अंतर्गत कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो आपका समाधान 30 दिन के अंदर हो जायेगा और आपको इसकी सूचना दे दी जाएगी |
Q 6. PM Aawas Yojana ( Iay.Nic.In ) की शिकायत कहां कर सकते हैं ? Ans. PM Aawas Yojana ( Iay.Nic.In ) में किसी ऐसे व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल रहा है जो इस का पात्र नहीं है तो आप इसकी शिकायत इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सकते हैं ?
Q 7.क्या हम इस( Iay.Nic.In ) Iay Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
Ans- हां, यदि आप PM Aawas Yojana ( Iay.Nic.In ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।
Q 8. मेरे पास राशन कार्ड आधार कार्ड या पहचान पत्र नहीं है क्या मुझे Iay YOJANA का लाभ मिल सकता है ? Ans- नहीं, आपको इस Iay योजना का लाभ लेने के लिए इसके जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
Q 9. आवेदन करने के कितने दिन बाद Pmayg Nic In Aawas Yojana का लाभ मिल जाता है
Ans- PM Aawas Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के 2 महीने के अंदर इसकी जानकारी दे दी जाती है लेकिन Aawas Yojana लाभ मिलने में थोड़ा समय लग सकता है |
Q10. क्या शहरी आवास योजना का लाभ ग्रामीण लोगों को मिल सकता है ?
Ans-जी नहीं।
Q11. क्या ग्रामीण आवास योजना का लाभ शहरी लोगों को मिल जाएगा ? Ans- जी नहीं।
Q12- क्या है ( Iay Yojana ) Indira Awas Yojana? Ans- 1985 में इंदिरा आवास योजना भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने शुरू की थी। इस IAY योजना की शुरुआत देश के गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी , अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities And Non-SC / ST Sections ) BPL धारको के लिए की गयी है।
इस Indira Awas Yojana (IAY) में बीपीएल धारको को पक्का घर दिया जाएगा। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पक्का घर बनाने के लिए सरकार 1 .20 लाख रूपये देगी। और पहाड़ी क्षेत्रो में घर बनाने के लिए सर्कार 1.30 लाख रूपये देगी। इस IAY 2021 योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है |
Q13.क्या प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ? Ans. जी नहीं, अभी यह प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है
Q14.कहां से मिलता है ग्रामीण आवास योजना का लाभ ? Ans. इसका लाभ ग्राम प्रधान या BDO यानी कि ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर या ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है |
Q15. ग्रामीण आवास योजना का लाभ किस आधार पर दिया जाता है ? Ans. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लोगों की आर्थिक स्थिति को देख कर दिया जाता है और जिसका नाम 2011 की आर्थिक जनगणना में होना चाहिए।
Q16. प्रधानमंत्री आवास योजना ( Iay List ) की शिकायत कहां करें ? Ans. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना या Indira Awas Yojana की शिकायत आप ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर या ग्राम पंचायत सेक्रेटरी से भी इसकी शिकायत कर सकते हैं |
Q17. प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट क्या है? Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना ( Iay ) की ऑफिसियल वेबसाइट Https://Pmaymis.Gov.In/ है। इंदिरा आवास कितने का आता है?
देश के मैदानी इलाकों में आवास बनाने के लिए ₹12,0000 (1.2 लाख ) और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ₹130000 (1.3 लाख ) आता है।
Q18.प्रधानमंत्री आवास योजना में क्या क्या कागज लगते हैं? Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना में जरूरी कागजात है – पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोग्राफ।
Q19.इंदिरा आवास का पैसा कैसे मिलता है?
Ans. इंदिरा आवास का पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।