Indra Nooyi Biography in Hindi | इंद्रा नूई की जीवनी

Spread the love

PepsiCo CEO Indra Nooyi Biography, Net-worth 2021, Family, Career, Salary, Education

दोस्तों आज मैं आपके लिए पेप्सिको के सीईओ रह चुकी Indra Nooyi Biography in Hindi लेकर आया हूँ। इंद्रा नूई आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। ये महिला शक्ति की एक मिसाल है। आज ये भारत को पूरी दुनिया में गौरवान्वित कर रही है।
इनकी शक्ति इस बात से जानी जा सकती है की इनकी इनकम पुरे एशिया में सबसे ज्यादा थी। भारत के तमिल नाडु के मद्रास शहर (वर्तमान में चेन्नई) में पैदा हुई इंदिरा कृष्णमूर्ति नूई पेप्सिको कंपनी की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुकी हैं।
पेप्सिको कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी खाद्य और पेय पदार्थों के व्यवसाय करती है। फ़ोर्ब्स मैगज़ीन (Forbs magazine) के ‘Influential women of the world’ में नूई का नाम कई सालों तक आता रहा। लेकिन ये 2014 में ये फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के इस लिस्ट में 14वें स्थान पर थी।
इसके अलावा ये येल निगम के सक्सेसर मेंबर है, न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के निदेशक बोर्ड की स्तर बी की निदेशक भी हैं, साथ ही ये कैटेलिस्ट अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति और लिंकन प्रदर्शन कला केंद्र की एक सदस्य हैं, इंद्रा नूई एइसेन्होवेर फैलोशिप के न्यासी बोर्ड की सदस्य हैं और ये यू एस-भारत व्यापार परिषद में सभाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दी है।
जब ये 18 साल की हुई तब इनके घर वाले इनके माता पिता इनके शादी को लेकर परेशान करने लगे और जब वो पढ़ने के लिए अमेरिका जाने की बात घर में बताई तो मना कर दिया ये कह कर की पहले शादी कर लो वार्ना कोई शादी नहीं करेगा तुमसे। क्योकि जो लड़की बाहर चली जाती है उसको अच्छी नजर से नहीं देखा जाता।
उस समय लोगों की सोच अच्छी नहीं थी महिलाओं को लेकर लेकिन उन्होंने ये साबित कर दिया है की औरतें मर्दों से कम नहीं है किसी भी फिल्ड में।
अब लोगों की सोच बदल रही है अब लोग लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान देने लेगें है जो बहुत अच्छी बात है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और आज हम Indra Nooyi Biography in Hind के बारे में विस्तार से जानने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

Indra Nooyi Biography in short

Full NameIndira Krishnamurthy Nooyi
Nick NameIndira Nooyi
Birth PlaceMadras city of Tamil Nadu (now Chennai)
Date Of Birth28 October 1955
Age66
ChildrenTara Nooyi, Preetha Nooyi
GenderFemale
SchoolHoly Angels Anglo Indian Higher Secondary School
CollegesMadras Christian College
IIM Kolkata
Yale University
HusbandRaj Kumar Nooyi
Net Worth$151.8 million.
Salary$29.8 million
CitizenshipAmerican
ReligionHindu
AwardPadma Bhushan (2007)
Known forCEO of PepsiCo
इसे भी पढ़े – 
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Sundar Pichai Biography
Shantanu Narayen Biography

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education

इंदिरा नूई या इंदिरा कृष्णमूर्ति नूई का जन्म तमिल नाडु के मद्रास शहर (वर्तमान में चेन्नई) में एक तमिल परिवार में 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था। उनके पिता हैदराबाद के बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद’ में काम करते थे।
उनके दादा एक जिला न्यायाधीश थे। इंदिरा नूई ने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास के होली एन्जिल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। इसके बाद इन्होने अपना ग्रेजुएशन सन 1974 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (Madras Christian College) से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय में की।
इसके बाद इन्होने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन भारतीय प्रबंध संस्थान कोलकाता (IIM Kolkata) से सन 1976 में किया।
IIM Kolkata से मास्टर की डिग्री लेने के बाद इंद्रा नूई ने भारत में अपना करियर जॉनसन एंड जॉनसन (johnson and johnson) में मेनेजर के तौर पर शुरू किया।
दो साल भारत में कार्य करने के बाद इंद्रा नूई सन 1978 में ‘पब्लिक और प्राइवेट मैनेजमेंट’ का अध्ययन करने के लिए अमेरिका स्थित प्रसिद्ध येल यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला ले लिया।
अमेरिका में रहने के बाद इन्हे अमेरिका से कुछ खास लगाव हो गया।

Read more:

Top 20 World Richest Actors.
Most Powerful Richest Entrepreneurs.
Top 12 Network Marketing Books in Hindi
Best 5 Business Books.

कॅरिअर (Indra Nooyi Biography)

Yale University में अपनी पढाई के दौरान इन्होने ‘Booz Allen Hamilton’ में समर इंटर्नशिप भी किया। Yale University से अपनी मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद बोस्टन कंसल्टेशन फार्म ज्वाइन कर लिया।
इन्होने 1986-90 के बीच ‘मोटोरोला’ कंपनी में काम किया यहाँ इन्होने कॉरपोरेट स्ट्रैटजी के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया और इस कंपनी के ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स के विकास का नेतृत्व किया।
इन्होने ‘Motorola‘ कंपनी के अलावा ‘Asia Brown Bowery‘ में भी महत्वपूर्ण पद पर काम किया है।
और ‘मोटोरोला’ और ‘एसिया ब्राउन बोवेरी’ जैसी कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

इंद्रा नूई का पेप्सिको में करियर : Career in PepsiCo

सन 1994 में नूई पेप्सिको की हिस्सा बनी, इसके बाद सन 2001 में कंपनी का अध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) बनी।
इंद्रा पेप्सिको की दीर्धकालिक विकास रणनीति की शिल्पकार मानी जाती हैं जिसके अंतर्गत कई वर्षो तक कंपनी की वैश्विक रणनीति का निर्देशन किया है।
इन्होने ट्रोपिकाना (1998) का अधिग्रहण और क्वेकर ओट्स कंपनी का विलय (2001) में पेप्सीको में कराया।
और आखिरकार सन 2006 में इंद्रा नूई पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनीं।
इंद्रा नोइ पेप्सीको की पांचवीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.इ.ओ.) बानी।
2014 के फार्च्यून ‘दुनिया की प्रभावशाली व्यवसायिक महिलाओं’ में तीसरे स्थान पर रही
जब 2001 में इंद्रा पेप्सिको का मुख्य वित्त अधिकारी (CEO) बनीं उसके बाद कंपनी का प्रॉफिट ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा जब ये सीईओ बनी उससे पहले कमपनी का प्रॉफिट 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर था जो बढ़कर 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर पहुँच गया है।
फोर्ब्स ने 2007 और 2008 में इंद्रा को ‘दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं’ के सूचि में स्थान दिया था।
इसके अलावा forbs ने 2008 में उन्हें ‘सबसे प्रभावशाली महिलाओं’ की सूचि में तीसरा स्थान दिया था और 2014 में तेरहवां स्थान।
फार्च्यून मेगज़ीन ने 2009 और 2010 में इंद्रा को ‘Most Influential Woman in Business‘ की लिस्ट पहला स्थान दिया, और 2010 में छठा स्थान दिया था।
पेप्सिको में नूई की लगभग सभी रणनीतियां सफल रही कंपनी को आगे ले जाने में।
ये येल निगम के सक्सेसर मेंबर है, न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के निदेशक बोर्ड की स्तर बी की निदेशक भी हैं, साथ ही ये कैटेलिस्ट अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति और लिंकन प्रदर्शन कला केंद्र की एक सदस्य हैं, इंद्रा नूई एइसेन्होवेर फैलोशिप के न्यासी बोर्ड की सदस्य हैं और ये यू एस-भारत व्यापार परिषद में सभाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दी है।
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
15+ Best Biography Movies.

सम्मान-पुरस्कार-डिग्री: Honour-Award-Degree

इंद्रा नूई अमरीका की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी की पहली महिला सीईओ रही हैं।
फ़ोर्ब्स ने इंदिरा नूई को 30 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है।
भारत सरकार ने 2007 में इन्हे उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है।
इंद्रा को 2008 में अमेरिकन अकादमी की फैलोशिप के कला और विज्ञान के लिए भी चुना गया था।
इन्हे यू एस-भारत व्यापार परिषद में सभाध्यक्ष के रूप में 2008 में चुना गया था।
इंद्रा नूई USIBC के बोर्ड निदेशकों का नेतृत्व भी करती है, USIBC अमेरिकी उद्योग के प्रतिनिधिक अंश का प्रतिनिधित्व करते है जिसमे 60 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों की एक सभा है।
2012 में अमेरिका में जब मंदी का दौर शुरू हुआ तब इस आर्थिक मंदी से निपटने के लिए उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इंदिरा नुई सहित भारतीय मूल के दो अन्य लोग को चर्चा के लिए आमंत्रित किया था।
2008 में ‘US news and world report’ ने इंद्रा नूई को ‘America’s best leaders’ की सूचि में रखा।
2009 में ‘Brendan Wood International’ ने नूई को ‘The Topguns’ CEO’ माना।

Indra Nooyi Honour-Award-Degree

NameAwarding organizationYear
Honorary Doctor of LawsBabson College2004
Padma BhushanPresident of India2007
Honorary DegreeNew York University2008
Barnard Medal of HonorBarnard College2009
Honorary DegreeDuke University2009
Honorary Doctorate of Humane LettersPennsylvania State University2010
Honorary Doctorate of LawMiami University2011
Honorary Doctor of LawsUniversity of Warwick2011
Honorary Doctor of LawsWake Forest University2011
Honorary DegreeNorth Carolina State University2013
Honorary Doctorate of Humane LettersThe State University of New York at Purchase2015
Honorary DegreeCranfield University2018
Honorary Doctorate of Humane LettersYale University2019

नेट वर्थ : Indra Nooyi Net worth & salary

इंद्रा को 2011 में पेप्सिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) तौर पर उन्हें 1.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर दिया गया।
2014 तक इंद्रा नूई का वेतन बढ़कर लगभग 1.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया था।
इंदिरा नूयी टोटल नेट वर्थ और वेतन है (लगभग) – $151.8 मिलियन और $29.8 मिलियन का वेतन प्राप्त करती है।

इंद्रा नूई का व्यक्तिगत जीवन: Personal life of indra nooyi

इंद्रा नूई के पिता एक बैंक कर्मचारी थे और उनकी माता एक हाउस वाइफ थी। ये दो बहने थी इंदिरा और चन्द्रिका और दोनों ही पढ़ने में बहुत होसियार थी। इनकी बड़ी बहन चंद्रिका एक प्रसिद्ध गायिका और बिज़नेस वुमन हैं।
1981 में इन्होने एमसॉफ्ट सिस्टम्स के अध्यक्ष राज कुमार नूयी से शादी की है। 

पेप्सिको का इतिहास: History of PepsiCo

Indra Nooyi Biography in Hindi

पेप्सिको एक अंतरास्ट्रीय अमेरिकी कंपनी है जो खाद्य और पेय प्रदार्थ में काम करती है।
पेप्सिसो का मुख्यालय परचेस, न्यू योर्क में स्थित है। 1898 में कालेब ब्रधिम में पेप्सी कोला कंपनी की स्थापना की थी, जिसे 1965 में फ्रिटो ले के साथ विलय कर दिया जिसके बाद पेप्सी कोला पेप्सिको के नाम से जाना जाने लगा।
1997 तक इस कंपनी का KFC, पिज्जा हट और टैको बेल पर इसका स्वामित्व था।
1998 में पेप्सिको ने ट्रोपिकाना और इंद्रा के सीईओ पद पर आने के बाद क्वेकर ओट्स को खरीद लिया।
2005 से पहले ये कोका कोला से बहुत पीछे थी लेकिन पिछले 112 सालों में पेप्सिको ने कोका कोला से पहली बार, बाजार भाव में बढ़त हासिल की।

पेप्सिको के नए सीईओ कौन हैं?: Who is the new CEO of PepsiCo?

Ramon Laguarta स्पेन के है और ये पेप्सीको के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। इंद्रा नूई के पद छोड़ने के बाद वह 2018 को पेप्सिको के नए सीईओ बने। Ramon Laguarta पेप्सिको के इतिहास में छठे सीईओ हैं, और किसी बड़ी अमेरिकी कंपनी के पहले स्पेनिश सीईओ हैं।

सारांश: Indra Nooyi Biography in Hindi

इंद्रा नूई एक मिसाल है की औरतें किसी से कम नहीं ये लोग औरतों को कमजोर समझते है। यदि मौका दिया जाये तो औरतें पुरुषों को हर फिल्ड में पुरुषों से आगे जा सकती है। 
आज इंद्रा नूई से आप सब प्रेरणा ले सकते है और अपने आपको काबिल बनने का और कुछ जीवन में करने का प्रेरणा ले सकते है।
इन्होने यहाँ तक पहुंचने  में बहुत परेशानियों का सामना किया है। और आखिर कार ये दुनिया की सबसे जयदा इनकम लेने वाली महिला है। 
आशा  करता हु आपको मेरा ये पोस्ट Indra Nooyi Biography in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने जान पहचान वालो से शेयर जरूर करें और प्रदुषण को कम करने में सहयोग दें। 
इसे भी पढ़े – 
Freedom Fighters Biography Books.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.

Leave a Comment