LIC Kanyadan Policy Scheme | एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023

Spread the love
Table of Contents hide

LIC Kanyadan Policy Scheme Apply | कन्यादान पॉलिसी पंजीकरण | Kanyadan Policy Form | एलआईसी कन्यादान पॉलिसी पात्रता व लाभ | पंजीकरण फॉर्म, पात्रता व लाभ ( LIC Kanyadan)

LIC Kanyadan Policy Scheme (LIC) को भारतीय जीवन बीमा कम्पनी द्वारा बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में भारत का कोई भी इच्छुक नागरिक अपनी बेटी की शादी के लिए इसमें निवेश कर सकता है। इस योजना की समय अवधि 25 वर्ष की है। इस योजना में लाभार्थियों को केवल प्रतिदिन 121 रूपये का निवेश करना होगा और महीने के 3600 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस योजना में आपको इसका प्रीमियम केवल 22 साल तक ही देना होगा और बांकी का प्रीमियम एलआईसी द्वारा किया जायेगा। जब एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के 25 साल पूरे हो जायेंगे तब आपको 27 लाख की राशि दी जाएगी।
तो दोस्तों आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021, पंजीकरण फॉर्म, पात्रता व लाभ ( LIC Kanyadan) के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि को विस्तार से बताने वाला हु। तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना 2023 – LIC Kanyadan Policy Scheme 2023

LIC Kanyadan Policy Scheme
ये योजना एलआईसी कन्यादान पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा कम्पनी द्वारा बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए शुरू किया गया है। जो की बहुत ही अच्छी योजना है आप इसके माध्यम से अपनी बेटी का भविष्य को उज्जवल कर सकते है।
इस LIC Kanyadan Policy Scheme के अनुशार आप इस इंसोरेंस प्लान को 13 से 25 साल के लिए ले सकते है | इस योजना में आपको अपने द्वारा चुनी गयी टर्म के 3 साल तक तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा | इस यजना में कोई भी नागरिक 1 लाख रूपये तक का बीमा ले सकता है |

संक्षिप्त टिप्पणी एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023

Scheme Name LIC Kanyadan Policy Scheme
Launched By  Life Insurance Corporation of India (LIC)
Launched Date  2021 
Beneficiary  Every Citizen 
Objective  For daughter’s wedding
Category  LIC 
Official Website  https://www.licindia.in/

जीवन बीमा निगम कन्यादान पॉलिसी स्कीम 2021 – LIC Kanyadan Policy Scheme 2023


इस एल आई सी कन्यादान पॉलिसी स्कीम में कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेना जरूरी है –
  • इस योजना में इसका लाभ लेने के लिये लड़की के पिता की न्यूनतम आयु 18 से 50 वर्ष की होनी चाहिए, और बेटी की उम्र न्यूनतम 1 वर्ष होनी चाहिए |
  • इस योजना में ये प्लान आपको कम से कम 25 साल के लिए मिलेगा।
  • LIC Kanyadan Policy Scheme आपकी और आपकी बेटी की अलग अलग उम्र के अनुसार भी मिल सकती है।
  • इस पालिसी में आपकी बेटी के आयु के हिसाब से आपकी पॉलिसी की समय सीमा की घटा दी जाएगी |
  • इस पालिसी में कोई फिक्स प्रीमियम नहीं दिया गया है आप इसेमें कम या ज़्यादा प्रीमियम का भुगतान कर सकते है। और आप इस एल आई सी कन्यादान पॉलिसी स्कीम का फायदा उठा सकते है।

e-RUPI Digital Payment

NREGA Job Card List

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023 का उद्देश्य – Objective of LIC Kanyadan Policy 2023

LIC Kanyadan Policy Scheme
  • इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना का प्रमुख उदेश्य यही है की जो व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए बचत करना चाहता है वे इस प्लान का लाभ ले सकता है।
  • क्योकि आप जानते ही है की एक बाप के लिए जो गरीब या मध्य वर्गीय क्षेत्र से है बेटी की शादी के लिए कितना परेशां रहते है। और अपनी बेटी की शादी के लिए बचत नहीं कर पाते है। इस समस्या का समाधान
  • करने के लिए लाइफ इंसोरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया कम्पनी ने बेटी की शादी के लिए बचत करने की पॉलिसी की शुरुआत की है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस योजना में इन्वेस्ट करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पैसे जोड़ सके |
  • LIC Kanyadan Policy में व्यक्ति अपनी बेटी के भविष्य की सारी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे, इसके साथ ही वह अपनी बेटी की शादी के लिए बचत कर पाएंगे।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का अतिरिक्त विवरण जाने – Know more details of LIC Kanyadan Policy


तो दोस्तों आईये अब हम LIC Kanyadan Policy से जुड़े कुछ अतिरिक्त बातों को जान लेते है –
Exclusion-एक्सक्लूजंस:
जो व्यक्ति इस पालिसी को लेता है यदि वह पालिसी शुरू होने के 12 महीने के अंदर आत्महत्या कर लेता है तो उसे इस पॉलिसी का कोई लाभ नहीं मिलगा।
Free look period-फ्री लुक पीरियड:
इस पॉलिसी स्किम में आपको 15 दिन का फ्री लुक पीरियड दिया जाता है जो पॉलिसी शुरू होने की तारीख से शुरू होती है। जिसमे यदि पॉलिसी धारक इस Policy की किसी भी नियम व शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को छोड़ सकता है।
Grace period-ग्रेस पीरियड:
इस LIC Kanyadan Policy में 30 दिन का ग्रेस पीरियड वार्षिक, त्रैमासिक भुगतान की स्थिति में दी जाती है। इसमें आपको मासिक भुगतान की स्थिति में 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है और इस ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसी धारक से कोई भी लेट फीस नहीं लिया जाता।
एक पॉइंट और है जो जान लेना जरूरी है वो ये की ग्रेस पीरियड के दौरान यदि पॉलिसी धारक ग्रेस पीरियड की एक्सपायरी डेट से पहले अपने प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है तो उसकी पॉलिसी को टर्मिनेट कर दिया जायेगा।
Surrender Value: Permission-सरेंडर वैल्यू: अनुमति:
इस योजना में आपको पॉलिसी सरेंडर करने का भी ऑप्शन दिया गया है। LIC Kanyadan Policy में आपको 3 वर्षों के प्रीमियम का भुगतान करने के पश्चात इस योजना में पॉलिसी सरेंडर करने की अनुमति दी जाती है।

Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी एवं सुकन्या समृद्धि योजना में अंतर जाने – Know the difference between LIC Kanyadan Policy and Sukanya Samriddhi Yojana!

सीरियल नंबरआधार के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजनाएल आई सी कन्यादान पॉलिसी
1.नागरिकताइस योजना में केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते है। इसमें भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना जरूरी है। 
2.आयुइस योजना में बेटी की उम्र 10 वर्ष से क़म होना चाहिए। इस योजना में बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष पिता की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक होनी चाहिए 
3.खाताधारकसुकन्या समृद्धि योजना में खाताधारक बेटी होगी। और इस एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के में खाताधारक बेटी का पिता होंगे।
4.सम एश्योर्ड लिमिटइस योजना में किए हुए भुगतान के अनुसार सीमितऔर इसमें न्यूनतम एक लाख, अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
5.सीमाइस योजना में 150000 लाख तक सिमा है। लेकिन इसमें कोई सीमा नहीं।
6.खाता परिपक्वता अवधिइस योजना में बेटी द्वारा अपने खाते को 21 वर्ष की आयु होने तक या 18 वर्ष के बाद उसकी शादी होने तक इसे संचालित किया जा सकता है।इस योजना में 13 से 25 वर्ष तक 
7.ऋण की सुविधाइस योजना में अभी ये उपलब्ध नहीं है।लेकिन इस योजना में पॉलिसी को खरीदने के 3 वर्ष के बाद लोन प्राप्त कर सकते है। 
8.भुगतान की शर्तेंइसमें प्रतिवर्ष अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है। और इस योजना में पॉलिसी की अवधि के अंतर्गत 3 वर्ष।
9.योजना का प्रकारयह योजनाबेटियों की शिक्षा एवं विवाह के लिए शुरू किया गया। इसमें जीवन लक्ष्य योजना की विशेषताएं शामिल की गयी है।
10.मृत्यु की स्थिति मेंइसके अनुसार यदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके माता-पिता को नियमित ब्याज पर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। इस योजना में पिता की मृत्यु होने की स्थिति में इसके प्रीमियम को माफ कर दिया जाएगा। 
11.मुआवजा कितना मिलेगा इस योजना में कोई मुआवजा नहीं दिया जायेगा। लेकिन इस योजना में यदि किस खाताधारक की  प्राकृतिक मृत्यु होती है तो ₹500000, और यदि किसी दुर्घटना में मृत्यु होती है तो ₹ 1000000 रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जायेंगे। 

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी टैक्स का लाभ – LIC Kanyadaan Policy Tax Benefits


इस योजना में इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C में प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है।
किन्तु ये छूट केवल डेढ़ लाख रुपए तक की राशि पर मिल सकती है। और साथ ही सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत मैच्योरिटी या मृत्यु क्लेम की राशि पर भी छूट दिया जाता है।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी किस उम्र तक ले सकते है? – Till what age can I take LIC Kanyadan policy?

  • यदि आप इस LIC Kanyadan Policy का लाभ लेना चाहते है तो आपकी न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए तथा आपकी बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए।
  • LIC Kanyadan Policy 25 वर्ष की अवधि के लिए मिलती है। इस योजना में पको केवल 22 साल ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • आप इस पालिसी को किसी भी समय अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते है , और अपनी बेटी की उम्र के हिसाब से इस पॉलिसी की समय अवधि को घटा या बढ़ा सकते है।
UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी प्रीमियम की राशि कितनी है – What is the amount of LIC Kanyadan policy premium?

  • इस स्कीम में व्यक्ति अपनी जरुरत के हिसाब से अपनी प्रीमियम की राशि घटा या बढ़ा सकता है। इसमें एक एवरेज राशि 121 रुपए प्रतिदिन दिया गया है। लेकिन आवेदक इसे घटा या बढ़ा सकते है।
  • हर व्यक्ति की आय एक सामान नहीं होती है क्योकि व्यक्ति गरीब वर्ग या मध्यम वर्ग से होता है इसलिए सभी की आर्थिक स्थिति अलग अलग होती है। इसलिए वह कम प्रीमियम वाला प्लान ले सकता है।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कब करना होगा? – When will the premium for LIC Kanyadan Policy be paid?


इस LIC Kanyadan Policy में अपनी प्रीमियम का भुगतान अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं।आप चाहे तो इस प्रीमियम का भुगतान रोज कर सकते हैं या फिर मासिक या क्वाटर्ली भी कर सकते है। इस स्कीम में आप अपने हिसाब से प्रीममियम भुगतान के प्रकार को चुन सकते है।

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के मुख्य तथ्य जाने – Know the facts of LIC Kanyadan Policy

  • इस पॉलिसी के जरिये आप अपनी बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना सकते हैं।
    एलआईसी कन्यादान पॉलिसी परिपक्वता तिथि के 3 साल पहले तक की अवधि के लिए लाइफ रिस्क कवर प्रदान करेगी।
  • इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में व्यक्ति को परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि दी जाएगी।
  • इस स्किम में यदि पिता की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।
  • इस LIC Kanyadan Policy में एक्सीडेंट के कारण लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1000000 रुपए दिए जाएंगे।
  • इस योजना में यदि लाभार्थी की प्राकृतिक मृत्यु होती है तो इस स्थिति में ₹500000 दिए जाएंगे।
  • LIC Kanyadan Policy की परिपक्वता तिथि तक प्रति वर्ष ₹50000 तक का प्रीमियम भरा जाएगा।
  • इस योजना का लाभ बिदेश में रहने वाले भारतीय NRI भी उठा सकते है।

जीवन बीमा निगम कन्यादान पॉलिसी 2023 विशेषताएं – Life Insurance corporation Kanyadan Policy 2023 Features

  • इस पालिसी में यदि किसी बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उनके परिवार को इस प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
  • इसके अलावा एलआई सी कम्पनी द्वारा उसके परिवार को हर साल 1 लाख रूपये दिए जायेगे और पॉलिसी की 25 वर्ष की समयावधि समाप्त होने पर उसके नॉमिनी को अलग से 27 लाख रूपये दिए जाएंगे।
  • इस LIC Kanyadan Policy में कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए निवेश कर सकता है।

Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana

SSPY UP Pension Scheme

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023 लाभ – LIC Kanyadan Policy 2023 Benefits

  • इस LIC Kanyadan Policy scheme में यदि किसी बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रूपये दिए जायेगे |
  • इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना में पालिसी धारक को मिलनेवाला मृत्यु लाभ वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाता है, जो पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की आर्थिक जरूरत को पूरा करता है।
  • आपको इस योजना में एलआईसी द्वारा घोषित किए गए बोनस का लाभ भी मिलता है।
  • इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना में बीमाधारक की मृत्यु की एक्सीडेंट में होती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये दिए जायेगे |
  • LIC Kanyadan Policy scheme में यदि को बीमाधारक 75 रूपये रोज़ के जमा करता है तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद बेटी के विवाह के समय 14 लाख रूपये दिए जायेगे |
  • इसी के अनुसार यदि कोई बीमाधारक 251 रूपये रोज बचाता है तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद 51 लाख रूपये दिए जायेगे |
  • इस योजना में LIC शादी करने बाद भी अपने पुरे जीवन काल तक भुगतान करती रहती है|
  • LIC Kanyadan Policy scheme बीमाधारक की मृत्यु 25 वर्ष की अवधि के बीच होती है तो मूल बीमा राशि का 10 % मृत्यु बाद हर साल परिपक्वता की माह तक दिए जायेगे |
  • कोई भी बीमाधारक इसमें 75 रूपये निवेश करके 11 लाख रूपये अपनी बेटी की शादी के लिए पा सकते है |
  • इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की अवधि सीमित है।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना में पॉलिसी अवधि की तुलना में प्रीमियम भुगतान की अवधि 3 वर्ष कम है।
  • इस कन्यादान पॉलिसी में विभिन्न प्रकार के प्रीमियम भुगतान मोड है जो कि मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक है।
  • इस पॉलिसी की समय अवधि 13 से 25 वर्ष के बीच है।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना में बीमाधारक अपनी आवश्यकता अनुसार भुगतान करने का विकल्प चुन सकता है।
  • इसमें विकलांगता राइडर का लाभ भी लिया जा सकता है लेकिन ये लाभ तभी लिया जा सकता जब प्रीमियम के भुगतान का कार्यकाल कम से कम 5 वर्ष है।
  • इस योजना का प्रीमियम चार्ट बहुत सरल है जिसे आसानी से समझा जा सकता है।
  • इस योजना के अनुसार यदि पॉलिसी सक्रिय है एवं पॉलिसी धारक 3 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान किया है तो इस पॉलिसी के माध्यम से वह लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस योजना में एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना पूरी तरह से कर मुक्त है।
Bihar student credit card yojana 
Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana
Atal Pension Yojana (APY)

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की पात्रता – Eligibility for LIC Kanyadan Policy

  • इस योजना में केवल बेटी के पिता के द्वारा ही इस पालिसी को खरीदा जा सकता है।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना में आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।
  • इस योजना में पॉलिसी खरीदने के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए।
  • LIC Kanyadan Policy scheme परिपक्वता के समय न्यूनतम बीमित राशि ₹100000 होनी चाहिए।
  • इस योजना में परिपक्वता के समय अधिकतम बीमित राशि की कोई निश्चित सीमा नहीं है।
  • इसमें 13 से लेकर 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि दी गयी है।
कन्यादान पॉलिसी योजना 2023 के महत्वपूर्ण दस्तावेज – Important Documents of Kanyadan Policy Scheme 2023
  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र
  4. पते का सबूत
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म जरूरी है
  7. पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या कैश जरूरी है।
  8. जन्म प्रमाण पत्र


एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया – Procedure to apply for LIC Kanyadan Policy 2023

  • यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इच्छुक लाभार्थी इस पॉलिसी में अपना आवदेन करना चाहते है तो आपको अपने नज़दीकी LIC ऑफिस या LIC एजेंट से संपर्क कर सकते है।
  • वह LIC एजेंट आपको LIC कन्यादान पालिसी के टर्म बताएगा आपको अपनी इनकम के अनुसार उसे चुनना होगा। LIC एजेंट को अपनी जानकारी और अपने दस्तावेज़ देने होंगे इसके बाद वह आपका फॉर्म भर देंगे और जमा कर देंगे |
  • और इस तरह आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना 2021 से जुड़ सकते है| और यदि आप इस योजना की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर विजिट कर सकते है।
अंत में आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट LIC Kanyadan Policy Scheme | एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023
Vidhwa Pension Yojana
eLabharthi Portal Bihar

LIC Kanyadan Policy Scheme Watch This Video

FAQ: LIC Kanyadan Policy Scheme

कन्यादान योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

इसएलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना में कन्याओं की गृहस्थी की शुरुआत के लिए 48,000/- रूपए कन्या के खाते में जमा कराये जाते है एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले निकाय यथा नगरीय निकाय, जनपद पंचायत को विवाह आयोजन की प्रतिपूर्ति के लिये 3,000/- कुल रूपये 51,000/- हजार दिये जाने का प्रावधान है।

एलआईसी का पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें?


यदि आप इस स्कीम में अपना एलआईसी का पॉलिसी नंबर चेक करना चाहते है तो इसके लिए आप 022 6827 6827 पर फोन कर सकते हैं. आप इस नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर 9222492224 पर भी भेज सकते हैं. इसके लिए कोई लागत नहीं आती है.

कन्यादान कैसे किया जाता है?

इस रस्म को देश के प्रतियेक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अलग तरीके से निभाई जाती है। वही दक्षिण भारत में ये रस्म कन्या अपने पिता की हथेली पर अपना हाथ रखती है और वर अपने ससुर की हथेली के नीचे अपना हाथ रखता है। इसके उपरांत इस रस्म में इसके ऊपर जल डाला जाता है। पुत्री की हथेली से गिरता हुआ जल पिता की हथेली पर आ जाता है और इसके बाद वर की हथेली पर आ जाता है और कन्यादान हो जाता है।

LIC पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें?


यदि आप अपनी पॉलिसी स्टेट्स को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो –
  • इसके लिए आपको एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद इसके लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट लिंक https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाएं।
  • इसके बाद अब यूजर का नाम, जन्म तिथि, पासवर्ड दर्ज करें और ‘Go’ पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़े – 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
Top 11 Entrepreneurs Biography.

Leave a Comment