मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना, आवेदन, फॉर्म
Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana: दिल्ली में केजरीवाल सरकार शिक्षा कों बहुत महत्त्व देती है, दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था कों सही करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई योजनायें लेकर आई और पहले से चल रही सभी योजनाओं में सुधार कर रही है। बच्चों के भविष्य कों उज्जवल बनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2022 लेकर आई है। इस योजना के अनुसार कमजोर वर्ग के छात्रों कों आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि उनके मा बाप अपने बच्चों कों पढ़ा सकें।
हेलो दोस्तों मेरा नाम सैफ है और आज मै आपको अपने इस लेख के माध्यम से Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana 2022 से जुड़ी आवश्यक जानकारी देने वाला हु जैसे मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना में आवेदन, लाभ, उदेश्य आदि।
Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Short Details
योजना | मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना |
कहाँ लांच हुई | दिल्ली |
किसने लॉन्च किया | केजरीवाल सरकार |
लाभार्थी | 9th से 12th के विद्यार्थी |
आवेदन प्रक्रिया | अभी शूरू नहीं हुई है |
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना / Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana

यह योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के अविभवकों तक लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की है ताकि दिल्ली के सभी बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के माध्यम से सभी अभिभावक अपने बच्चों कों स्कूल भेज पायेंगे।
इस मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के अनुसार 9वीं एवं 10वीं के छात्र जिन्होंने पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किये है उन्हें 5000 रूपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा 11वीं एवं 12वीं के जिन छात्रों के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये होंगें उन्हें 10 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
Jeevan Pramaan Patra
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के उदेश्य / Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Objective
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का मुख्य उदेश्य दिल्ली में शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की मदद करेंगी ताकि वह अपने बच्चों को पढ़ा सकें और स्कूल भेज सकें।
लोगों पर स्कूल के फीस का बोझ कम करने के लिए केजरीवाल सरकार इस योजना कों लेकर आई है। ताकि बिना किसी परेशानी के बिना भेदभाव किये बच्चे अच्छी शिक्षा कों प्राप्त कर सकें।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के लाभ / Benefits of Delhi Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana
इस योजना के माध्यम से आर्थिज रूप से गरीब परिवार अपने बच्चों कों अच्छी शिक्षा दे पायेंगे।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के माध्यम से बच्चे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगे।
केजरीवाल सरकार शिक्षा कों इतना आसान बना देना चाहती है ताकि हर परिवार और हर वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा ले सकें।
इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे अच्छे से पढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना में राशि का आवंटन
9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि –
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के अनुसार 9वीं एवं 10वीं के छात्र जिन्होंने पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किये है उन्हें 5000 रूपए की राशि दी जाएगी।
11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि–
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के अनुसार 11वीं एवं 12वीं के जिन छात्रों के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये होंगें उन्हें 10 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना बजट / Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Budget
केजरीवाल सरकार ने ज्यादा से ज़्यदा परिवारों तक इस मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ पहिचाने के लिए 150 करोड़ रूपए का बजट तय किया है।
इस योजना के बजट से ही ये मालूम होता है की दिल्ली सरकार बच्चों के शिक्षा पर बहुत ध्यान देती है। इस योजना के माध्यम से आप अपने बच्चों का भविष्य कों उज्जवल कर सकते है।
इस योजना के बजट से ही ये मालूम होता है की दिल्ली सरकार बच्चों के शिक्षा पर बहुत ध्यान देती है। इस योजना के माध्यम से आप अपने बच्चों का भविष्य कों उज्जवल कर सकते है।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना योग्यता / Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Eligibility
- दिल्ली में रहने वाले – मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली का वासी होना जरूरी है तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
- वर्ग विशेष – इस मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक (SC/ST/OBC and Minority) वर्ग ही उठा सकते है। यदि आप इनमे से किसी भी केटेगरी में आते है तो आप ओस योजना में अपना आवेदन कर सकते है।
दिल्ली रोजगार मेला
BPL List
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना जरुरी दस्तावेज –Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Documents
- बैंक पासबुक – मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
- निवास प्रमाण पत्र – इसका लाभ लेने के लिए छात्र के पास निवास प्रमाण होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
- जाति प्रमाण पत्र – छात्र के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना आवेदन प्रक्रिया / Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Online Apply
मेरे प्यारे रीडर हम आपको सूचित कर रहे है की दिल्ली सरकार ने इस योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जल्द ही इस योजना में आवेदन शुरू हो जाएगी अपडेट आते ही हम आपको सूचित कर देंगे इसलिए आप हमारे बेल आइकॉन कों प्रेस कर ले ताकि आप तक अपडेट पहुंच सकें
इसे भी पढ़े –
URISE Portal
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi.
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi.
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
Shadi Anudan Yojana UP
NREGA Job Card List
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY).
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन शौचालय सूची.
upbocw यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड.
Sewayojan उत्तर प्रदेश रोजगार मेला.
great article loved your given information