Network Mrketing Kya Hai, MLM In Hindi || नेटवर्क मर्केटिंग क्या है, एम एल एम इन हिंदी || नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? Network Marketing Kya Hai?
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है या डायरेक्ट सेलिंग क्या है? (What is Network Marketing or What is Direct Selling?) बहुत से लोग इस बारे में सोचते हैं और इसे MLM मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग, चेन सिस्टम, पिरामिड सिस्टम इत्यादि भी कहा जाता है, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक मार्केटिंग मॉडल है, एक मार्केटिंग मॉडल जिसके द्वारा एक कंपनी अपने उत्पादों और सेवाओं को लोगों तक पहुँचाती है। लोगों के बीच फैलने के लिए एक मार्केटिंग मॉडल है, जिस तरह से एक कंपनी अपने उत्पादों और सेवाओं को लोगों के बीच पहुंचा सकती है। इसे नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता है।
Youtube channel kaise banaye asani se
रिच डैड पुअर डैड
दोस्तों मार्किट में 2 तरह के मार्केट्स होते है ;
- ट्रेडिशनल मार्किट (Traditional Marketing)
- नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)
ट्रेडिशनल मार्किट – Traditional Marketing
ट्रेडिशनल मार्किट में कोई प्रोडक्ट 10 रूपी का कस्टमर तक पहुंचते पहुंचते 100 रूपए का हो जाता है। बिच का 90 रुपए डिस्ट्रीब्यूटर व्होलेसलेर रिटेलर एजेंट आदि में बंट जाता है। और एक बहुत बड़ा हिस्सा एडवरटाइजिंग पर खर्च होता है।
आपने देखा होगा करीना बोलती है मेरी खूबसूरती का राज़ लक्स साबुन, धोनी कहते है हयाते क्यों नहीं चलाते ,
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या करीना लक्स उसे करती भी होगी , क्या धोनी हयाते चलते होंगे। इन सबको ऐसा बोलने के लिए एक बहुत बड़ा अमाउंट दिया जाता है. और ये अमाउंट भी कस्टमर से ही लिया जाता है।
Network Mrketing Kya Hai
नेटवर्क मार्केटिंग – Network Marketing
दूसरा है नेटवर्क मार्केटिंग दोस्तों इसमें कंपनी से कस्टमर को सीधे जोर दिया जाता है और बिच के सरे बिचौलिये को हटा दिया जाता है । आपको एक बिज़नेस का मौका मिलता है।
इसमें कंपनी अपना 50 से 60 परसेंट हिस्सा बाँट देती है। जिससे कस्टमर को एक एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स मिल जाता है।
Read also:
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi.
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi.
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत
भारत में 1995 में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत हुई। और आज के टाइम में सबसे जायदा बढ़ने वाला इंडस्ट्री है।
12 सितंबर 2016 को भारत सरकार ने इस इंडस्ट्री को अपनाकर इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी। उसके बाद तो दोस्तों ये इंडस्ट्री तेजी के साथ बढ़ रही है और आगे भी बहुत तेजी से बढ़ेगी।
SAM WALTON: Made in America
फिक्की FICCI और KPMG जो की भारत सरकार की एक संस्था है, इनके अनुसार 2025 तक ये इंडस्ट्री 625 बिलियन की हो जाएगी।
Network Mrketing Kya Hai? Kaise kaam karti hai?
नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है?
अब मैं आपको बताता हूं कि यह कैसे काम करता है। डायरेक्ट सेलिंग में, पूरा खेल माउथ पब्लिसिटी पर है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह ” माउथ पब्लिसिटी” क्या है?
एक उदाहरण से आपको समझाता हूं।
दोस्तों माउथ पब्लिसिटी का इस्तेमाल हम बचपन से ही करते आ रहे है। जैसे आपने कोई अच्छी फिल्म देखि होगी और आपको बहुत अच्छी लगी होगी और आपने अपने दोस्तों को फिल्म के बारे में बताया और उस फिल्म की बहुत तारीफ की होगी।
अब आपकी प्रशंसा के कारण आपके उन सभी दोस्तों ने उस फिल्म को देखा। अब आपने उस फिल्म का प्रचार किया, लेकिन क्या आपको उसका 1 रूपया भी मिला?
अपनी सोच बदलें अपना जीवन बदलें सारांश
सोचिये और अमीर बनिये.
Mouth Publicity
यह सब करने के लिए आपको पैसे नहीं मिले। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग मॉडल का कहना है कि अगर आपको कुछ पसंद है और आपने इसका माउथ पब्लिसिटी किया है तो आपको इसका कमीशन मिलेगा।
नेटवर्किंग व्यवसाय में होता क्या है अगर मैंने आपको एक ऐसे उत्पाद के बारे में बताया जो एक मल्टीविटामिन है जो आपकी ऊर्जा को बढ़ा सकता है और आपने उत्पाद का उपयोग किया और आपको इससे ऊर्जा भी मिली। अब इस सिफारिश के कारण, उत्पाद बेचने पर कंपनी आपको कुछ कमीशन देगी क्योंकि कंपनी आपकी वजह से बेची गई है।
तो दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की नेटवर्क मार्केटिंग या MLM कैसे काम करता है।
इसे भी पढ़े –
7 Religious Books That Will Change You.
नेटवर्क मार्केटिंग या Direct Selling के क्या फायदे है ? या हमें नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए ? What are the benefits of network marketing? Or why should we do network marketing?
दोसतो वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग के अनगिनत फायदे है। उन्ही में से कुछ बहुत जरुरी फायदे मई आपको बताने वाला हु।
इसे पढ़ें
Top 12 Network Marketing Books in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
लोक व्यव्हार ( Peoples skill )
जी है दोस्तों ये एक ऐसा स्किल है जो बाहर आप बहुत सारा पैसा खर्च कर देने के बाद भी नहीं सिख पाते। और आप जब इसमें में ज्वाइन होते है तो आपको ऐसे लोग मिलते है, ऐसा माहौल मिलता है। जहाँ आप इस स्किल को बहुत अच्छे ढंग से सिख जाते है।
ये एक ऐसा स्किल है जो जिंदगी भर आपको काम आएगा क्योकि इंसान एक सामाजिक प्राणी है , उसे समाज में ही रहना है। जहाँ हर तरह के लोग होते है।
नेटवर्क मार्केटिंग लोगो का बिज़नेस है। जहाँ लोग आपको पसंद करते है। बात करना चाहते है।
बातचीत की कला (Communication Skill)
दोस्तों इस कला को कोन नहीं सीखना चाहता , मै जानता हु आप भी ये कला जरूर सीखना चाहते होंगे!
नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपने सोच को किस तरह से दुसरो के सामने रखना है और किस तरह से बातचित के जरिये लोगो को प्रभाभित करना है, ये सिख जाते है।
Zero to One Book Summary.
व्यक्तित्व विकास (Personal Growth):
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग ही एक ऐसी इंडस्ट्री है जहा आप वो सब सिख सकते है जो किसी को भी न तो स्कूल और न ही कॉलेजो में सिखाई जाती।
Public speaking नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत ही अच्छी तरह से और आसानी से सिखाई जाती है। यहाँ पर लोगो की एक टीम बनायीं जाती है जिससे आप के अंदर लीडरशिप की क्वालिटी आती है।
अतिरिक्त आमदनी (Extra income) :
दोस्तों ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप कोई नौकरी या बिज़नेस करते हुए एक एक्स्ट्रा इनकम ले सकते है , इसमें कोई समय की पाबन्दी नहीं होती , न ही इसमें आपका कोई बॉस होता है, आप जितना चाहे इनकम ले सकते है।
सकारात्मक सोच (Positive Thinking) :
नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद आपका सोचने का नजरिया पूरी तरह से बदल जायेगा। आप बुरी से बुरी परिस्थिति में भी पॉजिटिव सोच पाएंगे। क्योकि आपको ऐसे लोगो की सांगत मिलेगी जो आपको हमेशा सक्सेस की और ले जायेंगे।
समय प्रबंधन (Time Management) :
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में आपको टाइम मैनजमेंट सिखाया जाता है, दोस्ती समय एक ऐसी चीज है जो आप न तो खरीद सकते है और न ही रोक सकते है। पैसा गया तो आप उसे बापस कमा सकते है लेकिन समय गया तो लौट नहीं सकता।
दोस्त दुनिया में चाहे वो हमारे प्रधानमंत्री हो या बिल गेट्स हो या फिर कोई आम आदमी भगवान ने सबको 24 घंटे ही दिए है , अब फर्क सिर्फ इस बात का है की आप उस 24 घंटे को क़िस तरह से यूज़ करते है।
इसलिए आप जो टाइम टीवी में , गपशप में , मोबाइल में बर्बाद करते थे उसी टाइम को utilize करना सिखाया जाता है। यहाँ आपको अपनी हैबिट बदलनी पड़ती है, दोस्त बदलने पड़ते है। लोगो के बिच रहने का माहौल बदलन पड़ता है।
निष्क्रिय आय(Passive income) :
दोस्तों इनकम 2 तरह के होते है,
सक्रीय आय (active income) और निष्क्रिय आय (passive income)
सक्रिय आय में आदमी जब तक काम करता है तब तक पैसा आता है। जिस दिन काम करना बंद कर दे इनकम आना बंद हो जाता है लेकिन
निष्क्रिय आय या Passive income वो होता है जिसमे आप काम न करे तब भी आपकी इनकम आती रहेगी।और यही इनकम दुनिया के सभी आमिर लोगो को आते है। और यही इनकम आपको भी मिल सकती है इस इंडस्टी में जहाँ कोई भी आ सकता है।
दूसरों की मदद (Help to Other):
दोस्तों इस इंडस्ट्री में लोग आपकी मदद करते है। आपकी टीम आपके उपलाइन सब आपकी मदद करते है। लेकिन बहार दुनिया में लोग आपका टांग खीचेंगे।
आर्थिक आजादी (Financial Freedom) :
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग या MLM में अगर अच्छे से 5 साल कड़ी मेहनत कर ले तो, आप आर्थिक आजादी पा सकते है। क्योकि यहाँ जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो। अब आप पर निर्भर है की आप कितने समय में आर्थिक आजादी चाहते है।
समय की आजादी (Time Freedom):
यदि आप जॉब कर रहे हो या बिज़नेस अगर किसी कारणबस आप 1 महीने के लिए न जा पाए तो क्या आपको इनकम आ पायेगी। यक़ीनन नहीं!
दोस्तों लेकिन इस इडस्ट्री में अगर आप अच्छी टीम बना लेते है तो आप बहुत कम काम करेंगे और इनकम बढ़ती रहेगी। नेटवर्क मार्केटिंग में चाहे आप कही घूमने जाये फिर भी आपकी इनकम होती रहेगी।
मान-सम्मान (Fame) :
नेटवर्क मार्केटिंग में मान सम्मान तो इतना मिलता है, जितना किसी नेता ,अभिनेता या बड़े से बड़े आदमी को भी नहीं मिलता।
यहाँ लोग आपका दिल से सम्मान करते है आपसे मिलने के लिए लाइन लगी रहती है लोगो की, आपके साथ सेल्फी लेने के लिए आपका ऑटोग्राफ लेने के लिए लोग की भीड़ लगी होती है, आपके स्टेज पर जाते है लोग पागल हो जाते है।
Network Mrketing Kya Hai?, ye kaise karte hai?
अच्छे लोगों से दोस्ती (Friendship with Good People) :
ये बिज़नेस लोगो का है। इसमें आप हर रोज़ नए नए लोगो से मिलते है। आपकी अच्छे अच्छे लोगो से दोस्ती होती है, और अच्छे दोस्त कोन नहीं चाहता।
प्रस्तुति की कला (Presentation skill) :
इस बिज़नेस में लोग अपने थॉट्स को लोगो के सामने परसेंट करना सीखते है। चाहे वो स्टेज पर या वन ऑन वन हो। लोग आपको पसनद करने लगते है।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Network Mrketing Kya Hai, MLM In Hindi पसंद आई होगी और आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में सफल होने के लिए इन सभी बातों का पालन करेंगे