New Oppo Phones May 2023 List: न्यू ओप्पो फ़ोन लिस्ट

New Oppo Phones: Complete List | New Oppo Phones May 2023: Complete List | latest oppo mobile phones launched

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग में आज मैं इस ब्लॉग में आपको New Oppo Phones May 2023 की लिस्ट और उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाला हु। इस लिस्ट में आप अपने पसंद के अनुसार अपना बेस्ट फ़ोन सेलेक्ट कर सकते है।

दोस्तों अभी ओप्पो फोन जितने भी फोन लॉन्च कर रहे हैं उनके परफॉर्मेंस डिजाइन और उसके स्मार्ट लुक यूजर्स को बहुत पसंद आने वाले हैं। ओप्पो फोन की कीमत की बात करें तो ओप्पो ने अपने सभी प्रकार के यूजर के लिए बेस्ट बजट पर फोन लॉन्च किया है, ताकि कम बजट वाले यूजर से लेकर बड़े बजट वाले यूजर्स तक अपनी पहुंच बना सके। ओप्पो फोन अपने यूजर्स के लिए पावरफुल प्रोफेसर, बेस्ट कैमरा और बेस्ट क्वालिटी के डिस्प्ले दे रही है।


ओप्पो ब्रांड में फोन की लंबी लिस्ट है आपको किसी भी प्रकार से कंफ्यूज ना हो इसलिए हमने आपको Oppo के नए लांच होने वाले स्मार्टफोंस की लिस्ट लेकर आए हैं। ताकि आप अपनी जरूरत और अपने बजट के हिसाब से अपने फोन को सेलेक्ट कर सके तो चलिए शुरू करते हैं।

New Oppo Phones: Complete List

1. Oppo Reno8 Pro 5G

Oppo ब्रांड द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया Oppo Reno8 Pro 5G जिसका डिज़ाइन बहुत सुन्दर है। Oppo Reno8 Pro 5G फ़ोन इंडिया में oppo कंपनी द्वारा लांच किया गया सबसे महंगा फ़ोन है। इसका लुक बहुत अच्छा है यह काफी पतला है और प्रीमियम फील देता है।
इसका MediaTek Dimensity 8100 5G बहुत अच्छा परफॉरमेंस देता है और मल्टीटास्किंग को बहुत इजी बना देता है।

2. Oppo Reno8 5G

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Oppo Reno8 5G है। यह फ़ोन इस बजट में बहुत ही शानदार फीचर देता है जो यूजर को बहुत पसंद आने वाला है। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 6.43-इंच की टचस्क्रीन और 2400 x 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन प्रदान करती है। इस फ़ोन में आपको Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। Oppo Reno8 5G में 4500mAh की बैटरी है एक बार चार्ज करने के बाद डेढ़ दिन चलेगा।

3. Oppo F21 Pro 5G

हमारे इस लिस्ट latest oppo mobile phones launched 2023 में Oppo F21 Pro 5G तीसरे स्थान पर है। इस फोन का बहुत ही रीजनेबल प्राइस रखा गया है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर और बेस्ट कैमरा मिलेगा। इसकी डिस्प्ले में 6.43 इंच का टच स्क्रीन और 1080×2400 पिक्सेल मिलेगा जो की Full HD+ display system है।

इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Octa-core Qualcomm Snapdragon 695 processor है जो की मल्टीटास्किंग और गेम प्लेइंग एक्सपीरियंस को डबल कर देती है।

Oppo F21 Pro 5G मे 4500mAh की बैटरी है जो सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं और बैटरी बैकअप बहुत अच्छा देती है। इस फोन के पीछे तीन कैमरे 64 megapixel+ 2 megapixel+ 2 megapixel हैं, और 16 megapixel का फ्रंट कैमरा है, जिससे इस फ़ोन का लुक बहुत अच्छा लगता है।

4. Oppo A96 5G

हमारे इस लिस्ट New Oppo Phones Launched में अगला नंबर Oppo A96 5G का है एक अलग ही अट्रैक्टिव फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। अगर हम इसके कीमत की बात करें तो ओप्पो ने बहुत ही कम कीमत में इस फोन को लॉन्च किया है।

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.59 इंच का टचस्क्रीन और 1080 x 2412 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन बाला डिस्प्ले आता है।

इसके प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon 680 है, जो इस फोन को बहुत अच्छा परफॉर्मेंस देगी।

Oppo A96 5G मे VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन के पीछे की तरफ डबल कैमरा है, जिसमें 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल है और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

5. Oppo A76 5G

हमारे इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है Oppo A76 5G फ़ोन। ओप्पो कंपनी ने यह फोन बहुत ही कम बजट में रखा है ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स ले सके। इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.56 इंच के टचस्क्रीन के साथ, HD Display System मिलता है। Qualcomm Snapdragon 680 वाला प्रोसेसर है जो कि बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देती है।

इसमें 5000mAh की बैटरी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके कैमरे की बात करें तो आपको फोन के पीछे डबल कैमरा 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

6. Oppo K10

हमारे इस लिस्ट के आखरी नंबर पर Oppo K10 स्मार्टफोन है। इस फोन का बजट भी काफी पॉकेट फ्रेंडली है। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 6.59 इंच का टचस्क्रीन और 1080 x 2412 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन के साथ HD+ Display System आता है।

इस फोन के कैमरे की बात करो तो बहुत ही अलग लुक दिखता है ओप्पो K10 मैं पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल और फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा आता है।

इसके प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon 680 वाला प्रोसेसर है जो कि बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देती है। इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

नए ओप्पो फ़ोन 2023: अंतिम विचार

अंत में दोस्तों new Oppo phones launched in 2022 किस सूची की सहायता से आपको खरीदारी करने में आसानी होगी। ओप्पो ब्रांड एक बहुत अच्छा फ्रेंड है और इन्होंने अपना नाम बनाने के लिए इस मार्केट में बहुत मेहनत करी है, और आज हर पांचवे व्यक्ति के हांथो मे oppo का फोन दिख ही जाता है। यह कंपनी अपने घर फोन में कुछ ना कुछ नए फीचर्स को ऐड करके मार्केट में लॉन्च करती है, जो यूजर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है। तो दोस्तों अगर आप कुछ नया पिक्चर्स स्पेसिफिकेशन अपने फोन में देखना चाहते हैं तो आप उनको फोन के साथ जा सकते हैं।

आशा करता हूं आपको मेरा यह ब्लॉक पसंद आया होगा

Read More:

Top 35 Underrated Bollywood Movies List

Top 10 Indian Hacking Movies List

21 Best Slasher Thriller Movies List

Underrated Bollywood Movies

7 Movies Released In 2020 Disney+ Hotstar Multiplex

Best Bad Boy Shayari and Quotes

Leave a Comment