Suraksha Bima Yojana PM Apply | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन | PMSBY Application Form | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना रजिस्ट्रेशन
(PMSBY) Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana आपके भविष्य की सुरक्षा हेतु बनाई गई हैं और यह सबसे कम प्रीमियम पर मिलने वाली बीमा पॉलिसी हैं। इस देश में बहुत बड़ी आवादी ऐसी है जिनके पास किसी भी तरह का कोई जीवन बीमा नहीं हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना की अपार सफलता को देखते हुए वित् मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2015 को इस योजना का ऐलान किया था। जिसे हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 8 मई 2015 को इस योजना का औपचारिक रूप से शुरू किया था |
इस PMSBY योजना में केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में गरीब और निर्धन लोग केवल 12 रूपये सालाना प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
PMSBY Scheme details
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लॉन्च की तारीक | वर्ष 2015 |
लाभार्थी | देश के गरीब लोग |
उद्देश्य | दुर्घटना बीमा प्रदान करना |
Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2021
PM Suraksha Bima Yojana एक दुर्घटना बीमा योजना है। जिसका फायदा देश के सभी निर्धन लोग उठा सकते है।
इस Suraksha Bima Yojana में यदि कोई व्यक्ति अपना दुर्घटना बीमा कराता है और उसकी मृ्त्यु हो जाती है तो इस स्थिति में बीमाधारक ने जितनी रकम का बीमा कराया होता है उतनी राशि उसके परिवार या नॉमिनी को कवर के रुप में दे दिया जाता है।
इस PM Suraksha Bima Yojana के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी हादसे में हो जाती है। तो उसके परिवार को 2 लाख रूपए तक कवर के रूप में दिया जायेगा | इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति हादसे में अस्थाई तौर पर अपाहिज हो जाता है तो उसे एक लाख रूपए तक का सुरक्षा बीमा दिया जायेगा।
UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao
PMSBY full form क्या है?
PMSBY का पूरा नाम Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana है।
पीएमएसबीवाई पॉलिसी का पूरा नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य – PMSBY Scheme
- हमारे भारत देश में ज्यादातर लोग आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण अपना बीमा नहीं करा पाते है।
- और किसी दुर्घटना में उनकी मौत हो जाती है तो उसका पूरा परिवार आर्थिक संकट से परेशां लगता है।
- इस PMSBY insurance में कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है, और इस योजना की प्रीमियम केवल 12 रूपए है।
- इस suraksha bima yojana में पेंशन धारक को 2 लाख रूपए तक कवर दिया जाता है।
- इस योजना से देश के सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जायेगा।
- इस बिमा योजना के अनुशार आप भारतीय स्टेट बैंक (pradhan mantri suraksha bima yojana SBI) में बहुत ही आसानी से खुलवा सकते है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के लाभ – Benefit of pmsby scheme
PMSBY policy के लाभ निचे दिए गए है –
- इस योजना का लाभ देश के सभी लोगों को मिलेगा खासतौर पर गरीब तबके के लोगों लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस pradhan mantri suraksha bima yojana में किसी व्यक्ति की हादसे में मौत हो जाती है तो उसके परिवार को सर्कार 2 लाख रुपए की बीमा राशि देगी।
- यदि व्यक्ति किसी दुर्घटना में अस्थाई या आंशिक रूप से अपंग हो जाता है तो इस स्थिति में सर्कार उसे 1 लाख रुपए बीमा राशि देगी।
- Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) में बीमाधारक को सालाना 12 रूपए का प्रीमियम देना होगा।
- यह PMSBY स्कीम एक साल के लिए वैलिड होगा उसके बाद इसे रेनू करवाना होगा।
- इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में प्रभावी रूप से लागू किया गया है।
Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना योग्यता – PM Suraksha Bima Yojana Eligibility
निचे PMSBY योजना में अप्लाई करने के लिए योग्यता दी गयी है –
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
- Pmsby age limit 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष है।
- आवेदन करता के पास सक्रिय बचत बैंक खाता होना चाहिए।
- इसके प्रीमियम को आटोमेटिक डेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा।
- इस योजना में पूरे 12 प्रीमियम की रकम एक साथ ही हर साल 31 मई को आपके खाते से काट लिया जायेगा।
- यदि बैंक खाता बंद हो जाता है तो आपको पालिसी भी ख़तम हो जाएगी।
- यदि प्रीमियम मिस हो जाता है तो इसे रिन्यू नहीं कराया जा सकता है |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के दस्तावेज़ – Documents of PMSBY Scheme
PMSBY Scheme का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जो निचे दी गयी है –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करे? (Application Form for Pradhanmantri Surksha Bima Yojana)
यदि आप इस Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) का लाभ लेना चाहते है तो आप इसे ऑफलाइन अपने बैंक साखा में जाकर इस योजना में आवेदन कर सकते है।
इसके लिए आपको इस योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- यदि आप इसके PMSBY form download करना चाहते है तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट jansuraksha.gov.in पर विजिट करना होगा।

- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज दिखेगा।
- यहाँ आपको Forms वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आप्लिकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ ओपन होगा। इस PMSBY Application Form PDF Download कर सकते है।
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसमें पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता आधार नंबर ,ईमेल आईडी आदि भरनी होगी |
- इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच करके बैंक में जमा कर देना है।
eLabharthi Portal Bihar
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अंतर (Difference between PMJJBY and PMSBY In Hindi
मुख्य बिंदु | PMSBY | PMJJBY |
प्रीमियम | 12 रूपये सालाना | 330 रूपये सालाना |
कवरेज नियम | एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख /आंशिक 1 लाख) | मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य) |
आयु सीमा | 18 वर्ष से 70 वर्ष | 18 वर्ष से 50 वर्ष |
कवरेज अवधि | जब तक सुचारू रख सकें | 50 वर्ष तक |