Table of Contents
hide
दोस्तों आज कल प्रदुषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण इंसानो के साथ साथ सभी प्रकार के जीवों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए आज मैंने ये टॉपिक Pollution in Hindi, Pradushan Kya hai, प्रदुषण क्या है?: इसका हमारे पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है। चुना है ताकि आप भी अवेयर रहे।
तो चलिए शुरू करते है।
प्रदूषण किसे कहते हैं? (Pollution in Hindi)
Essay on pollution in hindi प्रदूषण का अर्थ हमारे पर्यावरण (Environment) में दूषित पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं। प्रदुषण के प्रकार है जैसे – जल, वायु, मृदा, ध्वनि, आदि
प्रदूषण के कारण लोगों का जीना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। अनेकों ऐसी बीमारियों का जन्म हो रहा है जिनसे इंसानों की रोग प्रतिरोधक क्षमता उस रोग से लड़ने में नाकाम है।
इंसानों द्वारा किए जा रहे विकास कार्य जैसे भवन का निर्माण, यातायात और जरूरी सुख सुविधाओं के लिए पेड़ों को काटना। और कूड़े कचरों का अंबार लगता जा रहा है जिसका निपटारा करना नामुमकिन सा हो चुका है।
पर्यावरण प्रदुषण (Environmental Pollution)
प्रकृति से छेड़छाड़ मानव को नुकसान पहुंचा रहा है। हमारे पृथ्वी को भारी नुकसान पहुंच रहा है इस प्रदूषण के कारण।
ओजोन (Ozon) परत हमें सूर्य की पराबैंगनी किरणों से हमारी सुरक्षा करता है। यह ओज़ोन ओज़ोन परत सूर्य की पराबैगनी किरणों (Ultravialot Rays) को जमीन तक नहीं पहुंचने देता। लेकिन अब ओजोन परत में छेद हो रहा है और वह तेजी से बढ़ता जा रहा है।
सूर्य की आ रही पराबैंगनी किरणों से बहुत ही घातक बीमारियां होती है। ओजोन परत के छेद होने से सूर्य की आ रही किरणों के कारण धुरुवीय प्रदेशों पर जमी बर्फ पिघलने लगी है जिसके कारण जल का स्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इंसान खुद अपना ही दुश्मन बना बैठा है।
प्रदूषण के प्रकार: Types of Pollution in Hindi
(Types of environmental pollution)
प्रदूषण कई प्रकार के होते हैं जिनमें जल प्रदूषण वायु प्रदूषण मृदा प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण आदि।
जल प्रदूषण (Water Pollution in Hindi)
![]() |
Pollution in Hindi | Environmental pollution |
जल प्रदूषण का अर्थ है किसी घातक पदार्थ का पानी के तत्व में मिल जाना। जल को प्रदूषित करने में इंसानों का बहुत बड़ा हाथ है। इंसान नदियों में तालाबों में मल मूत्र को त्यागते हैं। कारखानों द्वारा रसायनों को नदियों तालाबों में विसर्जन करना जिससे नदियों तालाबों में रह रहे जीवो को नुकसान पहुंचता है।
कृषि सिंचाई जैसे कार्यों में केमिकल दवाओं का अत्याधिक प्रयोग होना। नदियों में कूड़े कछुओं को फेंकना साथ ही उसमें लाशों को फेंकना।
कच्चा तेल पेट्रोल इत्यादि ऐसे पदार्थों को समुद्र में गिरा ना। जिस कारण से जल प्रदूषित होता है और पीने योग्य नहीं रहता। यदि कोई इंसान इसे पीता है तब अनेक बीमारियों से ग्रसित हो सकता है।
वायु प्रदूषण (Air Pollution in Hindi)
![]() |
Pollution in Hindi | Environmental pollution |
वायु प्रदूषण भी इंसान की देन है। अत्याधिक विकास के कारण वायु दूषित हो चुकी है। वायु प्रदूषण का अर्थ है हवा में ऐसे अवांछित गैसों झूलों के कणों आदि की मौजूदगी जो लोगों तथा प्रकृति दोनों के लिए खतरे का कारण बन सकता है। आसान भाषा में बोला जाए तो वायु प्रदूषण का अर्थ है वायु का गंदा होना
वायु प्रदूषण अक्सर शहरी इलाकों में ज्यादातर होता है। जैसे दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में। क्योंकि यहां अत्यधिक यातायात के साधन मौजूद है। वायु प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले दोनों से होता है। कल कारखानों से निकलने वाले धुआं से होता है। दूषित हवा में सांस लेने से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं।
मिट्टी प्रदूषण (Soil Pollution in Hindi)
![]() |
Pollution in Hindi | Environmental pollution |
भूमि प्रदूषण (Land pollution in Hindi) का अर्थ है, जमीन में किसी प्रकार के जहरीले पदार्थों और जहरीले रसायनों को जमीन में विसर्जन करना। जिससे जमीन की उपजाऊ क्षमता कम होना। बीते कुछ समय से लोगों ने इस मामले में बहुत तेज लापरवाही बरती है।
भूमि प्रदूषित होने के कई कारण हैं जैसे कृषि कार्यों में अत्यधिक उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्तेमाल। मानव द्वारा निर्मित ठोस कचरों का मिट्टी में विसर्जन करने से।
ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution in Hindi)
![]() |
Pollution in Hindi | Environmental pollution |
ध्वनि प्रदूषण (Sound pollution in Hindi) एक ऐसा प्रदूषण है जिस पर लोगों का ध्यान बहुत कम जाता है। मानव को रहने के लिए एक शांत वातावरण दिया गया था किंतु मानव ने अपनी कब्रे खुद ही खोद लिया है।
मानव ने ऐसे-ऐसे आविष्कार कर लिए हैं, जो खुद उन्हें नुकसान पहुंचाएगी। ध्वनि प्रदूषण अत्यधिक शोर-शराबे से होता है। बीते कुछ दिनों कुछ सालों में लाउडस्पीकर गाड़ियों के हॉर्न इन सब का अत्यधिक उपयोग हो रहा है। जिस कारण धोनी प्रदूषित होता है।
ध्वनि प्रदूषण से सुनने की शक्ति कम हो जाती है सर में दर्द रहने लगता है चिड़चिड़ाहट आ जाता है आदि।
प्रकाश प्रदूषण (Light Pollution in Hindi)
![]() |
Pollution in Hindi | Environmental pollution |
प्रकाश प्रदूषण यह कैसा प्रदूषण है जिस तरफ लोगों का ध्यान नहीं जाता है। ईश्वर ने यह दुनिया बनाई थी और इंसान को सोने के लिए रात और जागने के लिए दिन दिया था।
लेकिन इंसानों ने लाइट बल्ब का आविष्कार होने के बाद रात को दिन में तब्दील कर दिया।
गाड़ियों में हाय बोल के बारे में का यूज़ होता है जिस कारण से प्रकाश प्रदूषित होता है। शादी पार्टी कार्यक्रम में जरूरत से ज्यादा डेकोरेशन होता है, जिस कारण प्रकाश प्रदुषण होता है।
प्रदूषण के दुष्परिणाम (Side effects of pollution in Hindi)
ऊपर जितने भी प्रदूषण के बारे में हमने आपको बताया। यह सभी हमारे जीवन पर असर डालते हैं। वायु प्रदूषण के कारण लोग अब खुली हवा में सांस नहीं ले पाते हैं। जैसा कि पहले लिया करते थे।
जल प्रदूषण के कारण अब सच पानी पी रहे हैं या नहीं इसका कोई प्रमाण नहीं है। बहुत ही कम से कम उम्मीद है अफजल पी रहे होंगे। यह दूषित जल इंसान को नुकसान पहुंचाती है उनको बीमार करती है।
भूमि प्रदूषण के कारण पोषण युक्त खाद्य पदार्थ मिल पाना मुश्किल है।
प्रदूषण के कारण पृथ्वी का जो मौसम है उस में काफी बदलाव आया है। जिस कारण समय पर ना तो वर्षा होती है ना समय पर गर्मी होती है और ना ही समय पर सर्दी होती। इस प्रदूषण के कारण लोगों के जीवन की आयु और छोटी होती जा रही है।
प्रदूषण को कैसे नियंत्रित करें (How to control pollution in hindi)
- प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे। सड़क के किनारे पेड़ों की संख्या को ज्यादा करना होगा। ताकि गाड़ियों से निकलने वाले कार्बन डाइऑक्साइड Co2 कम हो सके।
- फ़ैक्टरियो कारखानों को आबादी वाली जगह से दूर में स्थापित करनी चाहिए। और कारखानों से निकलने वाले रसायन पदार्थ तथा कचरे का निपटारा करना चाहिए।
- लोगों को प्रदूषण के लिए जागरूक करना चाहिए। ताकि लोग भी कम से कम प्रदूषण फैला सकें।
- हमें प्लास्टिक से निर्मित चीजों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। प्लास्टिक की थैलियों की जगह पर कागजों में या कपड़ों की थैलियों का यूज करना चाहिए।
- हमें हमें कागजों का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए, और अभी ऑनलाइन का जमाना है ज्यादातर चीजें ऑनलाइन ही करें। जिस कारण कम से कम कागजों की खपत होगी और कम से कम पेड़ काटे जाएंगे।
- किसानों ने जागरूकता फैल आनी चाहिए कि वह कम से कम कीटनाशकों वाली दवाइयों का प्रयोग करें।
अंत में। Pollution in Hindi
दोस्तों प्रदूषण एक ऐसा जहर है जो आपको धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है। खास तौर पर शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को। एक रिपोर्ट के अनुसार शहर में रह रहे लोगों के फेफड़ों में एक सिगरेट पीने वालों की बराबर टार मौजूद था।
मानव जो प्रदूषण फैला रहा है इसका जीव-जंतुओं वनस्पतियों सभी पर प्रभाव पड़ रहा है। सभी जीव जंतु प्राणी ऐसे हैं जो बिलुप्ति के कगार पर आ गए हैंऔर कई तो बिलुप्त हो चुके हैं।
यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब इंसान को भूख लगेगी तो पोषक खाना नहीं मिलेगाऔर जब प्यास लगेगी तो पीने को पानी नहीं मिलेगा।
भारत के कुछ राज्यों में पानी की समस्या शुरू हो गई। यदि पूरी दुनिया के देश विकास चाहेंगे तो वो दिन दूर नहीं है जब विकास का कोई महत्व ही नहीं बचेगा।
इसे भी पढ़े –
Top 11 Entrepreneurs Biography.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
हमने इस पोस्ट प्रदूषण किसे कहते हैं? (Pollution in Hindi), Essay on pollution in Hindi, essay on environmental pollution, pollution in Hindi essay, what is pollution in Hindi, about pollution in Hindi , definition of pollution in Hindi, Paryavaran Pradushan (Environmental Pollution),प्रदूषण के प्रकार: Types of Pollution in Hindi, (Types of environmental pollution), types of environmental pollution, environmental pollution in Hindi, प्रदूषण के दुष्परिणाम (Side effects of pollution in Hindi) के बारे में जाना है।
तो आशा करता हूं आपको मेरा यह पोस्ट Pollution in Hindi | Environmental pollution: Cause, Effect, Solution पसंद आया होगा मिलते हैं अगले पोस्ट में।