Pradhan mantri vaya vandana yojana: बुज़ुर्गो के लिए शुरू किया गया इस योजना का आरम्भ 4 मई 2017 को भारत भारत सरकार द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री वय वंदना एक पेंशन स्कीम है। 60 बर्ष या उससे अधिक वाले सीनियर सिटिज़न इसका लाभ ले सकते है इस योजना के अनुशार उन्हें 10 वर्षो तक 8 % का ब्याज मिलेगा। PMVVY में बुजुर्ग नागरिग अपने निवेश पर अच्छा ब्याज ले सकते है।
आज मैं आपको इस ब्लॉग में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी जानकरी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता ,दिशानिर्देश आदि प्रदान करने जा रहे है| तो चलिए शुरू करते है।
Key Highlights of Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana
स्कीम का नाम
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
स्किम किसने लांच किया?
भारतीय जीवन बीमा निगम
इस स्किम के लाभार्थी
भारत के नागरिक
PMVVY के उद्देश्य
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना
PMVVY Scheme एक प्रकार का Social Security Scheme तथा पैंशन प्लान है। यह योजना LIC द्वारा चलायी जाती है लेकिन ये योजना भारत सरकार की है। इस योजना में निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी लेकिन अब इसकी अधिकतम सीमा बढाकर 15 लाख रूपये कर दिया गया है।
PMVVY Scheme 2021 पेंशन की पहली किश्त रकम जमा करने के 1 साल ,6 महीने ,3 महीने ,1 महीने बाद मिलेगी यह इस पर निर्भर करता किआपने कौन सा ऑप्शन चुना है।
भारत देश को बरिष्ठ नागरिक जो PMVVY Scheme 2021 के अंतर्गत आते है वह इस योजना में आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा दी गयी है।
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप LIC की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पालिसी खरीद कर सकते है तथा ऑफलाइन आवेदन LIC की ब्रांच पर जाकर कर सकते है और इस पीएम वय वंदना योजना 2021 का लाभ उठा सकते है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य: Purpose of PMVVY
प्रधान मंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य भारत के सीनियर सिटिज़न को पेंशन प्रदान करना है। इस योजना में लाभार्थी के द्वारा निवेश किये गए मूल्यों पर ब्याज देकर उन्हें पेंशन प्रदान की जाती है।
इस Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें वृद्धावस्था में दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
वय वंदना योजना न्यूनतम तथा अधिकतम खरीद मूल्य: pradhan mantri vaya vandana yojana tax benefit
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत पेंशन के तरीकों से न्यूनतम तथा अधिकतम खरीद मूल्य कुछ इस प्रकार है निचे दिया गया है।
मोड ऑफ पेंशन
न्यूनतम खरीद मूल्य
अधिकतम खरीद मूल्य
वार्षिक
Rs 1,44,578
Rs 7,22,892
छमाही
Rs 1,47,601
Rs 7,38,007
त्रैमासिक
Rs 1,49,068
Rs 7,45,342
मासिक
Rs 1,50,000
Rs 7,50,000
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2021: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021 क्या है ?
इस योजना में सीनियर सिटिज़न अधिकतम राशि 15 लाख रूपये तक निवेश कर सकते है | नयी अपडेट के अनुशार इस योजना में एक परिवार के दो व्यक्ति यानि पति और पत्नी दोनों अलग से 15 – 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है। जबकि पहले एक परिवार से केवल एक ही वयक्ति निवेश कर सकता था।
PMVVY Scheme 2021 के अनुशार पेंशनर अपने ब्याज की राशि को पेंशन के रूप में ले सकते है |
PM Vaya Vandana Scheme 2021- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
इस स्कीम के अनुशार व्यक्ति को 1000 रूपए से लेकर 10 ,000 रूपये तक का पेंशन भी मिल सकता है।
इस योजना PM Vaya Vandana Scheme 2021 में 10 वर्ष तक 8 % की निश्चित सालाना पेंसन देने की गारंटी है। इस योजना के अनुशार प्रत्येक सीनियर सिटिज़न को प्रतिमाह अधिकतम 10 हज़ार रूपये जबकि न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन धनराशि प्रतिमाह देने की गरंटी है।
आपको ये समझना जरूरी है की ये पेंशन किस प्रकार से दिया जाता है। इस योजना के अनुशार जो राशि आप निवेश करते है उसमे जो 8 % का ब्याज बनेगा वही ब्याज की राशि आपको पेंशन के रूप में दी जाएगी और आपका जो मूल निवेश है वो भी लौटा दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दरें जानें: pm vaya vandana yojana
पेंशन विकल्प
तय बियाज दर
मासिक
7.40%
तिमाही
7.45%
छमाही
7.52%
सालाना
7.60%
वय वंदना योजना भुगतान कैसे किया जाता है?: pm vaya vandana yojana
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का भुगतान आपको मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना करना होगा। इस भुगतान को आप NEFT या आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से कर सकते है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सरेंडर वैल्यू: Prime Minister Vaya Vandana Yojana Surrender Value
इस योजना में आपको पालिसी सरेंडर करने का भी समय दिया जाता है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में यदि कोई पेंशनर भुगतान नहीं कर पा रहा है, या किसी कारण उन्हें पैसों जरूरत है उन्हें ये पालिसी छोड़नी है, तो उन्हें उनके द्वारा जमा की गयी राशि की 98% राशि लौटा दि जाएगी।
यही नहीं यदि आप इस योजना की टर्म्स एंड कंडीशन से सेटिस्फाई नहीं है तो इस स्थिति में यदि आप ऑफलाइन पॉलिसी लिए है तो 15 दिनों के अंदर और यदि आप ऑनलाइन पॉलिसी लिए है तो 30 दिनों के अंदर आपको आपकी राशि लौटा दी जाएगी।
PMVVY योजना के अनुशार आप इसके जरिये कोई भी लोन प्राप्त कर सकते है। इसकी सहायता से आप लोन लेना चाहते है तो आप इस पालिसी के 3 साल पुरे होने के बाद ले सकते है। इसके अनुशार आपके द्वारा भुगतान की गई राशि का 75% तक लोन ले सकते है और इसका ब्याज दर 10% सालाना होगा।
पीएम वय वंदना योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें: pmvvy scheme details
इस योजना प्रधानमंत्री वय वंदना के माध्यम से सीनियर सिटीजन को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान की जाती है।
PMVVY के अंतर्गत पॉलिसी टर्म 10 वर्ष है।
PMVVY पेंसन का भुगतान पेंशन के मोड के आधार पर किया जाएगा।
व्यक्ति प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक पेमेंट कर सकता है।
यदि किसी कारण पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का खरीद मूल्य उनके नॉमिनी को दे दी जाती है।
इस पालिसी को बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के खरीदी जा सकती है तथा इस योजना में समय से पहले पालिसी को छोड़ने की अनुमति कुछ विशेष परिस्थितियों में प्रदान की जाती है।
यदि पालिसी में समय सिमा पूरी होने से पहले यदि कोई पेंशनर इसे छोड़ता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जाता है।
PMVVY को खरीदने के 3 साल के बाद पेंशनर लोन भी प्राप्त कर सकता है।
PMVVY में लोन खरीद मूल्य का 75% प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक GST मुक्ति योजना है यानी इस पर आपको GST नहीं चुकाना होता है ।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की विशेषताएं: Features of Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
यह योजना वृद्ध नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है जिनकी आयु 60 वर्ष की है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के द्वारा पेंशनर को 10 साल के लिए गारंटीड पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है।
इस योजना को LIC द्वारा संचालित किया जाता है।
PMVVY योजना में पेंशनर को 7.40% वार्षिक की दर से ब्याज दिया जाता है।
इस योजना को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिया जाता है।
इस योजना का समय सिमा 31 मार्च 2020 तक था लेकिन अब इसकी समय सिमा बढाकर मा र्च 2023 तक कर दिया।
PMVVY में पेंशन मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक प्राप्त की जा सकती है।
इस योजना की समय सिमा 10 साल की अवधि पूरे होने के बाद पेंशन की आखरी राशि के साथ खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से खरीद मूल्य पर 75% तक का लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।
PMVVY Scheme में लोन सुविधा पॉलिसी अवधि के 3 वर्ष पूरा होने के बाद ही प्राप्त की जा सकती है।
पॉलिसी को बंद करने पर खरीद मूल्य का 98% तक की किसी इमरजेंसी के लिए निकासी भी की जा सकती है।
इस योजना में 10 साल की समय सिमा पूरी होने से पहले लाभार्थी की मृत्यु हो जाती हैं तो नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा।
PMVVY Scheme 2021 के मुख्य तथ्य: lic pradhan mantri vaya vandana yojana
PMVVY योजना में पेंशनर की उम्र कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। लेकिन अभी अधिकतम उम्र सीमा कोई निर्धारिक नहीं किया गया।
इस PMVVY योजना का टर्म 10 साल का होगा। इस योजना में कम से कम जो पेंशन होगी वह 1000 रूपये है प्रतिमाह 3000 ,6000 रूपये /छमाही ,12000 रूपये /वर्ष होगी।
इस योजना में सीनियर सिटिज़न अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है। Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के पॉलिसी की अवधि 10 वर्ष की है। यह योजना देश के सभी सीनियर सिटीजन को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करती है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज: Eligibility and Documents of Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
न्यूनतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आयु का प्रमाण
आय का प्रमाण
निवास का प्रमाण
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम वय वंदना योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?: How to apply for PM Vaya Vandana Yojana 2021?
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
यदि आप इस PM Vaya Vandana Scheme का लाभ लेना चाहते है तो आपको आवेदन करना होगा इसलिए हम अब आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताएँगे। मेरे बताये अनुशार सारे स्टेप का पालन करें
आपको सबसे पहले LIC की ऑफिसियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा। जहाँ आपको इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज शो करेगा।
अब यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
आपके क्लिक करने के बाद एक फॉर्म वाला पेज खुलेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भर देना है।
इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा और फिर आखिर में सब्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
अब आपके आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है।
पीएम वय वंदना योजना 2021 में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया: Process of offline application in PM Vaya Vandana Yojana 2021
इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बहुत आसान बनायीं गयी है। निचे कुछ स्टेप्स दिए गए है आप उन्हें फॉलो करे।
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने निकटतम LIC ब्रांच से संपर्क करना होगा। इसके बाद आपको वहां अधिकारी को अपने सभी दस्तावेज़ों को देना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी |
इसके पश्चात एलआईसी एजेंट आपका इस योजना में आवेदन कर देगा। जैसे ही आपके द्वारा दी गयी सभी डिटेल चेक होने के बाद आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा।
यदि आप 60 वर्ष या उससे अधिक के उम्र के है तो सर्कार ने आपके लिए ये बहुत ही बेहतरीन योजना की शुरुआत की है। जिसका आप लाभ उठा सकते है और अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते है। आपको किसी पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा। क्योकि आज की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता जब माँ बाप बूढ़े हो जाते है तो वो बोझ बन जाते है यदि आप किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते है तो इस योजना का लाभ ले सकते है।
अंत में अदि आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट जरूर करें और हमारा हौसला बढ़ाये।
FAQ: PMVVY Scheme in hindi
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana क्या है?
PMVVY योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू और LIC की सहायता से चलाया गया एक पेंशन योजना है जिसके तहत 60 या 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं ।
Q 2 . प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
इस योजना में आवेदन कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है जिसकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है , अधिकतम उम्र की अभी कोई सीमा नहीं दी गयी है।
Q 3. पीएम वय वंदना योजना सरेंडर करने पर क्या बेनिफिट मिलता है ?
प्रधान मंत्री वय वंदना योजना को समय से पूर्व सरेंडर करना चाहते हैं तो आपके द्वारा जमा की गई कुल निवेश का 98% आपको वापस मिल जाएगा ।
Q 4. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना अगर योजना के बीच में पेंशनर की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा?
PMVVY योजना में यदि किसी कारण पेंशनर की मृत्यु हो जाती है या पेंशनर आत्महत्या कर लेता है तो इस स्थिति में पेंशनर के नॉमिनी को निवेश का सारा पैसा मिल जाएगा ।
Q 5. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?
इस योजना में आपका आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट पासबुक, पैन कार्ड ,मोबाइल नंबर साधारण जानकारी आदि।