PMJDY Account । Pradhanmantri Jan Dhan Scheme बैंक खाता | प्रधानमंत्री जन धन योजना | जन धन योजना प्रधानमंत्री पात्रता | Jan Dhan Account ऑनलाइन कैसे खुलवाए
Jan Dhan Yojana की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को किया गया था। इस Pradhanmantri Jan Dhan Yojana को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था। इस PMJDY योजना के अनुसार देश के सभी गरीब लोगों का बैंक ,पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो बैलेंस खाते खोले जायेगे। मोदी जी का सपना है की देश के सभी लोगों का बैंक में खाता हो। जिन
जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद रुपये 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा प्रदान की जाएगी ।
आज मैं आपको इस ब्लॉग Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु। जैसे – प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता | जन धन खाता के लाभ | how to open Pradhanmantri jan dhan yojana account | Jan Dhan Balance | jan dhan yojana benefits तो चलिए शुरू करते है।
PM Jan Dhan Yojana 2023 Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
किनके द्वारा शुरू किया गया | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी |
लांच की डेट | 15 अगस्त 2014 |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023 / Jan Dhan Account

इस Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023 योजना की मदद से सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रो के गरीब लोगो को लाभ पहुंचाया जायेगा। इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 में खाता खुलवाने के बाद यदि किसी लाभार्थी का किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30,000 रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी प्रदान करती है।
इस PMJDY योजना में कोई भी गरीब व्यक्ति अपना खता खुलवा सकता है बड़ी आसानी से। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको कोई पैसा देना होगा। ये खाता जीरो बैलेंस में ओपन हो जाता है। इस खाते में आपको कोई भी मैंटेनेंस चार्ज नहीं कटता है।
इस Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023 लोगों तक सयहयता राशि पहुचायी थी।
UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao
Shadi Anudan Yojana
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 का उद्देश्य क्या है? – What is the objective of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2023?
भारत देश में आज़ादी के इतने साल भी बैंक में देश के कुछ लोग ही बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते है जबकि अभी भी बहुत बड़ी आबादी ऐसे है जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते है और बैंक द्वारा दी जा रही बैंकिंग सुविधा से अवगत नहीं है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सर्कार ने सभी गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल की है इस (PMJDY) Jan Dhan Yojana 2023 के तहत देश के आर्थिक रूप से गरीब लोग ,पिछड़े वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना और आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधा ,अंतरण सुविधा ,बीमा तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध करने की पहल की है। इस (PMJDY) Jan Dhan Yojana की मदद से बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।
जन धन योजना में भेजी गयी कुल धनराशि – Total amount sent in Jan Dhan Yojana

इस कोरोना महामारी में लगी लॉक डाउन की वजह से सभी गरीब परिवारों की महिलाओ के जन धन खाते में 500 रूपये की धनराशि पहुंचाई गयी | इस PM Jan Dhan Yojana के अनुसार देश की गरीब महिलाओ के खातों में एक अप्रैल, 2020 तक 1.20 लाख करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई गयी थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के अनुसार खोले गए सभी खातों में जमा राशि आठ अप्रैल, 2020 को आखरी सप्ताह में बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गयी थी।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 9.86 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 9,930 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है।
Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
प्रधानमंत्री जन धन योजना के 6 स्तंभ – 6 pillars of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
(PMJDY) Jan Dhan Yojana में 6 स्तंभ शामिल हैं जो निम्नानुसार हैं ।
बैंकिंग सुलभता (Banking access)
पीएमजेडीवाई योजना में सभी उप सेवा क्षेत्र जिसके तहत कम से कम एक से दो हजार घरों को 5 किमी की सीमा के भीतर ही कवर किया जाएगा।
बुनियादी बैंकिंग सुविधा (Basic Banking Facility)
इस सुविधा के माधयम से देश के सभी लोगों यानि प्रतियेक घर से कम से कम एक बैंक खाते का लक्ष्य रखा है, और सभी को बैंकिंग प्रक्रिया को अपनाने का लक्ष्य रखा है।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम (Financial literacy program)
देश के सभी गरीब परिवार जो बैंक की प्रक्रिया से अवगत नहीं है उन्हें साक्षर करने का कार्य करना है, ताकि वह एटीएम कार्ड का संचालन कर सकें और इसके लाभ जान सकें।
माइक्रो क्रेडिट (Micro credit)
इस सुविधा में जब आप खाता खोल लेते हैं और अगले छह महीनों के लिए इसे संतोषजनक रूप से संचालित करते हैं, तो आप 5000 रुपये की क्रेडिट सुविधा के लिए पात्र बन जाते हैं और इसके लिए बैंक आपसे किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा, उद्देश्य या क्रेडिट के लिए नहीं पूछेगा।
सूक्ष्म बीमा सुविधा (Micro insurance facility)
इस सुविधा में सभी बीएसबीडी (मूल बचत बैंक जमा) खाता धारक सूक्ष्म बीमा के पात्र हैं और इसके लिए दो बीमा योजनाएं उपलब्ध की गयी हैं।
1. प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJBY) – इस PMJBY के अनुसार सभी खाताधारकों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जायेगा और इसके लिए उन्हें केवल 330 रुपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना पड़ेगा।
2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) – इस (PMSBY) योजना में आपको 2 लाख रुपये का आकस्मिक कवर देगी और इसके लिए आपको केवल 12 रुपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा।
RuPay डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card)
इस सुविधा में जब आप बैंक में जान धन खता खोल लेते है तो आपको बैंक की ओर से रुपे कार्ड (एटीएम कार्ड) मिलेगा, जिसमें 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।
तो ये थे जान धन योजना के प्रमुख 6 स्तंभ जो आपको इस योजना में मिलेगा।
UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के लाभ – (PMJDY) Jan Dhan Yojana
इस योजना के कुछ लाभ निचे दिए गए है –
- इस Jan Dhan Yojana के अनुसार देश क कोई भी नागरिक बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और इस PMJDY योजना में 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी खाता खुलवा सकते है ।
- इस PM Jan Dhan Yojana के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जायेगा।
- PMJDY 2023 योजना में 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर के बाद दिया जायेगा।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अनुसार सभी इच्छुक लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने के बाद खाताधारकों को बिना किसी कागज़ पत्रिका के 10 ,000 रूपये तक का लोन दिया जा सकता है।
- इस PM Jan Dhan Yojana में प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में ।5000/- रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना में वित्तीय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत / जमा खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन को आसान तरीके से उपयोग करने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है।
- इस Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023
- जन धन योजना 2021 के अनुसार खोले गए खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा सकता है।
- यदि कोई खाताधारक चेक बुक अलग से प्राप्त करना चाहता है, तो उसे कुछ न्यूनतम बैलेंस देकर इसे प्राप्त कर सकता है।
लाइफ इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने की पात्रता क्या है? – What is the eligibility to get life insurance cover?
यदि आप इसके इंश्योरेंस कवर लेना चाहते है तो इसकी पात्रता क्या है आईये जानते है –
- इस (PMJDY) Jan Dhan Yojana में आवेदक द्वारा पहली बार बैंक में खाता खोला गया हो।
- इस पीएमजेडीवाई योजना की सुविधा का लाभ केवल तभी उठाया जा सकता है जब जब वह परिवार का मुखिया हो या परिवार का कमाने वाला एक सदस्य हो और उसकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच हो।
- इस योजना में इसका लाभ केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी नहीं उठा सकते।
- इसके अलावा रिटायर्ड केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते केवल आम लोग इसका लाभ ले सकते है।
- यदि वह आवेदक किसी प्रकार का कोई कर जमा करता है तो वह व्यक्ति भी इसका लाभ नहीं ले सकता।
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के दस्तावेज़ – Documents for opening an account in Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
इस Jan Dhan Scheme PM 2023 में खाता खुलवाने के कुछ जरूरी दस्तावेज निम्न है –
- पहचान के लिए आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पते का सबूत
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ? Jan Dhan Account Opening
प्रधानमत्री जन धन योजना 2023 में खता खुलवाने के लिए ऑफलाइन तरीका निचे दिया गया है-
- भारत के जो भी व्यक्ति इस Jan Dhan Yojana (PMJDY) में अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हें अपनी नज़दीकी बैंक में जाना होगा।
- इसके बाद आपको बैंक से जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना ।
- आवेदन फॉर्म लेने के बाद अब आपको इसमें मांगे गए सभी जानकारी भरनी होगी।
- इस फॉर्म को भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को सलग्न करने होंगे और भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा ।
- आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खोल दिया जायेगा ।
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana
PMJDY Account Open Online – जनधन खाता ऑनलाइन कैसे खोले
- इसमें खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/ पर जाना होगा।

- इसके बाद अब आपके सामने एक होम पेज आएगा।
- अब आपको इ डॉक्यूमेंट वाले के सेक्शन में जाना होगा।
- इसके बाद अब आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म –हिंदी या अकाउंट ओपनिंग फॉर्म–इंग्लिश वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- उसके बाद आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है उसके बाद इस फॉर्म को भर कर और इसके साथ जरूरी दस्तावेज की कॉपी को अटैच करके अपने नजदीकी बैंक में जमा कर देना है।
- इसके बाद अब आपका जन धन खाता ओपन हो जायेगा।
जन धन खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ? – How to check Jan Dhan account bank balance?
जन धन खाता में बैलेंस चेक करने का बहुत ही आसान तरीका दिया गया आपको बैंक जाने की आवस्यकता नहीं है आप इस प्रक्रिया को घर बैठे ही कर सकते है। क्योकि अभी को जो समय चल रहा है वो कोरोना वायरस का काल है इस स्थिति में देश में ऑनलाइन का तरीका बहुत प्रचलित हुआ है। सभी कार्यों को आजकल ऑनलाइन ही निपटाया जा रहा है। इसी परिस्थिति को देखते हए सरकार ने इस योजना में भी ऑनलाइन की प्रक्रिया को अपनाया है।
इस जन धन खाते का बैलेंस आप 2 तरीको से चेक कर सकते है। ये 2 तरीके निचे दिए गए है –
जन धन पोर्टल के माध्यम से – Jan Dhan Portal
- आपको सबसे पहले PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके इसका होम पेज दिखेगा।
- इसके बाद अब आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद एक न्य पेज खुलेगा।

- इस वाले पेज पर आपको बैंक का नाम ,अपना अकाउंट नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको इसमें दिए गए कैप्चा कोड भरना होगा।
- इसके बाद आपको सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर आप इसमें ओटीपी डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
जन धन मिस्ड कॉल के माध्यम से – Jan Dhan through missed call
यदि आपको ऑनलाइन बैलेंस चेक करने में परेशानी हो रही है तो आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
यदि आप बैलेंस चेक करना चाहते है तो यदि आपका जन धन अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप 8004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है।
इस नंबर पर मिस्ड कॉल उसी नंबर से करना है जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।
Bihar student credit card yojana
Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana
Atal Pension Yojana (APY)
नोडल एजेंसी एड्रेस – Nodal agency address
Pradhanmantri jandhan Yojana,
Department of financial services,
Ministry of finance,
Room number 106,
2nd floor, jeevandeep building,
Parliament Street,
New Delhi-110001
सारांश :
जैसा की आप सब को पता है की भारत देश को आज़ाद हु इतना समय हो चूका है फिर भी देश की ज्यादातर आबादी बैंक की प्रक्रिया से अनजान है। जिस कारण सरकार द्वारा दी जा रही सहायता आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। जिस प्रकार इस कोरोना महामारी के समय यदि जन धन खाता नहीं खुला होता तो आम लोगों तक सर्कार द्वारा सहायता राशि नहीं पहुंच पाती। मोदी सरकार ने ये Jan Dhan Scheme नहीं लाया होता तो ये न हो पाता।
हमने आपको इस ब्लॉग की सहायता से Jan Dhan Scheme से जुडी सभी जानकारी दे दी है।
अंत में यदि आपको मेरा ये पोस्ट Jan Dhan Yojana (PMJDY): प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 पसनद आया हो तो इस पेज लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें।
Vidhwa Pension Yojana
eLabharthi Portal Bihar
Jan Dhan Yojana (PMJDY) Watch This video
FAQ: Jan Dhan Yojana (PMJDY): प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023
जन धन योजना क्या है?
PMJDY Account एक प्रकार का जीरो बैलेंस खाता है। इस खाते में खाताधारक को 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा (Over draft facility ), RuPay डेबिट कार्ड के साथ साथ 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर भी जाता है।
PMJDY खाता खोलने के लिए आयु सीमा कितनी है?
Jan Dhan Yojana 2021 में account खोलने की आयु सिमा 18 से 59 वर्ष के बीच रखी गयी है। इस उम्र का कोई भी व्यक्ति चाहे वो पुरुष हो या महिला अपना जनधन खाता खुलवा सकते है।
जनधन खाता में बैलेंस(Account Balance) कैसे चेक कर सकते है?
अपना जनधन खाता बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से * 99 # डायल करें।
प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana ( पीएमजेडीवाई ) इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है।
जन धन योजना में क्या क्या लाभ मिलेगा?
PMJDY योजना में मिलता है 1.30 लाख रुपये का लाभ
इस Jan Dhan Yojana में खाता धारकों को 1,00, 000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का सामान्य बीमा भी दिया जाता है। इस योजना के अनुसार यदि खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे 30,000 रुपये और इसमें खाताधारक की मौत हो जाती है तो एक लाख रुपये दिए जाते हैं
जन धन योजना में खाता कैसे खोलें?
यिद आप इस प्रधानमंत्री जन धन योजना में अपना खता खुलवाना चाहते है तो आप अपने नजदीक के सरकारी बैंक या निजी बैंक में जाएं जंहा जन धन योजना के तहत खाते खोले जाते हैं।
अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर इसमें अपने दस्तावेज की कॉपी भी अटैच कर देनी है।
इसके बाद अब आपको इस फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है। बैंक अधिकारी के सुनिश्चित करने के बाद आपका जन धन में खाता खुल जाएगा।
जनधन खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?
जनधन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक का होना जरूरी है। इसके अलावा किसी गैजेटेड ऑफिसर द्वारा जारी किए गए अथॉरिटी लेटर के आधार पर भी यह खाता खोला जा सकता है, जिस पर अटेस्टेड फोटो लगा हुआ हो।.
प्रधान मंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय)
खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) केंद्र पर खोला जा सकता है. पीएमजेडीवाय खाते शून्य बैलेंस के साथ खोले जा रहे हैं. हालांकि, यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहता है, तो उसे न्यूनतम शेष राशि मानदंड पूरा करना होगा.
जनधन खाते में पैसे नहीं आए तो क्या करें?
अगर आपका बैंक में जनधन खाता है तो 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके अपना बैलेंस जान सकते हैं. खाताधारक को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से इन नंबरों पर कॉल करना होगा. इसके अलावा, खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी यह जानकारी ले सकते हैं. अलग-अलग बैंकों के लिए यह नंबर अलग-अलग हो सकता है.
जनधन खाता कौन सी बैंक में खुलता है?
इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा.
कौन खुलवा सकता है खाता और क्या है अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस
इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक जो अब तक बैंकिंग सेवाओं से नहीं जुड़ा है, अपना खाता खुलवा सकता है। किसी भी बैंक की शाखा या बैंक मित्र के जरिए PMJDY Account खुलवाया जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग भी इस स्कीम के तहत अपना अकाउंट खुलवा सकता है।
जनधन खाते में लोन कैसे लिया जाता है?
PMJDY 2021 के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खातेदारों को बिना किसी कागज़ पत्रिका के 10 ,000 रूपये तक का लोन ले सकते है । सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा। प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में 5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी ।
मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें?
ऎसे खोलें अपना बैंक अकाउंट
प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ कैसे उठाएं?
- इस योजना में कई विशेष लाभ दिए गए है जो निम्नलिखित है –
- जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है।
- 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है।
- कोई न्यूनतम शेष राशि रखने की जरूरत नहीं है।
- Jan Dhan Yojana में 30,000 रुपए का जीवन बीमा खाताधारक को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर दिया जाता है।
- इस योजना में पुर भारत में धन का आसानी से अंतरण।
जन धन योजना नियम क्या है?
- इस प्रधानमंत्री जन धन योजना में खोले गएस्मॉल अकाउंट में आप साल भर में अधिकतम 1 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं।
- इस PMJDY योजना के अनुसार आप इस बैंक खाते में 50,000 रुपये से अधिक रकम जमा नहीं कर सकते है।
- इस जन धन खाते में जमा रकम से महीने में 10,000 रुपये से अधिक की निकासी नहीं कर सकते है।
ओवरड्राफ्ट का क्या मतलब होता है?
इस जन धन खाते में ओवरड्राफ्ट तब होता है जब खाते से उपलब्ध शेष राशि से अधिक निकासी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को “ओवरड्रॉन “यानी अधिक निकासी किया हुआ कहा जाता है।
जनधन खाता में कितना लेनदेन कर सकते हैं?
इस योजना में आप अपने खाते से केवल 10, 000 रुपये तक निकाल सकते हैं इस Jan Dhan Yojana में यदि आपके खाते में यदि पैसे न हो तब भी आप पैसे निकल सकते है। ये सुविधा इस योजना ओवरड्राफ्ट के जरिए दी जाती है। इस योजना
खाता कितने प्रकार के होते हैं?
BANK खाते कितने प्रकार के होते हैं
- चालू खाता – Current Account.
- बचत खाता- Savings Account.
- आवर्ती जमा खाता- Recurring Deposit Account.
- सावधि जमा खाता- Fixed Deposit Account.