MeitY SAMRIDH Scheme Online Registration | MeitY SAMRIDH Scheme Registration Process | MeitY SAMRIDH Scheme Application Form
भारत सरकार देश में स्टार्टअप उद्यमों को बढ़ावा देने, सशक्त बनाने और देश भर में उद्यमिता, आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू करती रहती है। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना जिसे MeitY SAMRIDH योजना कहा जाता है। इस SAMRIDH योजना के माध्यम से भारत सरकार स्टार्टअप्स को फंडिंग मुहैया कराने जा रही है।
तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और आज मैं आपको MeitY SAMRIDH Scheme 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हु। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इस MeitY SAMRIDH Yojana 2021 के बारे में पूरी जानकारी जैसे इसकी आवेदन प्रक्रिया, लाभ, सुविधाएँ, पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
तो मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ें।
Short Details Of MeitY SAMRIDH Scheme
योजना | MeitY SAMRIDH Scheme |
द्वारा लॉन्च किया गया | Ministry Of Electronics And Information Technology |
Beneficiary | Startups |
उद्देश्य | स्टार्टअप्स को फंडिंग प्रदान करना |
Official Website | Click Here |
वर्ष | 2021 |
वित्तीय सहायता राशि | 40 रु लाख |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन और ऑफलाइन |

SAMRIDH Scheme 2022: समृद्ध योजना 2022
भारत सरकार देश में स्टार्टअप को आगे बढ़ने के लिए पहल और वित्तीय सहायता के रूप में विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करती है, ताकि हमारे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके। सरकार द्वारा मिलने वाली इस समर्थन के कारण कई नागरिक अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित होते हैं।
इसलिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने MeitY SAMRIDH योजना की शुरुआत की है, जिससे सॉफ्टवेयर स्टार्टअप्स के पास अपने उत्पाद के लिए समाधान और अवधारणा हो, वह वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस समृद्ध योजना की सहायता से स्टार्टअप्स को एक मंच प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपने उत्पाद को बढ़ा सकें और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सुरक्षित निवेश कर पाएं। स्टार्टअप्स को उनकी सेवाओं के विस्तार के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना में स्टार्टअप्स को उनके मौजूदा वैल्यूएशन और ग्रोथ स्टेज के हिसाब से सरकार उन्हें एक्सेलेरेटर्स के माध्यम से 40 लाख तक की फंडिंग देने जा रही है।
Bihar Labour Card Yojana
Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
e-Shram Portal
PLI Scheme
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)
SAMRIDH योजना का उद्देश्य – Objective Of SAMRIDH Scheme
भारत में कई स्टार्टअप चार साल के भीतर ही बंद हो जाते हैं। और इसकी वजह उनकी उत्पादों की खराब गुणवत्ता नहीं है बल्कि निवेश की कमी या अविकसित कौशल के कारण होता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने MeitY SAMRIDH योजना की शुरुआत की है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स को फंडिंग सहायता प्रदान करना है ताकि वे सफल हो सकें।
इस MeitY SAMRIDH Yojana की मदद से उद्यमियों को न केवल वित्त सहायता बल्कि कौशल सेट भी प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू की गयी यह योजना स्टार्टअप इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
SAMRIDH योजना के लाभ और विशेषताएं – Benefits And Features Of SAMRIDH Scheme 2022
समृद्धि योजना के लाभ और विशेषताएं निम्न है –
- स्टार्टअप इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने MeitY SAMRIDH Scheme शुरू की है
- इसकी सहायता से सरकार उन स्टार्टअप को वित्तीय सहायता प्रदान करने जा रही है जिनके पास अपने उत्पाद के लिए शानदार समाधान और अवधारणा का प्रमाण है, वह इस योजना का लाभ ले सकता है।
- MeitY SAMRIDH Scheme बहुत से लोगों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी।
- SAMRIDH Scheme को लागू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय जिम्मेदार होगा।
- इस समृद्धि योजना की सहायता से स्टार्टअप्स को अपने उत्पाद को बढ़ाने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सुरक्षित निवेश के लिए मंच मिलेगा।
- इस MeitY Startup Hub के माध्यम से स्टार्टअप्स को उनकी सेवाओं के विस्तार के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना में स्टार्टअप्स को उनके मौजूदा वैल्यूएशन और ग्रोथ स्टेज के हिसाब से सरकार उन्हें एक्सेलेरेटर्स के माध्यम से 40 लाख तक की फंडिंग देने जा रही है।
पात्रता मापदंड / SAMRIDH Scheme Eligibility
- इस योजना का लाभ लेने के लिए एक्सेलेरेटर 3 साल से अधिक समय से इनक्यूबेशन के व्यवसाय में होना चाहिए।
- इस MeitY SAMRIDH Scheme का लाभ लेने के लिए accelerator का संचालन भारत में होना चाहिए।
- accelerator के पास स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक स्थान और बुनियादी ढांचा होना चाहिए।
- व्यवस्याय के छेत्र में प्रदर्शन क्षमता होनी चाहिए
आवश्यक दस्तावेज – SAMRIDH Scheme Documents
- आधार कार्ड
- आवास प्रामाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक के खाते का विवरण
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- मोबाइल नंबर
MeitY SAMRIDH Scheme में स्टार्टअप के रूप में रजिस्टर होने की प्रक्रिया
यदि आप भी MeitY SAMRIDH Scheme में रजिस्ट्रशन करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- MeitY SAMRIDH Scheme Registration करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपको इसका होम पेज दिखेगा।
- यहाँ पर आपको स्टार्टअप सेक्शन में रजिस्टर का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने MeitY SAMRIDH Registration का पेज ओपन होगा।
- MeitY SAMRIDH Registration Form में कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे –
- Name of the Entity
- Website
- Domain
- Have you registered your business with Startup India scheme
- Team Size
- Stage
- Funding Type
- Short Description
- Are you part of TIDE Incubation Centre
- Registered Address
- Country
- City
- Zip Code
- Company Representative First Name*
- Company Representative Last Name*
- Company Representative Email*
- Enter email
- Phone Number*
- Enter number
- इस प्रकार से आप MeitY SAMRIDH Scheme में अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
MeitY SAMRIDH Scheme में स्टार्टअप लॉगिन करने की प्रक्रिया – MeitY SAMRIDH Procedure To Do Startup Login
MeitY SAMRIDH Scheme में लॉगिन करने की प्रक्रिया निचे दिया गया है –
- इसमें लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा।

- अब आपको स्टार्टअप सेक्शन में लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज दिखेगा।
- यहाँ पर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड भर देना है।
- अंत में आपको साइन इन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप स्टार्टअप लॉगिन कर सकते हैं।
UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao
इनक्यूबेटर के रूप में इसमें पंजीकरण करने की प्रक्रिया – Procedure To Register As Incubator in MeitY SAMRIDH
यदि आप भी इनक्यूबेटर के रूप में इसमें पंजीकरण करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें।
- इसमें पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब (ministry of electronics and information technology startup hub) की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
- यहाँ पर आपको इनक्यूबेटर सेक्शन में रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद अब आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको अपनी कंपनी का लोगो अपलोड करना होगा।
इसके बाद अब आपको कुछ जानकारी इस फॉर्म में भरनी है जैसे –
- Name of incubation centre
- Name of legal entity
- Registration number
- Website
- Legal status
- Weather affiliated with a university or research and development organisation
- Registered address
- Principal currency
- Country
- State
- City
- Total number of seats
- Incubation space available
- Domain
- Name of CEO
- Mobile number
- Name of authorised signatory
- Contact person email
- Designation
- Contact person name
- Contact person mobile number
- ये सारी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप इनक्यूबेटर के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं।
इनक्यूबेटर लॉगिन करने की प्रक्रिया – Procedure To Do Incubator Login
यदि आप इनक्यूबेटर लॉगिन करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
- इसमें लॉगिन होने के लिए सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब (ministry of electronics and information technology startup hub) की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
- अब आपको इसके इनक्यूबेटर सेक्शन में लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर आपको उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड भर देना है।
- इसके बाद आपको साइन इन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप इनक्यूबेटर लॉगिन कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana
MeitY SAMRIDH Scheme में मेंटर के रूप में पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब (ministry of electronics and information technology startup hub) की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको मेंटर सेक्शन में रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

- इसके बाद अब आपके सामने पंजीकरण पेज ओपन होगा।
- अब आपको अपनी कंपनी का लोगो अपलोड कर देना है।
इसके बाद आपको कुछ जानकारी यहाँ भरनी है जो इस प्रकार है –
- Name of the mentor
- Phone number
- Skills
- Domain
- About
- Association with any organisation
- Details of incubation program startup activity innovation ecosystem
- अब आपको संबंधित दस्तावेज अपलोड कर देना है
- इसके बाद अब आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप मेंटर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मेंटर लॉग इन करें
- सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब (ministry of electronics and information technology startup hub) की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
- अब आपको मेंटर सेक्शन में लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- यहाँ पर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड भर देंगे है।
इसके बाद अब आपको साइन इन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है - इस तरह से आप मेंटर लॉगिन कर सकते हैं
चुनौतियों में भाग लें – Participate In Challenges
- सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब (ministry of electronics and information technology startup hub) की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
- अब आपको चैलेंज सेक्शन में भाग लेने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने चुनौतियों की लिस्ट आ जाएगी।
- इनमे से किसी भी चुनौती में भाग लेने के लिए आपको भाग लेने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने इसका आवेदन पत्र दिखेगा।
इस आवेदन पत्र में आपको सभी जरूरी जानकारी भर देनी है।
इसके बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। - इस तरह से आप चुनौतियों में भाग ले सकते हैं।
Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana
Atal Pension Yojana (APY)
Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)
चुनौती परिणाम देखें – View Challenge Result
- सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब (ministry of electronics and information technology startup hub) की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
- अब आपको चैलेंज सेक्शन में रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको अपनी पसंद के चैलेंज को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको व्यू रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने रिसल्ट आ जायेगा।
संपर्क करें
- सबसे पहले आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब (ministry of electronics and information technology startup hub) की ऑफिसियल वेबसाइट meitystartuphub.in पर विजिट करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा।
- यहाँ पर आपको Rich Us वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

- इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
यहाँ पर आपको अपना नाम ईमेल आईडी और संदेश दर्ज करना होगा। - अब आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।