Satya Nadella Biography In Hindi | सत्य नडेला की जीवनी

Spread the love
Table of Contents hide

Satya Nadella Microsoft CEO Biography, Salary, Education, Net Worth 2021, Occupation, Family

Satya Nadella 1992 में Microsoft में आये और अब वे Microsoft के CEO है। और आज हम उन्ही के बारे में विस्तार से  Satya Nadella Biography In Hindi : सत्य नडेला की जीवनी जानेगें। 
सत्य नडेला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज इन्हे सब जानते है इनका डंका पुरे विश्व में बजता है। 
ताकि आप भी इनके जीवनी से कुछ सिख सकें और प्रेरणा ले सकें। भारत के इस CEO के लिस्ट में हम आज सत्य नडेला के बारे में जानेंगे। यक़ीनन सत्य नडेला इस देश के गौरव है। 
हमें बहुत गर्व होता है जब कोई भारतीय किसी बड़े औदे पर होते है। गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई, IBM के सीईओ अरविन्द कृष्णा जैसे कई भारतीय है जो आज बहुत ही बड़े बड़े पदों पर आसीन है। और ये भी सच है की जो भी भारतीय किसी कंपनी के बड़े पद पर होते है और उनके पास पूरी पावर होती है तो वो कंपनी टॉप पर होती है। और ये सब इनकी मिसाल है। जिनमे से सत्य नडेला भी एक है। 
Satya Nadella एक भारतीय मूल के अमेरिकी और microsoft के वर्त्तमान CEO है। आज ये जो भी है अपनी मेहनत  क़ाबिलियत के बल पर है। आज हम इस पोस्ट में  Satya Nadella Biography In Hindi को विस्तार से जानेगें जैसे की Satya Nadella Education, Satya Nadella Net Worth आदि। Satya Nadella Kaun Hai? इनकी पूरी बैकग्राउंड को आज हम इस पोस्ट में कवर करेंगे। 
तो चलिए शुरू करते है। 

Satya Nadella Biography In Hindi : सत्य नडेला की जीवनी

सत्य नडेला का प्रारंभिक जीवन / Satya Nadella’s Early Life

भारत के हैदराबाद में 19 अगस्त 1967 को सत्य नडेला का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम बुक्कापुरम नडेला युगंदर और माता का नाम प्रभाती युगधर था। सत्य नडेला के पिता एक IAS अधिकारी थे और इनकी माता एक प्रोफेसर थी। 
इन्होने अपनी स्कूली पढाई बेगमपेट क्षेत्र में स्थित ‘हैदराबाद पब्लिक स्कूल’ में की थी। इसके बाद वह अपनी बांकी की पढाई के लिए कर्णाटक चले गए। कर्नाटक के ‘Manipal Institute of Technology’ में इन्होने अपना दाखिला ले लिया। 
जब इन्होने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया उसके बाद वे ’Masters of Science’ (M.S) की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका के University of Wisconsin-Milwaukee ’में दाखिला के लिए चले गए। 
’मास्टर्स ऑफ साइंस’ (M.S) की डिग्री हासिल करने के बाद ये कॉर्पोरेट के फिल्ड में खुद को निखारना चाहते थे तो इन्होने अपना दाखिला शिकागो के ‘Booth School of Business’ में ले लिया। और इन्होने वहां से MBA की डिग्री ले ली। 

इसे भी पढ़े – 

Sundar Pichai Biography
Shantanu Narayen Biography
Rajeev Suri Biography

सत्य नडेला का करियर: Satya Nadella’s career

सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ है , इससे पहले बिल गेट्स उसके बाद स्टीव वामर और अब  सत्य नडेला है। ये माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ  4 फरवरी, 2014 को बने, और आज तक ये बहुत ही लगन से इस कमपनी को ऊंचाइयों तक ले जा रहे है। स्टीव वामर के लीडरशिप में माइक्रोसॉफ्ट की सेल गिरती जा रही थी। 
स्टीव बामर जब सीईओ थे तब उन्होंने Search Engine में सुधार लाने पर ध्यान नहीं दिया जबकि Google ने इस पर ध्यान दे कर Edge को पीछे छोर दिया इसी तरह स्टीव बामर ने माइक्रोसॉफ्ट फ़ोन पर अपना ध्यान नहीं दिया और एप्लीकेशन की कमी होने के कारण माइक्रोसॉफ्ट फ़ोन फ़ैल हो गयी। 
लेकिन अब सत्य नडेला के आने के बाद से इनमे सुधार हो रहा है। सत्य नडेला इस कंपनी को लॉस से प्रॉफिट की ओर ले जा रहे है। 

सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने से पहले: Satya Nadella before joining Microsoft

सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट में आने से पहले Sun Micro System में, काम किया करते थे। फिर ये 1992 में silicon vallay के Microsoft में चले गए जहाँ वो CloudEnterprise Group के vice chairman के तौर पर काम किया। 
जब सत्य नडेला Microsoft में आये तब वे माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ग्रुप में ज्वाइन हूए थे। यहाँ उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से अपने टेलेंट को दिखाया और देखते ही देखते उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोजेक्ट्स में शामिल कर लिया गया। 
Advertisement, Software, Software Divison, Online Services, Research and Development, Advertisement Platform and Microsoft Xbox Gaming Console आदि प्रोजेक्ट्स शामिल है। 

क्लाउड गुरु के रूप में पहचान : Identity as Cloud Guru

इन्हे Cloud Guru माना जाता है। यदि आप microsoft इस्तेमाल करते है तो आप MS Office 365 के बारे में जरूर जानते होंगे। ये पहले नार्मल सॉफ्टवेयर में आया करते थे लेकिन सत्य नडेला ने MS Office को Cloud पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
माइक्रोसॉफ्ट की अपनी क्लाउड सेवा जिसका नाम Azure की स्थापना में इनका बहुत बड़ा रोल है। 
जब माक्रोसॉफ़्ट की स्थापना हुई तब से सत्य नडेला तीसरे CEO है। इनसे पहले स्टीव बामर व बिल गेट्स सीईओ थे। 

Satya Nadella Biography In Hindi : सत्या नेडला विस्तृत जीवन परिचय

Satya Nadella की पत्नी कौन है?: Who is Satya Nadella’s wife?

सत्य नडेला की शादी उनके पापा के दोस्त की बेटी अनुपमा से 1992 में हुई। सत्य नडेला और अनुपमा तीन बच्चों दो बेटियां और एक बेटा के माता-पिता है। 

सत्य नडेला कहाँ रहते है ? Where does Satya Nadella live?

वैसे तो ये भारतीय है और हैदराबाद के है लेकिन अब ये अमेरिका के वाशिंगटन के बेलेव्यू में रहते है। 

सत्य नडेला की सैलरी कितनी है?: What is the salary of Satya Nadella?

सत्य नडेला के महीने की इनकम को सुनकर आप विस्वास नहीं करेंगे, सत्य नडेला की सैलरी 1- 2  करोड़ नहीं बल्कि  100 करोड़ से भी ऊपर मानी जाती है।

सत्य नडेला नेट वर्थ: Satya Nadella Net Worth

सत्या नडेला एक भारतीय-अमेरिकी तकनीकी कार्यकारी हैं, जिनकी कुल संपत्ति $ 250 मिलियन है।

इसे भी पढ़े – 

Top 20 World Richest Actors.
Most Powerful Richest Entrepreneurs.
Top 12 Network Marketing Books in Hindi
Best 5 Business Books.

माइक्रोसॉफ्ट के बारे में: About Microsoft

Satya Nadella Biography In Hindi – Microsoft
आइए अब हम जान लेते है की माक्रोसॉफ़्ट क्या है? इसकी स्थापना कब हुई? माइक्रोसॉफ्ट में कितने कर्मचारी है?
Microsoft कंपनी एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का साम्राज्य 100 से भी अधिक देशों में फैला है।
माइक्रोसॉफ्ट में 7,00,00 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं। Microsoft का सालाना टर्न ओवर 45 बिलियन डॉलर्स का है।
Microsoft कम्पनी का मुख्यालय अमेरिका के वॉशिंगटन में स्थित है। Microsoft की स्थापना बिल गेट्स ने 4 अप्रैल 1975 को की थी।
माइक्रोसॉफ्ट Windows Operating System में काम करती है। इसके अलावा Microsoft कई दूसरे सॉफ्टवेयर भी बनाती है। ये Microsoft, Microsoft Office, Internet explorer और Edge web browser मुख्य प्रोडक्ट है।
रेवेन्यू के हिसाब से 2016 में ये दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी थी। लेकिन अभी Alphabet / Google इस स्थान पर है।
Microsoft संयुक्त राज्य निगमों की 2018 फॉर्च्यून के 500 रैंकिंग में 30 वें स्थान पर थी।

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?: What is Cloud Computing?

किसी डाटा को local store यानि hard disk या memory में store न करके किसी cloud-based storage पर store करके उसे कहीं से भी access कर सकते है, उसे क्लाउड कम्प्यूटिंग कहते है।
Cloud computing से लोगों का काम आसान हो गया है। एक उदहारण से मैं समझाता हु, मान लीजिये आपने एक excel डॉक्यूमेंट को सेव किया अपने कंप्यूटर में और आपको कहीं जाना है तो आप उस कंप्यूटर को साथ में लेकर नहीं जा सकते इसलिए उस डॉक्यूमेंट को एक पेंड्राइव में सेव कर लेते है।
तब कहीं जाकर आप उस डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर पायेंगे लेकिन यदि आप क्लाउड स्टोरेज का use करेंगे तो आपको न तो कंप्यूटर को अपने साथ ले जाना पड़ेगा ओर न ही पेन ड्राइव को।
आप इसे cloud storage से दुनिया में कहीं भी अपने डाटा को एक्सेस कर पायेंगे।
Microsoft Azure, Google Drive, Dropbox आदि ये सभी cloud स्टोरेज प्रदान करते है।

इसे भी पढ़े – 

Best Entrepreneur Movies List In 2021.
15+ Best Biography Movies.

सत्य नडेला कुछ तथ्य: Some facts from Satya Nadella

आईये उनसे जुड़े कुछ तथ्य को जानते है :-
  • जब सत्य नडेला CEO चुने गए तब सीईओ का कोई अनुभव उनके पास नहीं था।
  • सत्य नडेला के सीईओ बनने के बाद खुद बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए केवल उन्हें इसका प्रशिक्षण देने के लिए।
  • 1980 में सत्य नडेला पहली बार अपनी पत्नी से मिले थे उनके हैदराबाद पब्लिक स्कूल में जब वे 10वीं में पढ़ते थे।
  • सत्य नडेला क्रिकेट के फैन है, उन्हें क्रिकेट में बहुत रूचि है यहाँ तक की उनके पास सचिन तेंदुलकर के साइन किया हुआ बात भी है।
  • सत्य नडेला फिटनेस लवर भी है और उन्हें दौड़ना पसंद है।

 Satya Nadella Biography In Short

Full NameSatya Narayana Nadella
Nick NameSatya Nadella
Birth PlaceTelangana, India
Date Of BirthAugust 18, 1967
Age53 years old
Father NameBukkapuram Nadella Yugandhar
Mother NamePrabhavati
GenderMale
SchoolHyderabad Public School, Begumpet
CollegesThe University of Wisconsin-Milwaukee,
University of Chicago Booth School of Business,
Manipal Institute of Technology.
WifeAnupama Nadella
Net Worth
$300 million (As of July 2021)
CitizenshipAmerican
ReligionHinduism

सारांश:

सत्य नाड़ेला ने माइक्रोसफ्ट को आज उस बुलंदी पर ले गए है जहाँ यदि कोई और सीईओ होते तो सायद ऐसा नहीं होता। नाड़ेला में टीम लीडर और सीईओ बनने की पूरी काबिलियत है।
आज इस लेख में हमने पूरा प्रयास किया है की सत्य नाड़ेला के जीवन से जुड़े सभी प्रकार के पहलुओं को आप तक ला सकें। ताकि आप भी उनके जीवन से कुछ सिख सकें और खुद को मोटीवेट कर सके।
अंत में आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट  Satya Nadella Biography In Hindi : सत्य नडेला की जीवनी पसंद आया होगा।
आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और अपने सुझाव कमेंट में जरूर दें।
इसे भी पढ़े – 
Freedom Fighters Biography Books.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Dream11 
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.

Leave a Comment