Shadi Anudan Yojana : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना , ऑनलाइन आवेदन

Spread the love
Table of Contents hide

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2021 | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन फॉर्म | UP Shadi Anudan Yojana | SAYUP Scheme | Vivah Anudan

Shadi Anudan Yojana UP की शुरुआत उत्तर प्रदेश की सरकार ने गरीब और पिछड़े नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया है। इस योजना में उत्तर प्रदेश की सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए 55000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने की बात की है।
UP Vivah Anudan Yojana में केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस Shadi Anudan योजना में एक परिवार की 2 बेटियों को ही ये लाभ दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Vivah anudan online registration करना होगा।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मोहमद सैफ और आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको UP Shadi Anudan Yojana की सभी जानकारियां देने वाला हु। जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि। तो चलिए शुरू करते है।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना Details – Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana Details

योजना उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना  
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार 
धनराशि55,000 रूपये  
लाभार्थीउत्तर प्रदेश की बेटियां   
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://shadianudan.upsdc.gov.in/ 

UP Shadi Anudan Yojana 2021 – उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021


इस UP Shadi Anudan Yojana 2021 की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 दिसंबर 2016 को किया था। इस योजना में लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को। इसके अलावा इस योजना में एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जायेगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते रखी है –
  • जो आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से है उनकी वार्षिक आय 46080 रूपए से कम होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र के परिवार की आय 56460 रूपए से कम होना अनिवार्य है |
  • इस विवाह अनुदान योजना में बेटी की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए तथा वर की आयु 21 से अधिक होनी चाहिए |
  • Shadianudan योजना के माध्यम से सरकार आवेदक के बैंक खाते में 55000 रूपए की राशि ट्रांसफर करेगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक गरीबी रेखा से निचे का व्यक्ति होना चाहिए।
  • इसी प्रकार आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।

Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

यूपी विवाह अनुदान योजना का उद्देश्य – Purpose of UP Shadi Anudan Scheme (UPSAY)

  • गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ होते है जिस कारण लोग बेटियों को बोझ समझते है और बेटियों से नफरत करते है। इस सोच के कारण देश में कन्या भ्रूण हत्या के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है।
  • इसी करना राज्य की सरकारें अपनी ओर से प्रयास कर रही है की बेटियों को बचाने के लिए उनकी मदद की जाये। इसी सोच को आधार बना कर उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस Shadi Anudan Yojana की शुरुआत की है।
  • इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस Shadi Anudan योजना में एक परिवार की 2 बेटियों को लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • इस विवाह अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Vivah anudan online registration करना होगा।
  • सरकार बेटियों की शादी के लिए उन्हें 51,000 रूपए की सहायता धनराशि देंगी। ताकि लोगों की नकारात्मक सोच को बदला जाये।

विवाह अनुदान योजना 2021 के लाभ – Benefits of vivaah anudaan yojana 2021


इस Shadi Anudan up में लोगों को किस प्रकार से इसका लाभ मिलेगा निचे दिया गया है –
  • इस Shadi Anudan Yojana का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी गरीब वर्ग की बेटिया ले सकती है।
  • इस UP shadianudan yojna में सरकार राज्य के आवेदक परिवारों की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान करेगी।
  • एक परिवार की 2 बेटिया इस विवाह अनुदान योजना का लाभ ले सकती है |
  • उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की बेटियों को दिया जायेगा |
  • इस Shadi Anudan Yojana का लाभ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के परिवार ले सकते है।
  • आवेदक को Shadi Anudan Apply Online (ऑनलाइन आवेदन) करना होगा।
  • Shadi Anudan Online करने के लिए आवेदक को shadianudan.upsdc.gov.in पोर्टल से करना होगा।

UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao

Shadi Anudan UP 2021 – विवाह अनुदान योजना

Shadi Anudan Yojana
Shadi Anudan Yojana
  • इस Shadi Anudan Yojana 2021 में उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • इस UP Vivah Anudan Yojana में एक परिवार की दो बेटियों को ये लाभ दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Vivah anudan online registration करना होगा |
  • इस Sadi Anudan Online का लाभ लेने के लिए जो आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से है उनकी वार्षिक आय 46080 रूपए से कम होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र के परिवार की आय 56460 रूपए से कम होना अनिवार्य है |
  • इस विवाह अनुदान योजना में बेटी की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए तथा वर की आयु 21 से अधिक होनी चाहिए |
  • इस योजना का के लिए आवेदक का बैंक में खता होना चाहिए क्योकि सर्कार सहायता राशि सिद्क़े बैंक में ट्रांसफर करेगी।
  • इस योजना में दी गयी राशि आवेदक तभी ले सकता है जब बेटी की शादी हो जाएँ।

शादी अनुदान योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता – Eligibility for Apply Online in Shadi Anudan Yojana 2021


यदि आप इस Shadi Anudan Yojana में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए गया है –
  • इस विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • इस Shadi Anudan Yojana का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जातिजन जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार उठा सकते है।
  • इस UP Vivah Anudan Yojana का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही ले सकती है।
  • इस Shadi Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय 46080 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र केरिवार की आय 56460 रूपए से जायदा नहीं होना चाहिए।

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana

Atal Pension Yojana (APY)

यूपी विवाह अनुदान योजना 2021 दस्तावेज़ – UP Shadi Anudan Yojana 2021 Document

इस shadi anudan up योजना में जरूरी दस्तावेज की सूचि निचे दी गयी है –
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • शादी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो


विवाह अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदनं करने की प्रक्रिया – Shadi anudan online apply

यदि आप shadi anudan online apply करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों का पालन करें –
  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा
Shadi Anudan Yojana
Shadi Anudan Yojana
  • इसके बाद आपको पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ये सामान्य, सुचित जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक ऑप्शन दिखेंगे आपको इनमे से किसी एक श्रेणी को सेलेक्ट करना होगा
  • इसके बाद अब आपके सामने Shadi Anudan Form / Vivah Anudan Form आएगा इसमें आपको अपनी सभी जानकारियां भरनी है।
Shadi Anudan Yojana
Shadi Anudan Yojana
  • इस UP Shadi anudan form को भर लेने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
  • इसे जमा करने के बाद आपको इस फॉर्म की कॉपी को प्रिंट कर लेनी है, इस कॉपी को आपको अपने जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जाकर जमा करनी है। और वहां से आपको इसकी रसीद ले लेनी है।
  • इन सभी प्रक्रिया को करने के पश्चात् आपका आवेदन एक्सेप्ट कर लिया जायेगा।

Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana

Shadi anudan portal login – शादी अनुदान पोर्टल लॉगिन

Shadi Anudan Yojana
Shadi Anudan Yojana
Shadi anudan portal login करने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • इसमें लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा
  • इसके बाद आपको इसका होम पेज दिखेगा और इसी पेज पर आपको लॉगइन विंडो दिखाई देगा
  • इसमें लॉगिन करने के लिए आपको इसमें सिलेक्ट टाइप, पासवर्ड और कैप्चा भरना है।
  • उसके बाद आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और आप इस Shadi Anudan Yojana में लॉगिन हो जायेंगे।

Shadi Anudan Status कैसे देखे |


यदि आपने shadi anudan online apply किया है तो आप sadi anudan status चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते है-
  • UP Vivah anudan online status check करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके Sadi Anudan website पर विजिट करने के बाद आपको “आवेदन पत्र की स्तिथि” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Shadi Anudan Yojana
Shadi Anudan Yojana
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Application Number, Bank Account Number, और Password भरना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको विवाह अनुदान स्तिथि (shadianudan status) दिखाई देगा |

Vidhwa Pension Yojana

eLabharthi Portal Bihar

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आवेदन प्रिंट कैसे करें


यदि आप उत्तर प्रदेश के लाभार्थी है और आपने इस Shadi Anudan Yojana में अपना आवेदन किया है। और आप इसका प्रिंट लेना चाहते है तो आप ये काम आसानी से ऑनलाइन कर सकते है। यदि आप प्रिंट लेना चाहते है तो निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसका होम पेज दिखेगा। इसी पेज पर आपको आवेदन पत्र प्रिंट या फिर आवेदन पुनः प्रिंट करें ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आपको इनमे से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहाँ आपको लॉगिन हो जाना है।
Shadi Anudan Yojana
Shadi Anudan Yojana
  • इस पेज में लॉगिन होने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड भर देनी है।सारी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इसमें लॉगिन हो जाने के बाद आपका आवेदन पत्र आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जायेगा। इसको आप प्रिंट कर सकते है।

Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

विवाह अनुदान योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां


इस shadi anudan up योजना में वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा लाभार्थी को अपना आय प्रमाण पत्र दर्ज करना जरूरी नहीं है। इसके लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भर सकते हैं।
इस shadi anudan up योजना में आपका आवेदन शादी के दिनांक से 90 दिन पहले या शादी के 90 दिन बाद तक स्वीकार किया जा सकता है।
shadi anudan up में लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक और लड़के की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
इस Shadi Anudan Yojana में एक परिवार अपनी दो बेटियों का आवेदन कर सकते है।

SHADI ANUDAN HELPLINE NUMBER


सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्
Number :- 1800 419 0001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Number :- 1800 180 5131, 0522 228 8861
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Number :- 0522 2286 199

अंत में आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट Shadi Anudan Yojana : उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना , ऑनलाइन आवेदन पसंद आया होगा। यदि आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें

FAQ Vivah Anudan yojana 2021


विवाह अनुदान योजना क्या है ?

Shadi Anudan Yojana UP की शुरुआत उत्तर प्रदेश की सरकार ने गरीब और पिछड़े नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया है। इस योजना में उत्तर प्रदेश की सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए 55000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने की बात की है।
UP Vivah Anudan Yojana में केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस Shadi Anudan योजना में एक परिवार की 2 बेटियों को ही ये लाभ दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को Vivah anudan online registration करना होगा।

विवाह अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है ?
इस शादी अनुदान योजना में दी जाने वाली राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करता है । उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन केअनुसार बेटी विवाह के लिए ₹55000 की राशि दी जाती है।

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है जो बालिका के विवाह पर सरकार ₹50,000 का आर्थिक सहायता देती है।

बालिका अनुदान योजना के लिए कौन पात्र है ?

इस विवाह अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | Shadi Anudan Yojana का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जातिजन जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार उठा सकते है।
इस UP Vivah Anudan Yojana का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही ले सकती है। इस Shadi Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय 46080 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र केरिवार की आय 56460 रूपए से जायदा नहीं होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – 
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
Top 11 Entrepreneurs Biography.

Leave a Comment