Social Media In Hindi: आपने कभी न कभी सोशल मीडिया क्या है? और इसे जानने का प्रयास भी किया होगा। आज हम सोशल मीडिया से जुड़े सभी तरह के प्रश्नों का जवाब देंगे।
आपने सोशल मीडिया के बारे में जरूर सुना होगा या फिर खुद सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे होंगे।
सोशल मीडिया एक प्रकार का communication करने के लिए एक एडवांस्ड तरीका है। जब से मोबाइल फ़ोन का इज्जत हुआ है तब से इंसान बहुत एडवांस होता जा रहा है। चाहे वो व्यक्ति छोटी उम्र का हो या बड़ी उम्र का सभी किसी न किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है।
सोशल मीडिया जिसके जरिये आप पूरी दुनिया में कहीं भी रहे रहे लोगों से बात कर सकते है। यहाँ तक की आप उन्हें लाइव देख भी सकते है। इंटरनेट आने के बाद से ही ये सोशल मीडिया बहुत तेजी से बढ़ रहे है। सोशल मीडिया के आने के बाद दुनिया बहुत छोटी हो गयी है।
दोस्तों आज मैं जिन सोशल मीडिया के बारे में बताने जा रहा हु वो हो facebook, twitter, linkedin, instagram, youtube, tumblr आदि। सोशल मीडिया के बहुत सारे रूप है लोग इन नेटवर्क पर पूरी दुनिया को अपने हुनर दिखा सकते है।
बहुत से लोग इन नेटवर्क पर अपना Business चलाते है और बहुत अच्छा पैसा कमाते है, जिसमे से ये ब्लॉग भी एक माध्यम है आपसे जुड़ने का आपसे कम्यूनिकेट करने का। जिस प्रकार आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे है ये भी सोशल मीडिया का ही एक हिस्सा है। लोग सोशल मीडिया पर अपने विचारों को व्यक्त कर पाते है।
दोस्तों आज मैं आपके लिए Social Media In Hindi टॉपिक चुनने का केवल यही उद्देश्य है की मैं आपको Social Media से जुड़ी हर वो बात बता सकू जो आप जानना चाहते है।
लेकिन सही इनफार्मेशन नहीं मिलने के कारण लोग इस नेटवर्क को केवल नेगेटिव नजरिये से ही देखते है। तो आइये दोस्तों शुरू करते है आज का हमारा Topic Social Media In Hindi | Social Media Essay In Hindi
सोशल मीडिया क्या है? (Social Media in Hindi)
सोशल मीडिया (Social Media) क्या है? social media in hindi meaning सोशल मीडिया या सामजिक मीडिया आज के युग की सबसे बड़ी देन है। सोशल मीडिया यानि Youtube, Facebook, Instagram, Whatsapp, Linkedin इत्यादि पर लोग अपने से दूर रह रहे लोगों से बात चित कर सकते है। इन Platform के जरिये लोग अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने ला सकते है।
जबकि पहले केवल टीवी या रेडिओ ही माध्यम थे, जिस कारण हर हुनर मंद लोग उस जगह तक नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है इस टेक्नॉलजी के ज़माने ने सबकुछ बदल दिया है। सोशल मीडिया ने लोगो के जीने का तरीका ही बदल दिया है।
Social Media के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।
इसे भी पढ़े –
इन Social Media पर छोटे से छोटे आदमी और बड़े से बड़े सेलेब्रिटी तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है। सोशल मीडिया के जरिये पूरी दुनिया में क्या क्या हो रहा है सबकुछ जान सकते है। केवल एक क्लिक पर।
सोशल मीडिया पर लोग खुद का बिज़नेस चला रहे है या इन सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग दुनिया के कहीं भी रह रहे लोगो को दोस्त बना सकते है।
आखिर ये सब होता कैसे है ? सबसे पहले आपको सोशल मीडिया पर आने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना पड़ता है।
अब आप ये जान चुके होंगे की सोशल मीडिया क्या है? अब जानते है की सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते है।
Check also: 100+ AdSense High CPC Keywords In India
सोशल मीडिया के प्रकार – Types of Social Media in Hindi
![]() |
Social Media In Hindi | Social Media Essay In Hindi | Types of social media |
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
दुनिया के सबसे अमीर उद्यमी.
सोशल मीडिया के कई प्रकार है जैसे रिव्यु सोशल मीडिया, डिस्कशन फॉर्म्स, ब्लॉगिंग पब्लिशिंग नेटवर्क्स, सोशल नेटवर्क्स और मीडिया शेयरिंग नेटवर्क्स आदि। सोशल मीडिया के सभी प्रकार को डिटेल में जानते है।
Preview Social Media
Preview Social media एक प्रकार का रिव्यु मीडिया है जिसमे किसी प्रोडक्ट या होटल को रिव्यु दिया जाता है, जिसकी Help से उस Product की Sale बढ़ती है।
इस प्लेटफार्म का सबसे अच्छा उधारण है Zomato, Amazon आदि
Discussion Forms
Discussion form एक प्रकार का क्वेश्चन आंसर का प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग अपने सवालों के जवाब ढूंढ़ते है और यदि किसी सवाल का जवाब वो जानते है तो उसका आंसर देते है। इसका सबसे अच्छा उदहारण है Reddit, Quora आदि।
Blogging & Publishing Network
इस प्रकार के सोशल मीडिया का इस्तेमाल कोसी कंटेंट को पब्लिश करने तथा कुछ ढूंढ़ने के लिए किया जाता है। इन सोशल मीडिया मे कमेंट भी किया जाता है। इन सोशल मीडिया मे tumbler, medium आदि आते है।
Social Network
इस प्रकार के सोशल मीडिया का यूज़ लोग एक दूसरे से कम्युनिकेशन करने तथा किसी खास व्यक्ति से जुड़े रहने के लिए करते है। इन सोशल मीडिया को रिलेसनशिप नेटवर्क भी कहा जाता है। इस सोशल मीडिया मे Facebook, teitter, Linkedin आते है। इस मीडिया मे लोग अपनी बातों को दुनिया के सामने रख सकते है और वो भी बहुत आसानी से।
Media Sharing Network
मीडिया शेयरिंग नेटवर्क का यूज़ लोग अपने videos, photos को share करने के लिए करते है।
सोशल नेटवर्क की तरह ही लोग अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने आसानी से दिखा पाते है। इस नेटवर्क के जरिये बहुत सारे लोग फेमस हो चूके है।
इन नेटवर्क यूज़ करके लोग बहुत अच्छी income ले रहे हो वो भी घर बैठे।
इस प्रकार के नेटवर्क है youtube, snapchat आदि।
Bookmarking Network
इस प्रकार के नेटवर्क का यूज़ लोग कुछ ट्रेंडिंग चीजों को ढूंढ़ने के लिए करते है। इसके साथ ही ब्लॉगर अपनी वेबसाइट मे ट्रैफिक लाने के लिए इन नेटवर्क का इस्तेमाल करते है।
इस प्रकार के नेटवर्क है Pinterest और Flipboard आदि।
सोशल मीडिया प्लेटफोर्म (Social Media Plateform)
![]() |
Social Media In Hindi | Social Media Essay In Hindi | Social media platform |
अब हम जानेंगे की सोशल मीडिया के कितने प्लेटफार्म है और इसका हमारी लाइफ में कितनी जरुरत है (importance of social media in hindi) आइए जानते है .
Facebook
मार्क जुकरबर्ग फेसबुक का मालिक है। फेसबुक का इस्तेमाल लोग अपने इमेज फोटो वीडियो को शेयर करने के लिए करते हैं
लोग फेसबुक का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए करते हैं। फेसबुक के जरिए दूर दराज के लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। दुनिया के किसी भी कोने में अपनी बातों को पहुंचा सकते हैं।
WhatsApp
व्हाट्सएप एक मैसेंजर एप है इसके जरिए आप दुनिया के किसी भी इंसान को फ्री मे इंटरनेट के जरिये कॉल या मैसेज कर सकते हैं। व्हाट्सएप का मालिक भी मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)है।
व्हाट्सएप से ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल किया जा सकता है। आजकल जिस व्यक्ति के पास भी एंड्रॉयड फोन है वह व्हाट्सएप का यूज जरूर करता है। इवन आप भी व्हाट्सएप का जरूर यूज करते होंगे।
Twitter
ट्विटर पर इमेज फोटो वीडियो टेक्स्ट को शेयर किया जाता है साथ ही इस पर ट्वीट भी किया जाता है। वीआईपी सेलिब्रिटी या गवर्नमेंट सभी ट्विटर का यूज़ करते हैं। सेलिब्रिटी लोगों का सबसे फेवरेट सोशल मीडिया ट्विटर होता है।
ट्विटर के जरिए आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या किसी एनजीओ से जुड़ सकते हैं उन से कनेक्ट रह सकते हैं। साथी ट्विटर से आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं लाखों लोग अपनी इनकम ट्विटर के जरिए करते हैं।
Instagram
इंस्टाग्राम के जरिए आप लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो को शेयर किया जाता है। आप किसी भी व्यक्ति के फोटो वीडियो या टेक्स्ट को लाइक कर सकते हैं और उनको फॉलो कर सकते हैं। इंस्टाग्राम एप से भी लाखों लोग इनकम कर रहे हैं।
LinkedIn
रिंगटोन एक प्रोफेशनल एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन लोगों को जॉब पाने में मददगार है। ब्लॉगर लिंक्डइन को ट्रैफिक के लिए यूज करते हैं। लिंक्डइन से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। लिंग जिन पर आप अपने फोटो वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
YouTube
यूट्यूब को कौन नहीं जानता है, इस नेटवर्क का इस्तेमाल आपने भी जरूर किया होगा और आप कर रहे होंगे। यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सर्च इंजन है। जहां लोग अपनी पसंद के वीडियोस को देखते हैं।
इसमें आप हर प्रकार के वीडियोस को देख पाते हैं जैसे मोटिवेशनल एंटरटेनमेंट मूवीस एजुकेशनल वीडियोस कॉमेडी वीडियोस सभी प्रकार के वीडियो नाग देख पाते हैं। यह कैसा नेटवर्क है जिसके जरिए आप अपने हुनर को लोगों के नजरों में ला सकते हैं। साथ ही यहां से बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं।
Quora
Quora एक क्वेश्चन आंसर सोशल वेबसाइट है। जहां लोग अपने सवालों का जवाब पूछते हैं और जवाब देते हैं।
Pinterest
इंटरेस्ट रेट इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। जहां से ब्लॉगर ट्रैफिक लाने के लिए इसका यूज करते हैं। कोरा में हर कैटेगरी के इमेजेस होते हैं।
Telegram
टेलीग्राम जी व्हाट्सएप की तरह मैसेंजर एप है। टेलीग्राम में आप किसी को भी मैसेज कर सकते हैं। उसके लिए आपको उस व्यक्ति के आईडी को फॉलो करना पड़ता है।
![]() |
Social Media In Hindi | Social Media Essay In Hindi | advantages of social media |
दोस्तों अब हम है की impact of social media in hindi सोशल मीडिया का अनेक फायदे हैं एक-एक करके हम सभी के बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया कनेक्टिविटी (Social Media connectivity)
सोशल मीडिया का सबसे पहला और जरूरी आधार ह, लोगों को एक दूसरे के साथ आपस में जोड़ना। सोशल मीडिया का सबसे बड़ा लाभ है दुनिया के किसी भी व्यक्ति के साथ कनेक्ट होना.। अपने विचारों को पूरी दुनिया के सामने रखना।
प्रचार (Advertising)
सोशल मीडिया का दूसरा सबसे बड़ा फायदा है, अब चाहे छोटे व्यापारी हो या बड़े आप अपने व्यापार को बिजनेस को बहुत बड़ा कर सकते हैं इन सोशल मीडिया के जरिए। आप अपने इनकम को कई गुना बढ़ा सकते हैं इन सोशल मीडिया को यूज करके
सोशल मीडिया के जरिए आप अपने ज्ञान को और बढ़ा सकते हैं। आप अपने शिक्षा को घर बैठे और निखार सकते हैं। किसी भी प्रकार की नॉलेज आप घर बैठे ले सकते हैं सोशल मीडिया के जरिए।
ताजा खबरों का स्रोत (Source of latest news)
सोशल मीडिया से आप सही और एक्यूरेट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब टीवी के भरोसे नहीं बैठना पड़ेगा। आप आसानी से और नई खबरें आसानी से प्राप्त कर पाते हैं।
अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचाना (To spread your talent to the people)
सोशल मीडिया का सबसे बड़ा अहम बात है। कि आप अपने टैलेंट को अपने हुनर को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से। आपने भी देखा होगा कि कई लोग सोशल मीडिया की मदद से स्टार बने है।
जिस तरह से हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं, ठीक उसी प्रकार से सोशल मीडिया के भी कुछ नुकसान है।
प्राइवेसी को नुकसान (Loss of privacy)
जिस दिन आप सोशल मीडिया पर आ जाते हैं आपकी प्राइवेसी खत्म हो जाती है। सोशल मीडिया से बड़ी आसानी से आपके पर्सनल डिटेल को निकाला जा सकता है। जो की बहुत ही खतरनाक है।
हैकिंग (Hacking)
सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपके अकॉउंट को हैक किया जा सकता है। पिछले कुछ समय में कई कई लोगों के अकाउंट को हैक किया गया है और उनको पैसों से सम्बंधित नुकसान किए गए हैं। इसलिए जहां तक हो सके अपनी पर्सनल डिटेल को सुरक्षित रखने की कोशिश करें।
लत लगना (Get addicted)
सोशल मीडिया का एक और नुकसान यह है कि लोगों को सोशल मीडिया का बहुत ही ज्यादा लग पड़ जाता है। लोग यहां 2 से 3 घंटा अपना समय देते हैं। और अपने परिवार समाज से कटे कटे रहते हैं।
धोखाधड़ी और घोटाले (Fraud and Scam)
सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों को लूटा गया है अतः लोगों के पर्सनल डिटेल का यूज करके उनके साथ धोखाधड़ी किया गया है। आजकल लोग कुछ भी गोपनीयता में नहीं रखते हैं। जिस कारण धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।
फर्जी खबर (Fake News)
सोशल मीडिया पर कई बार गलत खबर फैलाकर लोगों को बदनाम किया जाता है या बदनाम करने की कोशिश की जाती है। सोशल मीडिया पर कई बार गलत खबर वायरल हो जाती है। सोशल मीडिया का यह नुकसान लोगों को भुगतना पड़ता है।
अश्लीलता (Obscenity)
सोशल मीडिया पर कई बार लोग इसका गलत यूज़ करके अश्लील चीजों को शेयर कर देते हैं। कई बार ऐसे पोस्ट भी देखने को हमें मिल जाते हैं जो कि बहुत ही गलत है।
स्वास्थ सम्बन्धी समस्या (Health Issues)
सोशल मीडिया का अत्यधिक यूज करने से। लोगों की सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ने लगा है। जिसका कारण है कि लोग लगातार सोशल मीडिया के कांटेक्ट में रहते हैं। सोशल मीडिया का यह भी एक बहुत ही बुरा प्रभाव है
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। यदि आपके पास है कि स्मार्टफोन है तो आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं। आप ऊपर दिए गए किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुनकर। उसमें अपना साइन अप करके सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं।
मान लीजिए आपको फेसबुक ज्वाइन करना है इस पर अपनी आईडी बनानी है, आपको सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप वहां फोटो वीडियो इमेज शेयर कर सकते हैं। नए नए दोस्तों को ऐड कर सकते हैं।
आशा करता हु आपक मेरा ये पोस्ट Social Media In Hindi | Social Media Essay In Hindi पसंद आया होगा।
हमने इस पोस्ट में Social media kya hai? (Social Media in Hindi), social media ke baare me (About social media in hindi), social media ke prakar – Types of Social Media in Hindi, social media platfroms (Social Media Plateform), social media ke nuksan (social media disadvantage), social media ke fayde (social media advantage), social media ka istemal kaise karen (how to use social media in hindi) social media in hindi 2023 के बारे में बताया हैं।