SSPY (UP Pension Scheme) 2023: उत्तर प्रदेश पेंशन योजना, रजिस्ट्रेशन

Spread the love
Table of Contents hide
SSPY UP Pension Scheme 2023 को 2019 में उत्तर प्रदेश की सरकार ने शुरू किया था। जिस तरह बिहार में SSPMIS Portal है ठीक उसी प्रकार से ये भी एक Pension Portal है। जहाँ से सभी पेंशन योजनाओ की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस UP pension scheme (sspy-up.gov.in) पोर्टल पर लाभार्थी Old Age Pension UP, Up Vidhwa Pension Yojana, उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यदि आप भी इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो आप इस SSPY(UP Pension Scheme) 2021 पोर्टल पर विजिट कर सकते है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मोहमद सैफ और आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से SSPY (UP Pension Scheme) 2021 के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देने वाला हु। यदि आप पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढियेगा।

SSPY UP Pension Scheme 2023 Details

योजना यूपी पेंशन स्कीम
लांच उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यउत्तर प्रदेश में पेंशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx
साल2021


SSPY UP PORTAL क्या है?


SSPY एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप उत्तरप्रदेश में चल रही सभी प्रकार के पेंशन योजना की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है। इस SSPY Portal की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया है।
इस SSPY पोर्टल के जरिये सरकार वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थि जो अपना जीवन व्यापन गरीबी रेखा से निचे करते है उनकी मदद करेगी।
इस UP pension yojana से लाभ लेने के लिए लाभार्थी को SSPY portal registration करना होगा।

Mukhyamantri Vridhjan yojana (SSPMIS)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

SSPY Full form क्या है?


SSPY का Full form “Samajik suraksha pension yojana” (सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना) है।

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना- UP Pension Scheme 2023


उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचने के लिए अलग से sspy.up.gov.in पोर्टल की शुरुआत की है।
इस पोर्टल पर आप पेंशन से जुडी सभी तरह की जानकारी ले सकते है जो निचे दि गयी है –
  • यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना (UP Old Age Pension Scheme)
  • यूपी विधवा पेंशन योजना (UP Widow Pension Scheme)
  • उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना (UP Disabled Pension Scheme)
इस UP Pension Scheme पोर्टल पर आप आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड जैसी जरूरी जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते है। SSPY portal पर आप योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

UP Pension Scheme यूपी पेंशन स्कीम का उद्देश्य


UP Pension Scheme का उद्देश्य निचे दिया गया है –
  • उत्तर प्रदेश पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी जरूरत मंद नागरिकों को पेंशन का लाभ पहुंचना है।
  • यूपी पेंशन स्कीम के जरिये वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर सकती हैं, ताकि पेंशन धारक के आर्थिक स्थिति में सुंदर आ सके और उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े।
  • इस UP Pension Scheme द्वारा दी गयी सहायता राशि खाताधारक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

SSPY UP Portal पर उपलब्ध सुविधाएं – Facilities available on SSPY UP Portal

  • Old age pension up / Vridh Pension यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना देश के सभी बुजुर्ग नागरिकों के विकास के लिए बनायीं गयी योजना है।
  • इस Old age pension up के अनुसार राज्य में रहने वाले सभी बुजुर्ग लोगों को 800 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। ताकि वह किसी पर आश्रित न हो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो।
  • क्योकि जब इंसान बूढ़ा हो जाता है तो उनकी कोई देखभाल नहीं करता और उन्हें एक बोझ समझा जाता है इसलिए राज्य सर्कार ने उन्हें पेंशन के जरिये सहायता की है।
  • पहले इस योजना में सिर्फ 750 रुपये प्रति माह सहायता दी जाती थी और अब यह सहायता राशि 800 रुपये प्रति माह हो गयी है।

UP Jansankhya Kanoon
Beti Bachao Beti Padhao

Widow pension UP ( sspy-up.gov.in widow pension ) यूपी विधवा पेंशन योजना

यूपी विधवा पेंशन योजना के माध्यम से राज्य के सभी विधवा महिलाओं को लाभ दिया जाता है। ताकि वह किसी के भरोसे न रहे और वह आत्मनिर्भर बन सकें। विधवा महिलाओं के लिए इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार 500 रुपये की सहायता राशि देती है। ताकि वह किसी पर आश्रित न हो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजनाDivyang pension UP

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के माध्यम से सरकार विकलांग नागरिकों को 500 रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है। इस राशि का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की 40% विकलांगता होना जरूरी है।
इस योजना में अपने विकलांगता का प्रमाण देने के लिए शहर या जिला अस्पताल या योजना के किसी भी संबंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित 40% विकलांगता होनी चाहिए। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक SSPY पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यूपी पेंशन योजना के लाभBenefits of UP Pension Scheme


UP Pension Scheme के महत्वपूर्ण लाभ निचे दिए गए है –
  • इस sspy up pension के माध्यम से राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मासिक आधार पर वित्तीय भत्ता प्रदान किया जाता है।
  • इस UP Pension Scheme की सहायता राशि योजना धारक के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • इस sspy-up.gov.in widow pension के माध्यम से राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। ताकि वह किसी पर आश्रित न हो।
  • योगी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की ताकि राज्य के सभी जरूरत मंद नागरिकों को लाभ पंहुचा सके।
  • इस sspy up में विकलांग नागरिक आवेदन करके आर्थिक सहायता राशि सरकार से प्राप्त कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana List
Kanya Sumangala Yojana

पेंशन वितरण सारांश (वित्त-वर्ष 2020-21) – Pension Distribution Summary (FY 2020-21)

क्रo संoपेंशन का विवरणविभाग का नामलभार्थियो की संख्याकुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में)लभार्थियो की संख्याकुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में)लभार्थियो की संख्याकुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में)लभार्थियो की संख्याकुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में)कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में)
1वृद्धावस्था पेंशनसमाज कल्याण विभाग49,87,0541246.0051,21,454797.0050,86,193771.0047,25,450719.003533.00
2निराश्रित महिला पेंशनमहिला कल्याण विभाग26,06,213651.0027,46,094435.0027,95,373425.0027,56,184427.001938.00
3दिव्यांग पेंशनदिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग10,90,436270.0010,88,324163.0011,02,028165.0011,03,541166.00764.00
4कुष्ठावस्था पेंशनदिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग11,2078.0011,7338.0011,1708.0011,8129.0033.00
Total86,94,9102,175.0089,67,6051,403.0089,94,7641,369.0085,96,9871,321.006,268.00

SSPY UP योजना के लिए पात्रता – Eligibility for SSPY UP Scheme


SSPY UP Pension Scheme में आवेदन करने के लिए इसकी पात्रता को जान लेना आवश्यक है। इस योजना की पात्रता निचे दी गयी है –
  • आवेदक राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास BPL कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना जरुरी है।
  • इसके अलावा आवेदक समाज के पिछड़े वर्ग का होना चाहिए।

SSPY UP Pension Scheme दस्तावेज़ – Documents for SSPY UP Pension Scheme

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आई.डी.
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana
Atal Pension Yojana (APY)

यूपी पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण – UP Pension yojana online registration


SSPY Online Portal पर वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है। और इस UP pension scheme का लाभ ले सकते है। इसका लाभ लेने के लिए आवेदक को sspy-up.gov.in पर जाना होगा और कुछ जरूरी दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी। यदि आप SSPY Online Registration करना चाहते है तो हम आपको बिस्तार से बताने वाले है की आप SSPY Online Apply कैसे कर सकते है।

Old age pension up – उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना


वृद्धावस्था पेंशन योजना देश के सभी बुजुर्ग नागरिकों के विकास के लिए बनायीं गयी योजना है। इस Old age pension up के अनुसार राज्य में रहने वाले सभी बुजुर्ग लोगों को 800 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। ताकि वह किसी पर आश्रित न हो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो।


UP old age pension Online registration कैसे करे?

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए यदि आप वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
  • यदि आप UP old age pension apply करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके होम पेज पर आने के बाद आपको वृद्धावस्था पेंशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको ऑनलाइन आवेदन करे का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद UP old age pension Form खुल जायेगा।
  • आपको इस Old age pension Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण , बैंक विवरण , आय विवरण आदि ध्यान से भर देनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है।
  • अब आपको डिक्लेरेशन वाले बॉक्स पर सही का निशान लगाना होगा।
  • ये सब करने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा। और आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

UP Vidhwa pension scheme – यूपी विधवा पेंशन योजना


यूपी विधवा पेंशन योजना (Vidhwa pension UP) के माध्यम से राज्य के सभी विधवा महिलाओं को लाभ दिया जाता है। विधवा महिलाओं के लिए इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार 500 रुपये की सहायता राशि देती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए। इसके अलावा महिला किसी और पेंशन योजना की लाभार्थी नहीं होनी चाहिए। महिला की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए

Vidhwa Pension Yojana
eLabharthi Portal Bihar

UP Widow pension online registration – निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन योजना आवेदन


यदि आप यूपी विधवा पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Widow pension UP apply online करने का तरीका निचे दिया गया है –
  • इस vidhwa pension yojana online registration के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको इसके होम पेज पर निराश्रित महिला पेंशन का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन करे का लिंक दिखेगा। इसके बाद आपका UP Widow pension registration form खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको इस Widow pension registration form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण , बैंक विवरण , आय विवरण आदि भरना होगा।
  • फॉर्म को भरने के बाद अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको डिक्लेरेशन वाले बॉक्स में सही का निशान लगाना होगा। इस Vidhwa Pension Form आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा। ये सब करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

UP Handicap pension yojana – यूपी विकलांग पेंशन योजना


इस UP Handicap pension yojana का लाभ उत्तर प्रदेश का कोई भी विकलांग नागरिक ले सकता है। उत्तर प्रदेश की सरकार विकलांग लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए और आवेदक किसी और पेंशन योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए। इसका लाभ लेने के लिए आवेदक की सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए और 40 प्रतिशक या उससे ज्यादा दिव्यांग का प्रमाण होना चाहिए।

UP Handicap pension / UP Viklang pension Online Registration- दिव्यांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन


Handicap pension scheme में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • विकलांग पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके पेज पर आपको दिव्यांग पेंशन का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको ऑनलाइन आवेदन करे का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ पर
    UP Handicap pension yojana form दिखेगा।
  • आपको इस UP Viklang Pension Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण , बैंक विवरण , आय विवरण आदि भरना है। साथ में आपको अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको डिक्लेरेशन वाले बॉक्स में सही का निशान लगाना होगा। इस
    Viklang pension Form में सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा। ये सब करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Pradhan mantri vaya vandana yojana
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे ? – How to Check Uttar Pradesh Pension Scheme Application Status?


Vridha pension Application status – वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन स्थिति


Vridha pension Application status देखने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • old age pension scheme status देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा। अब आपको इस वेबसाइट का होम पेज दिखेगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • अब आपको यहाँ वृद्धावस्था पेंशन वाला ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “आवेदन की स्थिति” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। आपको “आवेदन की स्थिति देखने के लिए लॉगिन करे” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा। यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भर देना है।
  • ये सब भरने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

Widow Pension application status – निराश्रित महिला पेंशन योजना आवेदन स्थिति


Vidhwa pension Application status देखने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • विधवा पेंशन आवेदन स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको निराश्रित महिला पेंशन योजना का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा। यहाँ आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिख जायेगा। आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति देखने के लिए लॉगिन करे” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा। यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भर देना है।
  • ये सब भरने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

Shadi Anudan Yojana UP 
NREGA Job Card List

Divyang Pension application status – दिव्यांग पेंशन योजना आवेदन स्थिति

UP Divyang pension application status online Check करने के लिए निचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें –
  • UP Viklang pension application status देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • इसके होम पेज पर आपको दिव्यांग पेंशन योजना वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति देखने के लिए लॉगिन करे” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा। यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भर देना है।
  • ये सब भरने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

UP Pension Scheme लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया – UP Pension Scheme Beneficiary List


Old Age Pensioner List Check – वृद्धावस्था पेंशनर सूची

Old Age Pensioner List देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
  • UP Vridha pension List देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट sspy.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • इसके बाद इसके होम पेज पर आपको ओल्ड एज पेंशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • यहाँ पर आपको पेंशनर लिस्ट दिखाई देगी। आपको जिस वर्ष की सूचि डाउनलोड करनी है उस वर्ष की पेंशनर लिस्ट 2020-21 पर क्लिक कर सकते हैं।
  • पेंशनर लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिलों के नाम दिखाई देंगे।
    इसमें आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
  • जिले के बाद अब आपको अपने विकासखंड का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने पंचायत का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपने ग्राम का चयन करना होगा। ग्राम के सामने उस ग्राम के कुल पेंशनर्स की संख्या लिखी होगी।
    इसके बाद अब आपको इस संख्या पर क्लिक करना है।
  • आपको इस संख्या पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पेंशनर्स की सूची दिख जाएगी।

Widow Pensioner List Check – विधवा पेंशनर लिस्ट चेक

Widow Pensioner List देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
  • UP Vidhwa pension List देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • इसके बाद इसके होम पेज पर आपको विडो पेंशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ पर आपको पेंशनर लिस्ट दिखाई देगी। आपको जिस वर्ष की सूचि डाउनलोड करनी है उस वर्ष की पेंशनर लिस्ट 2020-21 पर क्लिक कर सकते हैं।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • पेंशनर लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिलों के नाम दिखाई देंगे।
    इसमें आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
  • जिले के बाद अब आपको अपने विकासखंड का चयन करना होगा।
    इसके बाद आपको इसमें अपने पंचायत का चयन करना होगा।
    अब आपको अपने ग्राम का चयन करना होगा। ग्राम के सामने उस ग्राम के कुल पेंशनर्स की संख्या लिखी होगी।
    इसके बाद अब आपको इस संख्या पर क्लिक करना है।
  • आपको इस संख्या पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पेंशनर्स की सूची दिख जाएगी।

Divyang Pensioner List Check – दिव्यांग पेंशनर लिस्ट चेक

UP Viklang Pensioner List देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

Viklang pension List देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • इसके बाद इसके होम पेज पर आपको दिव्यांग पेंशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ पर आपको पेंशनर लिस्ट दिखाई देगी। आपको जिस वर्ष की सूचि डाउनलोड करनी है उस वर्ष की पेंशनर लिस्ट 2020-21 पर क्लिक कर सकते हैं।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • पेंशनर लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिलों के नाम दिखाई देंगे।
    इसमें आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
  • जिले के बाद अब आपको अपने विकासखंड का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपने पंचायत का चयन करना होगा।
    अब आपको अपने ग्राम का चयन करना होगा। ग्राम के सामने उस ग्राम के कुल पेंशनर्स की संख्या लिखी होगी।
    इसके बाद अब आपको इस संख्या पर क्लिक करना है।
  • आपको इस संख्या पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पेंशनर्स की सूची दिख जाएगी।

आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करने की प्रक्रिया – Process to download application form


Vridha Pension Application Form Download – वृद्धावस्था पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड

  • UP Old Age Pension Application Form Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज दिखेगा यहाँ पर आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको आवेदन का प्रारूप वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • इसके बाद अब आपके सामने Vridha Pension Application Form खुलकर आ जाएगा।
  • आप चाहे तो इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Widow Pension Application Form Download – विधवा पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड

  • UP Vidhwa pension application Form Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज दिखेगा यहाँ पर आपको विडो पेंशन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको आवेदन का प्रारूप वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
  • इसके बाद अब आपके सामने Vidhva pension Application Form खुलकर आ जाएगा।आप चाहे तो इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

UP Divyang pension application Form Download – दिव्यांग पेंशन योजना फॉर्म डाउनलोड

  • UP Viklang pension application Form Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in पर विजिट करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज दिखेगा यहाँ पर आपको दिव्यांग पेंशन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको आवेदन का प्रारूप वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
SSPY UP Pension Scheme 2021
SSPY UP Pension Scheme
  • इसके बाद अब आपके सामने UP Divyang pension Application Form खुलकर आ जाएगा।आप चाहे तो इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Helpline Number


टोल फ्री नंबर 18004190001 है।

FAQ: SSPY (UP Pension Scheme) 2023: उत्तर प्रदेश पेंशन योजना, रजिस्ट्रेशन

Q1. SSPY UP Pension क्या है?
Ans. SSPY एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप उत्तरप्रदेश में चल रही सभी प्रकार के पेंशन योजना की जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है।
इस SSPY Portal की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया है। इस SSPY पोर्टल के जरिये सरकार वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थि जो अपना जीवन व्यापन गरीबी रेखा से निचे करते है उनकी मदद करेगी।
Q2. Vridha pension के लिए आवेदन कैसे करे?
Ans. वृद्धा पेंशन में आवेदन करने के लिए sspy uttar pradesh portal पर विजिट करें। “वृद्धवस्था पेंशन” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “ऑनलाइन आवेदन करे” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Vridha pension online form ओपन होगा इसमें आप अपनी सभी जानकारी भर दे और फॉर्म को सबमिट करे दें.
Q3. क्या किसी व्यक्ति के पास विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन दोनों हो सकते हैं?
Ans. हां, वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन दोनों में अप्लाई किया जा सकता है। विधवा पेंशन योजना के लिए आयु पात्रता मानदंड 18-65 वर्ष के बीच है जबकि वृद्धावस्था योजना के लिए एक व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़े – 
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List
Top 11 Entrepreneurs Biography.

Leave a Comment