Sundar Pichai Biography | सुंदर पिचाई की जीवनी

Spread the love

Google CEO Sundar Pichai Bio, Salary, Net-Worth, Family, Education, Family

हेलो दोस्तों कैसे है आप! आज मैं आपको Sundar Pichai Biography के बारे में बताने वाला हु। क्योकि सूंदर पिचाई किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है। ये भारत के गौरव है।सुन्दर पीचाई करोड़ों लोगों के प्रेरणाश्रोत है।
ये एक एम्प्लॉय है लेकिन इनकी सालाना इनकम इतनी है की ये 3 से 4 ऐरोप्लेन हर साल खरीद सकतें है।
Sundar Pichai गूगल के CEO है। इनकी मेहनत और इनकी Problems solving mind ने इन्हे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है।
आज दुनिया के लगभग सभी बड़ी कंपनियों के CEO भारत के ही है। और इनकी सैलरी करोड़ों में है। तो इसी कड़ी में आज हम जानेगे की सुंदर पिचाई कौन है? साथ ही इनकी पर्सनल लाइफ को जानेगे। और भी बहुत कुछ तो आपका जयादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते है।
सुन्दर पीचाई सुंदरजन का जन्म 10 जून 1972 को भारत के तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुनाथ पीचाई और माता का नाम लक्ष्मी पीचाई है।

Sundar Pichai Biography in Hindi

सुंदर पिचाई कौन है?: Sunder Pichai Biography

सुन्दर एक शांत स्वाभाव के व्यक्ति है, स्कूल में किसी टीचर तक को पता नहीं था की ये लड़का हमारे स्कूल में है भी या नहीं।
सुन्दर पीचाई के पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। लेकिन उनके घर में कोई भी इलेक्ट्रिकल सामान नहीं था। उनका कहना है की उनकी लाइफ को चेंज करने में Landline Phone, Scooter और Refrigerator का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंन 12 साल की उम्र लैंडलाइन फ़ोन को देखा था जब इनके पिता ने किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान को अपने घर लेकर आये थे। वो इतना ख़ुश हुए की वो इस फ़ोन के बारे में ही सोचते रहते थे।
यहाँ तक की उनका पहला टेलेंट तब सामने आया जब उन्होंने लैंडलाइन फ़ोन पर डायल किये गए सारे नंबरों को याद कर लेते थे। और हैरानी की बात है की उन्हें आज भी वो Numbers याद है।
Refrigerator के आने के बाद उनकी मा बच्चों को ज़्यदा समय दे पाती थी।

और स्कूटर के आने के बाद उनके पिता भी उन्हें समय दे पाते थे। तब उनके दिमाग़ में ये बात आयी की मशीन लोगों का समय बचाती है, और जीवन को आसान बना सकती है।
सुन्दर पीचाई केवल पढ़ने में ही होसियार नहीं थे बल्कि वे क्रिकेट में भी चैंपियन थे।सुन्दर पीचाई Google का CEO 2 अक्टूबर 2015 को बने।

इसे भी पढ़े – 
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Beti Bachao Beti Padhao
Shantanu Narayen Biography

सुन्दर पीचाई के प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education of Sundar Pachai

सुनदर पीचाई ने अपनी 10वीं की पढ़ाई जवाहर स्कूल से और 12वीं की पढ़ाई वाना वानी स्कूल से पूरी की है।
इन्होने खड़गपुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT से अपनी मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली।

डिग्री लेने के बाद इन्हे अमेरिका के स्टैनफोर्ड कॉलेज से स्कोलरशिप मिला। उन्हें वहां रहना खाना सभी की सुविधाएं दी गई लेकिन टिकट का इंतजाम होने खुद करना था। इनके टिकट का कीमत इनके पिता के पूरे 1 साल की कमाई थी।
किसी तरह से इन्होंने टिकट का इंतजाम कर लिया और अमेरिका चले गए। और वही कॉलेज था जहाँ Larry page और Sergey Brin ने अपनी पढ़ाई की थी। इसके बाद Sundar Pichai MBA करने के लिए Pennsylvania चले गए।

सुन्दर पीचाई गूगल में कैसे आये? How did Sundar Pachai get into Google?

Google में आने से पहले सुन्दर पीचाई McKinsey & Apply Material में काम करते थे। 2004 में सुन्दर पीचाई पहली बार गूगल से जुड़े और Google Search Toolbar के प्रोजेक्ट पर काम किया।
सुन्दर पीचाई ने google को खुद का Internet Browser बनाने का आईडिया दिया।लेकिन गूगल के सीईओ ने उनके इस आईडिया को मना कर दिया ये कह कर की मार्किट में पहले से ही बहुत सारे Search Engine मौजूद है, और ये प्रोजेक्ट बहुत महंगा है।
लेकिन किसी तरह से Sundar Pichai ने Eric को कन्वेन्स कर लिया और इसकी जिम्मेदारी सुन्दर पीचाई को दे दि गयी।
Sundar Pichai और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत से आख़िरकार 2008 में Internet Browser लॉन्च किया जिसका नाम Google Chrome रखा गया।
और आज सर्च इंजन में सबसे ज़्यदा use होने वाला सीर्च इंजन गूगल क्रोम ही है।ये था उनका विज़न सुन्दर पीचाई दूर की सोच रखते थे।

Read more:

Top 20 World Richest Actors.
Most Powerful Richest Entrepreneurs.
Top 12 Network Marketing Books in Hindi
Best 5 Business Books.

सुन्दर पीचाई गूगल के CEO कैसे बने?: How did Sundar Pichai become the CEO of Google?

Google Chrome की सफलता के बाद google ने सुन्दर पीचाई की मेहनत और लीडशिप को देख लिया और धीरे धीरे गूगल के सभी प्रोडक्ट्स के सीईओ बना दिया गया।
फिर सुन्दर पीचाई को Microsoft और Twitter से CEO बनने का ऑफर मिला। लेकिन गूगल ने बहुत सारा पैसा बढ़ा कर 10 अगस्त 2015 को गूगल का CEO बना दिया गया।

और 2019 में Alphabet Google का भी CEO बना दिया गया।और आज सुन्दर पीचाई बहुत सारे product पर काम कर रहे है।
और गूगल में बहुत सारे product और सर्विस को ऐड किया है।सुन्दर पिचाई का मानना है की यदि आपको गूगल पर सर्च किया प्रोडक्टयदि शो नहीं कर रहा है तो इसका मतलब है की वो प्रोडक्ट इस दुनिया में मौजूद ही नहीं है। इनका विज़न बहुत बड़ा है बहुत दूर की सोच रखते है।

गूगल प्रोडक्ट्स के बनने के पीछे की कहानिया: The stories behind the creation of Google products

Sundar Pichai Biography में ये जानना बेहद जरूरी है की किस प्रकार से गूगल प्रोडक्ट हमें मिले है।
Google Maps बनाने की पीछे भी एक घटना है, बात ऐसी है जब ये किसी पार्टी में जा रहे थे तब ये रास्ता भटक गए थे और समय पर नहीं पहुंच पाए। और इसी घटना ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया की न जाने कितने लोग इस प्रॉब्लम को फेस करते होंगे। और इन्होने अपनी एक पूरी टीम तैयार की और बहुत मेहनत और प्रयास के बाद इन्होने Google Maps को लांच किया।

Google Lens भी बनाने की पीछे एक कहानी है, जब उनकी बेटी ने उन्हें अलग अलग फूल दिए और उनका नाम पूछा तो वे बता नहीं पाए। तब उन्होंने सोचा जब मैं इतना पढ़ा लिखा होकर भी इन फूलों का नाम नहीं जनता तो आम लोगों को कैसे पता होगा।
तब उनको आईडिया आया गूगल लेंस बनाने का इसका बेनिफिट है की आप अपने फ़ोन से किसी भी प्रोडक्ट को स्कैन करके आपको ये पूरी डिटेल दे देता है की ये प्रोडक्ट कितने का है, आप इसे सस्ता कहाँ से खरीद सकते है। सबकुछ पूरी डिटेल में बता देता है।

आपको मैं एक और घटना बताना चाहता हु की google की सर्च स्पीड कैसे बढ़ी। जब सुन्दर पिचाई किसी डॉक्यूमेंट को सर्च कर रहे थे तो बहुत टाइम लग रहा था। सभी प्रकार के सर्च इंजीने yahoo, Microsoft जैसे सभी 17 कम्पनियों में भी सर्च वेटिंग का सामना करना पड़ रहा था।
फिर उन्होंने एक टीम तैयार की लेकिन वो टीम उन्हें छोड़ गए फिर उन्होंने एक नयी टीम तैयार की और पूरी मेहनत और लगन के बाद उन्होंने गूगल की स्पीड को बढ़ा दिया। क्लिक करने के बाद ऊँगली हटाने से पहले ही सर्च डिटेल मिल जाती है।इस स्पीड ने बांकी सभी सर्च इंजन को ख़तम कर दिया और देखते ही देखते गूगल नुम्बर 1 बन गयी। ऐसी ही बहुत सारी स्टोरी है।

Google प्रोडक्ट्स और सर्विस लिस्ट: Google products and service list

Sundar Pichai Biography
Google TranslateChromebook
Youtube MusicGmail
Chrome CastGoogle drive
Google Play Movies & TvMessages
YouTubeGoogle Duo
PixelCalender
Connected HomeContacts
Pixel SlateGoogle photos
Android OSGoogle Maps
Wear Os by GoogleEtc..
Sundar Pichai Biography

सुंदर पिचाई के बारे में रोचक तथ्य (Intresting facts about Sunder Pichai)

सुंदर पिचाई ने 2011 में ट्विटर को ज्वाइन करने का फैसला कर लिया था, लेकिन गूगल ने इन्हें प्रमोशन देकर ट्विटर कंपनी में जाने से रोक लिया था.
सुंदर और उनकी पत्नी अंजली एक साथ ही आईआईटी कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे और इसी दौरान इन्होंने एक दूसरे को पसंद किया था।
जब भी समय मिलता है सुंदर पिचाई अपने कॉलेज, IIT खड़गपुर के छात्रों के साथ स्काइप के जरिए बात करते हैं और इनके साथ अपने अनुभव को SHARE करते हैं।

सुंदर पिचाई की कुल आय और इनकम ( Net Worth And Income)


2016 में, Sundar Pichai को गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के 273,328 शेयर देकर सम्मानित किया गया था, इसी के साथ इनकी कुल संपत्ति में वृद्धि हो गई थी। 2016 में गूगल कंपनी से 1,280 करोड़ रुपए कमाए थे। 2020 में उनकी टोटल सैलरी 7.4 मिलियन डॉलर (लगभग 52 करोड़) थी।

व्यक्तिगत जीवन: Personal Life

आयी अब हम कुछ उनके निजी बातों को जानते है। चेन्नई में आम जीवन जीने से लेकर गूगल के CEO बनने और इस देश को गौरवान्वित करने तक उनकी सफलता को सब जानते है। लेकिन उनके इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी पत्नी अंजलि का बहुत बड़ा योगदान है।
सुन्दर पिचाई और अंजलि की लव स्टोरी भी उन्ही की तरह सरल और प्यारी है। सुन्दर पिचाई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़कपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग कर रहे थे वही पर इनकी मुलाकात अंजलि से हुई। और धीरे धीरे वो एक दूसरे को डेट करने लगे और दोनों ने शादी कर ली। और आज ये दोनों दो बच्चों के माता पिता है, काव्या और किरण इनकी दोनों बेटियों के नाम है।

Sundar Pichai Biography In Short/ सुंदर पिचाई की जीवनी संक्षेप में

पूरा नाम (Name)
पिचाई सुंदरराजन
गृह नगर (Hometown)भारत
नागरिकता (Citizenship)संयुक्त राज्य अमेरिका
शिक्षा (Education)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर,
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
धर्म (Religion)हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) गगूल के सीईओ, कंप्यूटर इंजीनियर
लंबाई (Height) 5’11
वजन (Weight) 66 किलो
राशि (Zodiac Sign) कर्क
कुल संपत्ति (Net Worth)US$1.2 अरब (83,73,00,00,000)

Sundar Pichai Birth and Family Information: सुंदर पिचाई का जन्म और परिवार की जानकारी

जन्मदिन (Birthday) 12 जुलाई, 1972
जन्म स्थान (Birth Place)मदुरै, तमिलनाडु, भारत
पिता का नाम (Father’s Name)रघुनाथ पिचाई
माता का नाम (Mother’s Name)लक्ष्मी पिचाई
भाई का नाम (Brother’s Name)एक है, नाम की जानकारी नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अंजलि पिचाई
बच्चों का नाम (Children’s Name)किरण पिचाई और काव्या पिचाई

निष्कर्ष

सुंदर पिचाई ने यहाँ तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है। उनके अंदर फ्यूचर को देखने की काबिलियत है और वो लोगों के फीडबैक लेकर उसमे सुधार करते है। सुन्दर पिचाई एक हम्बल टीम लीडर है। ये एक ऐसे व्यक्ति है जिनसे किसी की दुश्मनी नहीं है। ये बहुत ही आसानी से लोगों को कन्विंस कर लेते है।

आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट Sundar Pichai Biography, सुंदर पिचाई की जीवनी पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़े – 
Freedom Fighters Biography Books.
Top 11 Entrepreneurs Biography.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.

Leave a Comment