Top 11 Network Marketing Companies in India 2023 | नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां

Spread the love

network marketing companies in India | भारत में टॉप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां

Top 11 Network Marketing Companies : नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप मेरे पिछले आर्टिकल नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी जानकारी  को पढ़ सकते है। आज मैं इस आर्टिकल में Top 11 Network Marketing Companies in India 2022 की लिस्ट लेकर आया हूँ। 
यदि आप में जूनून है कुछ करने का दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने का तो ही आप नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) करें। क्योकि दुनिया के हर फील्ड में चुनौतियां आती है यदि आप सभी प्रकार के चुनौतियों से लड़ने वाली ऐटिटूड रखते है तो नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए बेस्ट है। 
ये दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नेस है। यहाँ आप खुद को बदल सकते है, अपनी सोच को बदल सकते है। 
यदि आप बिज़नेस में आना चाहते है तो आपको किताबों को पढ़ने की आदत डालनी ही पड़ेगी। टॉप नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स को पढ़ने पड़ेंगे ताकि आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ा सकें। 
ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे लगाने को कुछ नहीं है लेकिन आने को बहुत कुछ है। दूसरे शब्दों में बोलूं तो “लगाने को बाल है और आने को पहाड़ है“। यदि आप मेरे इस लाइन से कुछ समझ पाये है तो आप बहुत कुछ समझ चुके है। 
आपका जायदा समय न लेते हुए आईये शुरू करते है। 
इसे भी पढ़े – 
Top 12 Network Marketing Books in Hindi.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
दुनिया के सबसे अमीर उद्यमी.

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021

List of network marketing companies in India 2022

1. Ambay
2. Modicare
3. Mi Lifestyle Marketing Global Private Ltd.
4. Herbalife
5. Vestige
6. Oriflame
7. Avon Products
8. Safe Shop
9.  Forever Living
10. Naswiz
11.Tupperware

Top 11 Network Marketing Companies in India 2023

 1. Ambay

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2022
हमारे इस लिस्ट Top 11 Network Marketing Companies in India 2023 में सबसे पहला स्थान एमवे का। एमवे एक नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टीलेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing) कंपनी है। एमवे का भारत में 150 से अधिक कार्यस्थल हैं जहाँ से ये अपना बिज़नेस करते है।
एमवे एक अमेरिकन MLM कंपनी है। एमवे की स्थापना जे वैन एंडेल और रिचर्ड देवोस ने 1959 में की थी। उन्होंने होमकेयर, स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पादों को बेचने के लिए इसकी स्थापना की थी। एमवे अपने घरेलू क्लीनर, डिशवॉशिंग लिक्विड, हीथ और ब्यूटी ब्रांड (Attitude), एनर्जी ड्रिंक, सीरम, एंटी-एजिंग क्रीम, कॉस्मेटिक्स, स्किनकेयर, ईस्प्रिंग वाटर फिल्टर आदि के लिए जाना जाता है। 
यह कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा डायरेक्ट सेलिंग (Direct Selling) एंटरप्राइज है। 
एमवे अभी पूरी दुनिया में Best 10 Network Marketing Companies में से एक है। भारत में एमवे सभी कंपनियों में से सबसे अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।
एमवे भारत में 140 से अधिक Categories  के आइटम बेचता है। एमवे ने अपने बिज़नेस का नेटवर्क पूरी दुनिया में सफलता पूर्वक बनाया है। 
इस कंपनी से बहुत लोगों ने अपनी जिंदगी को बदला है।

2. Modicare

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021

Top Best MLM Companies के इस लिस्ट में मोदी केयर दूसरे स्थान पर है। 
मोदीकेयर कंपनी भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से एक है। मोदी केयर कंपनी की स्थापना राय बहादुर, गुजर मल मोदी ने की थी। 
मोदीकेयर कंपनी वेलनेस, स्किन केयर, पर्सनल केयर, होम केयर,  एग्रीकल्चर, फूड एंड बेवरेज,इत्यादि जैसी श्रेणियों में काम करती है। 
मोदीकेयर कंपनी का पूरे भारत में 40 से ज्यादा केंद्रों में कार्यालय हैं। जहाँ से ये अपना बिज़नेस करते है।


3. Mi Lifestyle Marketing Global Private Ltd.

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Mi लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड हमारी इस लिस्ट Top 11 Network Marketing Companies in India 2021 में तीसरे स्थान पर है। 
Mi Lifestyle Marketing Global Private Ltd. की वर्ष 2013 में स्थापना हुई थी। यह कंपनी दिल्ली में स्थित एक निजी MLM या Direct Selling कंपनी है। इस समय Mi Lifestyle Marketing Global Private Ltd. भारत की सबसे लोकप्रिय MLM कंपनी हैं। पहले इस कंपनी को रासा मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इस कमपनी की शुरुआत चेन्नई से किया गया था और वर्तमान में इसके दो नये डायरेक्टर्स हैं, मोहम्मद उमर अर्शक जौहर और विटोभा सुरेश।
यह कंपनी Daily use में आने वाली जीवनशैली वस्तुओं की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है  जो आयुष मंत्रालय द्वारा सर्टिफ़िएड होती है। 
Mi Lifestyle Marketing Global Private Ltd. कंपनी की वर्तमान सालाना आय 1500 करोड़ रुपये से अधिक है।

4. Herbalife

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
हमारी इस लिस्ट Network marketing companies in india के इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। 
हर्बल लाइफ एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी है। इसे मार्क ह्यूजेस द्वारा 1989 में स्थापित किया गया था। यह कंपनी भारत में पिछले 21 वर्षों से अपना उत्पाद बेच रही है।
हर्बल लाइफ का मुख्यालय एलए, कैलिफोर्निया में स्थित है। इसके प्रोडक्ट में प्रोटीन शेक, वेट लॉस शेक, एलो, एनर्जी, स्पोर्ट्स हाइड्रेशन, प्रोटीन बार, चाय और पर्सनल केयर आदि उत्पाद शामिल हैं।
हर्बालाइफ में मौजूद सभी प्रोडक्ट्स उसके सहयोगियों द्वारा बेचे जाते हैं और किसी भी सामान्य स्टोर में यह उपलब्ध नहीं होते हैं।

5. Vestige

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
हमारे इस लिस्ट Binary network marketing companies in india में सबसे पांचवां स्थान वेस्टिज का है। 
Vestige Marketing Pvt. Ltd. एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। वेस्टीज भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। वेस्टीज की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। 
यह कंपनी स्वास्थ्य और पर्सनल केयर प्रोडक्ट में काम करती है। यह कंपनी लगातार हर साल तेजी से विकसित हो रही है। 
Spreading Welth आदर्श वाक्य के साथ, इस कंपनी ने हर उस व्यक्ति के जीवन को आगे बढ़ाना जारी रखा है जो कंपनी का हिस्सा है। 
वेस्टीज मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड ने 2019 में $ 302 मिलियन की विस्तृत बिक्री की।
इसे भी पढ़े – 
Dream11 kya hai ?
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List 2021.
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.

6. Oriflame

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
हमारे इस लिस्ट Direct selling companies in india में छठा स्थान Oriflame का है। 
ओरिफ्लेम एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी है। यह एक स्वीडिश कंपनी है, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में स्थित है। जोनास एएफ जोचनिक, रॉबर्ट एएफ जोचनिक और बेंग्ट हेलस्टन ने, 1967 मे इसकी स्थापना की थी। 
यह कंपनी मुख्य रूप से ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट में काम करती है। इस कंपनी में आप बहुत ही आसानी से जुड़ सकते है और उनके उत्पादों की बिक्री शुरू कर सकते हैं। 
यह कंपनी दुनिया में 60 से अधिक देशों में काम करती है, और बहुत तेजी से बढ़ रही है। 

7. Avon Products

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
एवन प्रोडक्ट्स हमारी इस लिस्ट Top direct selling companies in india में सातवें स्थान पर है 
एवन प्रोडक्ट्स भी एक अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकन Network Marketing Company है। डेविड एच. मैककोनेल द्वारा 1886 में एवन प्रोडक्ट्स की स्थापना हुई थी। एवन प्रोडक्ट्स कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क, एनवाई में है।
यह कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट्स उत्पादों का निर्माण और विपणन करता है। इस कंपनी की आइटम श्रेणियां ब्यूटी, फैशन और होम हैं।
यह कंपनी वर्ष 2019 में $4.7 बिलियन की वार्षिक आय के साथ (एमवे के बाद) दूसरा सबसे बड़ा डायरेक्ट सेल्लिंग इंटरप्राइजेज है।


8. Safe Shop

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
MLM companies in india के इस लिस्ट में Safe Shop आठवें स्थान पर है। 
सेफ शॉप कंपनी एक भारतीय MLM कंपनी है। सेफ शॉप कंपनी की स्थापन वर्ष 2001 में हुई थी। इसका दिल्ली में मुख्यालय है। इस कंपनी के डायरेक्टर सिद्धार्थ सहगल, हरीश सोंधी, रजत वर्मा, राजू आनंद और राजपाल अरोड़ा है। 
इस कंपनी का रजिस्टर नाम Safe And Secure Online Marketing Private Limited’s है। यह कंपनी भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। 
इस लॉक डाउन के समय में जहाँ सभी प्रकार के कार्य बंद थे उस समय में भी ये कंपनी ऑनलाइन कार्य कर रही थी। समय के साथ सेफ शॉप भी खुद को बदलना जानती है। 
यह कंपनी पहले Insurance में कार्य करती थी लेकिन अब यह पर्सनल केयर , हेल्थ केयर , लाइफस्टाइल जैसे कई कैटेगरीज में काम करती है। 
सेफ शॉप डायरेक्ट सेलिंग के जरिए कमाई करने का एक प्लेटफॉर्म देती है। जहाँ कोई भी व्यक्ति मेहनत करके बहुत कुछ अचीव कर सकता है। 
शेप शॉप ने वर्ष 2019 में 500 करोड़ से अधिक की वार्षिक आय का विवरण दिया था। 

9.  Forever Living

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
एवन प्रोडक्ट्स हमारी इस लिस्ट Top mlm companies in the world में नौवें स्थान पर है। 
फॉरएवर लिविंग एक अमेरिकी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसकी स्थापना रेक्स मौघन ने 1978 में की थी। फॉरएवर लिविंग का मुख्यालय एरिज़ोना में स्थित है। 
ये पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में हेल्थ और ब्यूटी उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है।
ये कंपनी एलोवेरा-आधारित पेय और मधुमक्खी-व्युत्पन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स, डाइट सप्लीमेंट्स और पर्सनल केयर का निर्माण और विपणन करती है।
इस कंपनी ने 1990 के दशक तक अमेरिका की एलो वेरा कंपनी पर अधिग्रहण कर लिया। 
फॉरएवर लिविंग कंपनी 2018 तक 165 से अधिक देशों में सक्रिय है। 
इसे भी पढ़े – 
Best Entrepreneur Movies List In 2021.
15+ Best Biography Movies.

10. Naswiz

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
Multi-level marketing company in India के इस लिस्ट में नस्वीज दशवें स्थान पर है। 
Naswiz Retails Private Limited एक भारतीय गैर-सरकारी MLM कंपनी है। नस्विज़ की स्थापना 07 नवंबर 2016 को हुआ था, इसके केंद्र दिल्ली में है। 
Naswiz Retails Private Limited की वार्षिक आम बैठक  पिछली बार 2019 को आयोजित की गई थी और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के रिकॉर्ड के अनुसार, इसकी बैलेंस शीट आखिरी बार 31 मार्च 2019 को दाखिल की गई थी।
Naswiz Retails Private Limited के डायरेक्टर संतोष कुमार चंद्राकर और मनीष नंदा हैं।
ये कंपनी कुछ दिन पहले काफी चर्चा में थी। क्योकि इस कंपनी के बहुत फेमस मेंबर सोनू शर्मा ने इस कंपनी को छोड़कर किसी दूसरे कंपनी में चले गए थे। 
आज ये कंपनी थोड़ा स्लो ग्रो कर रही है पर अब ये भी बहुत कुछ बदलाब के साथ कार्य कर रही है।

11.Tupperware

Top 11 Network Marketing Companies in India 2021
हमारे इस लिस्ट Top 11 Network Marketing Companies in India 2023 में Tupperware इग्यारहवें स्थान पर है। 
Tupperware Brands Corporation एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इसकी स्थापना 1946 में अमेरिका अर्ल टपर द्वारा किया गया था, इसका मुख्यालय ऑरलैंडो, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। 
इसका मुख्य फोकस रसोई और घरेलू उत्पाद में है, और यह विशेष रूप से खाद्य भंडारण के लिए प्लास्टिक के कंटेनरों का उत्पाद करती है। 
मिगुएल फर्नांडीज को 2020 में टपरवेयर ब्रांड्स कॉर्प ने एक नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया, मिगुएल फर्नांडीज पहले एवन प्रोडक्ट्स इंक और हर्बालाइफ न्यूट्रिशन लिमिटेड में  एक कार्यकारी पद पर सीईओ के रूप में कार्यरत थे। 
तो ये थे Top 11 Network Marketing Companies in India 2022 में शामिल कंपनियां। यदि आप कोई अच्छी कमपनी ढूंढ रहे है जिसमे आप या आपके कोई जानकार शामिल होना चाहते है तो आप इनमे से किसी भी Network Marketing कंपनी को ज्वाइन कर सकते है। और अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते है।  

FAQs

 आईये अब हम आपके कुछ सवालों के जवाब देते है।     

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? What is Network Marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है या डायरेक्ट सेलिंग क्या है? बहुत से लोग इस बारे में सोचते हैं और इसे MLM मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग, चेन सिस्टम, पिरामिड सिस्टम इत्यादि भी कहा जाता है, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक मार्केटिंग मॉडल है, एक मार्केटिंग मॉडल जिसके द्वारा एक कंपनी अपने उत्पादों और सेवाओं को लोगों तक पहुँचाती है। लोगों के बीच फैलने के लिए एक मार्केटिंग मॉडल है, जिस तरह से एक कंपनी अपने उत्पादों और सेवाओं को लोगों के बीच पहुंचा सकती है। इसे नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है? How does network marketing work?

अब मैं आपको बताता हूं कि यह कैसे काम करता है। डायरेक्ट सेलिंग में, पूरा खेल माउथ पब्लिसिटी पर  है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह ” माउथ पब्लिसिटी” क्या है? 
एक उदाहरण से आपको समझाता हूं। 
दोस्तों माउथ पब्लिसिटी का इस्तेमाल हम बचपन से ही करते आ रहे है। जैसे आपने कोई अच्छी फिल्म देखि होगी और आपको बहुत अच्छी लगी होगी और आपने अपने दोस्तों को फिल्म के बारे में बताया और उस फिल्म की बहुत तारीफ की होगी।
अब आपकी प्रशंसा के कारण आपके उन सभी दोस्तों ने उस फिल्म को देखा। अब आपने उस फिल्म का प्रचार किया, लेकिन क्या आपको उसका 1 रूपया भी मिला?  
Mouth Publicity
यह सब करने के लिए आपको पैसे नहीं मिले। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग मॉडल (Direct Selling Model) का कहना है कि अगर आपको कुछ पसंद है और आपने इसका माउथ पब्लिसिटी किया है तो आपको इसका कमीशन मिलेगा।
नेटवर्किंग व्यवसाय में होता क्या है अगर  मैंने आपको एक ऐसे उत्पाद के बारे में बताया जो एक मल्टीविटामिन है जो आपकी ऊर्जा को बढ़ा सकता है और आपने उत्पाद का उपयोग किया और आपको इससे ऊर्जा भी मिली। अब इस सिफारिश के कारण, उत्पाद बेचने पर कंपनी आपको कुछ कमीशन देगी क्योंकि कंपनी आपकी वजह से बेची गई है।
Read
Water Pollution in Hindi.
Social Media In Hindi.
प्रदुषण क्या है?
आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट Top Network Marketing Companies in India 2023 पसंद आया होगा। कमेंट जरूर करें।
यदि आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करें और Bell Icon को प्रेस कर लें ताकि आगे जो भी अपडेट होगा आप तक इसका नोटिफिकेशन पहुंच जायेगा। धन्यवाद!
इसे भी पढ़े – 
URISE Portal
Freedom Fighters Biography Books.
महात्मा गाँधी के अनमोल विचार.
भारत के 10 सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स.
Best World History Books of All Time in Hindi.
Good Worker (Pravasi Rojgar) Kya Hai?
Sonu Sood Biography
Hurun India Rich List
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Robert T. Kiyosaki books summary in Hindi.
Best Bill Gates Quotes In Hindi
Famous APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Ajaypal Singh Banga Mastercard CEO
Best Entrepreneur Movies List
Top 11 Entrepreneurs Biography.
Shadi Anudan Yojana UP 
NREGA Job Card List

Leave a Comment