Upcoming Web series In 2022 In Hindi | 2022 में आने वाली वेब सीरीज

Spread the love

Top Upcoming Webseries List 2022 | ULLU Web Series | Web Series Download

Upcoming Web series In 2022 In Hindi : जैसा की आप सबको पता है की कोरोना महामारी के कारण 2021 में भी अधिकतर लोग Work from Home यानि घर पर रहकर काम किया है। इस कारण मनोरंजन के साधन कम थे इसलिए लोगों ने अपना मनोरंजन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म अब कोई छोटा प्लेटफार्म नहीं रहा क्योंकि अब OTT प्लेटफार्म पर फ़िल्म जगत के बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मे और webseries आने लगी है।
2021 में ओटीटी प्लेटफार्म पर कई एक से बढ़कर एक शानदार वेब सीरीज रिलीज़ हुई है, जैसे फैमिली मैन 2, असुर सीजन 2, पंचायत, पाताल लोक, मिर्जापुर आदि। इन सभी वेब सीरीज ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है।

2022 में भी कई new webseries आने वाली है जो आपका मनोरंजन करेंगी साथ ही 2021 की कुछ सुपरहिट webseries sequel भी आने वाली है जो आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
हेलो दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सैफ और आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए बताने वाला हु की OTT platform Netflix, Amazon Prime, MX Player, Disney+hotstar, Zee 5 ALT Balaji, Voot और ullu web series पर दस पॉपुलर वेब सीरीज है जिनके सीक्वल 2022 में भी तहलका मचाने वाले है। web series download, ullu web series video


तो चलिए शुरू करते हैं Upcoming Web series In 2022 In Hindi

1.Paatalok Session 2 / पातालोक 2

  • निर्देशक (Director): Avinash Arun & Prosit Roy
  • कलाकार (cast): Jaideep Ahlawat, Neeraj Kabi, Swastika Mukherjee, Gul Panag
  • प्लेटफार्म (Platform): Amazon Prime
  • रिलीज की तारीख (Release date): 4 May 2022
  • 1st Session : May 15, 2020
Paatalok webseries Summary :
Paatalok 2 webseries क्राइम थ्रिलर पर बेस्ड है। इस webseries ने अपराधियों और पुलिस के साथ उनके संबंधों पर बारीक से नज़र डालने की हिम्मत की है। Upcoming Web series In 2022 List में पहली सीरीज है।
पातालोक सीरीज को आलोचकों और प्रशंसकों दोनों से प्रशंसा मिली, जिसमें जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी के किरदार में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
इस किरदार में वह एक दिल्ली पुलिस वाले थे, जो एक मामले को सुलझाने के लिए अपना जीवन लगा देते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है की वह राजनेता-पुलिस की कठपुतली बैन गए हैं।
इस webseries में सडक छाप अपराधियों और उनके शक्तिशाली संचालकों की दुनिया के अलावा न्यूज़ के स्टार एंकरों को भी जोड़ा है।
इस सीरीज में अहलावत के अलावा अभिषेक बनर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी और नीरज काबी और राजेश शर्मा जैसे शानदार एक्टर ने अपनी एक्टिंग से चार चाँद लगा दिए है।
Paatalok session 2 webserie आने वाली है 2022 में फिर से वही थ्रील लेकर जिसका हम सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
7starhd Download webseries

2.The family man 3 / द फॅमिली मैन 3

the family man trailer
  • निर्देशक (Director): Raj Nidhimuru and Krishna D.K.
  • कलाकार (cast): Manoj Bajpai, Sharib Hashmi, Priyamani, Sharad Kelkar, Shreya Dhanwantary
  • प्लेटफार्म (Platform): Amazon Prime
  • रिलीज की तारीख (Release date): Late-2022
  • 1st Session: September 20, 2019
The family man 3 Summary :
Upcoming Web series In 2022 List की दूसरी सीरीज है। The family man webseries के पहले session में एक खुफिया अधिकारी है जो अपने कामकाजी जीवन को अपने परिवार से छुपा कर रखता है। इस सीजन में श्रीकांत तिवारी और उनके कॉमरेड-इन-आर्म्स जेके तलपड़े को ट्रैक किया जाता है, क्योंकि वह राजधानी दिल्ली पर रासायनिक हमला करना चाहता है। इस भगादोड़ी के साथ अंतिम एपिसोड समाप्त होता है।
2019 में आयी यह webseries लोगों को बहुत पसंद आयी इसलिए इसका दूसरा सीजन आया जिसमे तमिल टाइगर्स द्वारा एक साजिश का भंडाफोड़ किया। इस websries ने हमें तीसरे सीज़न के भारत के उत्तर-पूर्व की ओर स्थानांतरित होने और चीनी खतरों के संकेत के साथ छोड़ दिया।
अब इस सीरीज का अगला सीजन 2022 में आने वाली है।
Checkou more:
Transformers: Rise of the Beasts Hindi dubbed Movie
Adipurush Movie Download
SRK Jawan Movie Download
Asur Season 2

3. DELHI CRIME SEASON 2 / दिल्ली क्राइम सीजन 2

delhi crime trailer
  • निर्देशक (Director): Richie Mehta
  • कलाकार (cast): Shefali Shah, Rasika Dugal, Rajesh Tailang, Adil Hussain
  • प्लेटफार्म (Platform): Netflix
  • रिलीज की तारीख (Release date): 2022
  • 1st Session: March 22, 2019
Delhi crime season 2 Summary :
Upcoming Web series In 2022 List की तीसरी वेब सीरीज है। इस webseries के पहले सीजन में एक पुलिस टीम के बारे में बताया गया था, जो दिल्ली में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुए गैंग रेप और मर्डर की कहानी दिखाती है।
इस webseries में हमें दिखाया गया की किस तरह से दिल्ली पुलिस और उसकी टीम ने कैसे देश में आक्रोश के माहौल के बीच 6 अपराधियों को पकड़ा था।
रिची मेहता ने इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया था। इस वेब सीरीज में टोटल 7 एपिसोड थे जो एक से बढ़कर एक थे। एक्ट्रेस शेफाली शाह ने इस वेब सीरीज में अपनी दमदार भूमिका निभाई है।
आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल और आकाश दाहिया भी इस वेब सीरीज में अहम भूमिका निभाई है।
2022 में रिलीज़ होगीं DELHI CRIME 2
DELHI CRIME SEASON 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी इसकी ऑफिसियल घोषणा हो चुकी है। तो दोस्तों तैयार हो जाईये क्राइम थ्रीलर एक्सपीरियंस के लिए।

Check out more

Scoop Web Series Download

Dahaad web series Download

Sisu Movie Download

Bloody Daddy Movie

4.UNDEKHI SEASON 2 / अनदेखी सीजन 2

undekhi trailer
  • निर्देशक (Director): Ashish R. Shukla
  • कलाकार (cast): Dibyendu Bhattacharya, Harsh Chhaya, Ankur Rathee, Ayn Zoya
  • प्लेटफार्म (Platform): SonyLIV
  • रिलीज की तारीख (Release date): 2022
  • 1st Session: July 10, 2020
Undekhi session 2 Summary :
अनदेखी सीजन 1 वेब सीरीज देश के दो अलग-अलग कोनों से शुरू होती है। पहला बंगाल जहां कुछ लोगों को
पुलिस वाले की लाश मिलती है और दूसरा हिमाचल प्रदेश जहां एक शराबी एक डांसर को गोली मार देता है। दोस्तों अनदेखी वेब सीरीज एक क्राइम थ्रीलर सीरीज है। जो आपको इस वेब सीरीज में बांधे रखता है।
अनदेखी वेब सीरीज में टोटल 10 एपिसोड है। दसवें एपिसोड में वेब सीरीज के डायरेक्टर ने अगले सीजन के हिंट छोड़ दी थी।

इसका पहला सीजन दर्शको को काफी पसंद आया था, अब इस वेब सीरीज का अगला सीजन 2022 में आने वाला है।

5. ASUR SEASON 2 / असुर सीजन 2

asur trailer
  • निर्देशक (Director): Oni Sen
  • कलाकार (cast): Arshad Warsi, Barun Sobti, Anupriya Goenka
  • प्लेटफार्म (Platform): Voot
  • रिलीज की तारीख (Release date): In 2022
  • 1st Session: March 2, 2020

Asur session 2 Summary :

Asur web series की कहानी एक सीरियल किलर के क़त्ल करने और उसे पकड़ने की कोशिश पर आधारित है।
हालांकि ‘असुर’ वेब सीरीज के पहले सीजन पर कोरोना महामारी के कारण बहुत लोगों का ध्यान नहीं गया। यह वेब सीरीज Voot पर दिखाया गया था।
इस वेब सीरीज को जिन लोगों ने देखा उन्हें बहुत पसंद आया था। इसमें अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, ऋद्धि डोगरा, शारिब हाशमी, अमेय वाघ, पवन चोपड़ा, गौरव अरोड़ा, दीपक काजिर, विशेष बंसल, देव्यांश तापुरिया जैसे कलाकारों ने अपने एक्टिंग से इस वेब सीरीज को चार चाँद लगा दिए।

Asur web series में पौराणिक कहानियों को आज के जीवन में घोलकर एक रोचक काल्पनिक कहानी कही जाती है। इस सीरीज के कुछ डायलॉग बहुत फेमस हुए जैसे – अंत: अस्ति आरंभ अर्थात अंत ही आरंभ की शुरुआत है, , “आज की तारीख में अच्छा होना सबसे बुरी बात है” आदि।

जिन दर्शकों ने इसके पहले सीजन को देखा है वो इनके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अगर आपने नहीं देखि है तो एक बार जरूर देखे इस वेब सीरीज की कहानी आपको बहुत पसंद आएगी।

Asur session 2 2022 में आने वाली है, हमें आशा है की ये सीजन भी बहुत दमदार होगीं।
9xflix Free Hindi Dubbed movie

6. PANCHAYAT SEASON 2 / पंचायत सीजन 2

PANCHAYAT trailer

  • निर्देशक (Director): Deepak Kumar Mishra
  • कलाकार (cast): Jitendra Kumar, Raghubir Yadav, Neena Gupta
  • प्लेटफार्म (Platform): Amazon Prime
  • रिलीज की तारीख (Release date): 2022
  • 1st Session: April 3, 2020
PANCHAYAT 2 Summary :
PANCHAYAT web series पिछले साल Amazon prime पर रिलीज हुई थी, जो बहुत फेमस हुई थी। आज कल बहुत कम ही फ़िल्म या वेब सीरीज बनती है जो आप फॅमिली के साथ बैठ कर देख सकते है।
पंचायत वेब सीरीज की कहानी जीतू भैया यानि अभिषेक त्रिपाठी के आस पास घूमती है। अभिषेक जिसे एक फूलेरा गाँव में पंचायत की नौकरी मिलती है जिसमे सैलरी बहुत कम होती है। वह चाहता है की उसे एक अच्छी जॉब मिल जाये जिसकी सैलरी बहुत अच्छी हो। इसलिए वह CAT की तैयारी करता है जिसमे उसे बहुत कम अंक मिलते है जिससे वह नाराज रहता है।
इस वेब सीरीज में गाँव के हालत को बखूबी दर्शया गया है। इस वेब सीरीज में आपको हँसाने की बहुत अच्छी कोशिश की गयी।

पंचायत वेब सीरीज के अगले सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसका अगला सीजन 2022 के छिमाही तक देखने को मिलेगा।

7. MIRZAPUR SEASON 3 / मिर्जापुर सीजन 3

Mirzapur trailer
  • निर्देशक (Director): Karan Anshuman
  • कलाकार (cast): Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Rasika Dugal, Shweta Tripathi,
  • प्लेटफार्म (Platform): Amazon Prime
  • रिलीज की तारीख (Release date): 2022
  • 1st Session: November 16, 2018
Mirzapur session 3 Summary :
Upcoming Web series In 2022 List की सातवीं वेब सीरीज है। MIRZAPUR web series के दोनों सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया। MIRZAPUR session 1 और MIRZAPUR session 2 ने दर्शकों को बहुत इंटरटेन किया है। इसलिए दर्शक MIRZAPUR 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
मिर्जापुर वेब सीरीज में हमें दिखाया गया कि किस तरह बाहुबली मिर्जापुर पर राज करने के लिए एक दूसरे से लड़ते है। Mirzapur web series 1st season में बाहुबली कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी के बेटे मुन्ना भैया बबलू भैया को मार देते हैं। वही Mirzapur web series 2nd season में गुड्डू भैया अपने बबलू भैया के मौत का बदला लेते हैं और मुन्ना त्रिपाठी को मार देते हैं।

दूसरे सीजन का लास्ट एपिसोड देखकर ऐसा लगता है कि तीसरा सीजन धमाकेदार होने वाला है। Mirzapur web series season 3 2022 तक आने वाली है।

8. CODE M SEASON 2 / कोड एम सीजन 2

Code M trailer
  • निर्देशक (Director): Karan Anshuman
  • कलाकार (cast): Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Rasika Dugal, Shweta Tripathi,
  • प्लेटफार्म (Platform): Amazon Prime
  • रिलीज की तारीख (Release date) : 2022
  • 1st Session: November 16, 2018
Code M Session 2 Summary :
Upcoming top 10 webseries in 2022 की आठवीं वेब सीरीज है। CODE M web series देशभक्ति पर आधारित है। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट ओनी सेनो ने किया है। इसमें जेनिफरविंगेट, रजत कपूर, सीमा बिस्वास, तनुज विरानी और मधुरिमा रॉय जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। CODE M season 2 web series OTT platform VOOT पर रिलीज किया जाएगा।
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सेना का किस तरह से आतंकवादियों से मुठभेड़ होता है। मोनिका मेहरा यानी जेनिफरविंगेट जो कि सेना की वकील होती है। मोनिका मेहरा को एक अधिकारी और दो आतंकवादियों की मौत से संबंधित मामले की जांच करने के लिए बुलाया गया है। यह वेब सीरीज वाकई बहुत अच्छा है आप एक बार जरूर देखिएगा। और इस वेब सीरीज का अगला सीजन 2022 तक हमें देखने को मिलेगी।

9. MADE IN HEAVEN SEASON 2 / मेड इन हेवन सीजन 2

Made in Heaven trailer
  • निर्देशक (Director): Zoya Akhtar and others
  • कलाकार (cast): Arjun Mathur, Sobhita Dhulipala, Kalki Koechlin
  • प्लेटफार्म (Platform): Amazon Prime
  • रिलीज की तारीख (Release date) : 2022
  • 1st Session: March 8, 2019
MADE IN HEAVEN 2 Summary :
MADE IN HEAVEN web series को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किता है। इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज में अर्जुन माथुर, शोभिता धूलिपाला, कल्कि कोचलिन जैसे कलाकार है।
जैसा की आप सब को पता है की MADE IN HEAVEN season 1 हिट हुई थी। यह एक Hot web series होने वाली है।
इसकी कहानी एक वेडिंग प्लानर्स की एक टीम की है। इस सीरीज में शोभिता धूलिपल्ला और अर्जुन माथुर के नेतृत्व में यह देखना दिलचस्प था कि कैसे ये दोनों अपने निजी जीवन में उथल-पुथल के बावजूद अपने व्यवसाय को चलाने में कामयाब रहे।
इस बार इस वेब सीरीज में पहले से जायदा ग्लैमर होने वाला है। MADE IN HEAVEN 2 2022 तक रिलीज़ हो जाएगी।

10. MUMBAI DIARIES SEASON 2 / मुंबई डायरीज सीजन 2

Mumbai diaries trailer
  • निर्देशक (Director): Nikhil Advani
  • कलाकार (cast): Mohit Raina, Konkana Sen Sharma, Prakash Belawadi, Shreya Dhanwantari
  • प्लेटफार्म (Platform): Amazon Prime
  • रिलीज की तारीख (Release date): 2022
  • 1st Session: March 8, 2019: September 9, 2021
MUMBAI DIARIES 2 Summary :
MUMBAI DIARIES web series को निखिल अडवाणी ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, प्रकाश बेलावाड़ी, श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकार मौजूद है। पिछली वेब सीरीज बहुत अच्छी थी, इसका अगला सीजन साल 2022 में रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है।
MUMBAI DIARIES 2 26/11 के आतंकी हमलों पर आधारित एक मेडिकल ड्रामा सीरीज़ है। इसका पहला सीजन 26/11 के आतंकी हमलों के बारे में था।

इसका अगला सीजन हमें आतंकी हमलों के बाद की कहानी दिखाएगी।मुंबई डायरीज सीजन 2 2022 में रिलीज होगीं।

आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट Upcoming Web series In 2022 In Hindi | 2022 में आने वाली वेब सीरीज पसंद आया होगा। यदि आपको ऐसे ही कंटेंट पढ़ना अच्छा लगता है तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते है।
subscribe करने के लिए Bell वाले आइकॉन को प्रेस करें। ताकि आपको नये पोस्ट की नोटिफिकेशन मिल जाये।

Movie and Web series Download Alternatives Websites List

Checkout more:

Scoop Web Series Download

Dahaad web series Download

Sisu Movie Download

Bloody Daddy Movie

Kathal Movie Download

21 Best Slasher Thriller Movies List
Underrated Bollywood Movies
Best Bad Boy Shayari and Quotes

Leave a Comment