Youtube Channel Kaise Banaye (2022) | How To Make Youtube Channel Easily
हेलो दोस्तों कैसे है आप! Youtube Channel Kaise Banaye 2022 में ये मैं आपको बताने वाला हु।
अगर आपके पास कोई यूनिक टैलेंट है या आपके पास कोई इनफार्मेशन है या फिर आप लोगो को हँसा सकते है, रुला सकते है, एक्टिंग कर सकते है, गाना गा सकते है, खाना पकाना सीखा सकते है, या पढ़ा सकते है वगैरह वगैरह तो आपको एक youtube channel बना लेना चाहिए , और आप एक यूट्यूबर Youtuber भी बन सकते है इसमें अपना करियर बना सकते है।
दोस्तों अगर आप youtube पर अच्छा कंटेंट डालते है तो आप फेमस भी हो सकते है। यहाँ नेम – फेम इज़्ज़त – सोहरत सब कुछ मिलेगा।
इसलिए मैं How to make youtube channel in hindi को बहुत ही आसान भाषा में बताने वाला हु।
तो आईये जानते है की यूट्यूब होता क्या है?
यूट्यूब क्या है?: What is YouTube?
Youtube google का ही एक हिस्सा है। google के बाद दूसरा सबसे बड़ा वीडियो का सर्च इंजिन है।
इसे गूगल ने 2006 में ख़रीदा था। यहाँ आपको हर प्रकार के वीडियो देखने को मिल जायेंगे दुनिया के हर भाषा हर देश के वीडियो मिल जायेगें।
इसमें वीडियो का पूरा भंडार है। और इसपर इतने वीडियो आता कहाँ से है दोस्तो इस पर वीडियो आप जैसे हमारे जैसे आम लोग upload करते है।
यदि आपके पास कोई टैलेंट है जिसे आप दुनिया को दिखाना चाहते है तो आपके लिए youtube सबसे बढ़िया साधन है।
अगर आपके पास कोई इनफार्मेशन है या आप लोगो को कुछ सीखना चाहते है या कुछ एक्सप्रेस करना चाहते है और साथ ही साथ बहुत अच्छा पैसा कामना चाहते है तो दोस्तों ये एक सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है।
Best Entrepreneur Movies List In
15+ Best Biography Movies.
दोस्तों आप यूट्यूब पर चेनेल बनाकर एक youtuber बन सकते है और लाखो की इनकम भी कर सकते है। दोस्तों आज का जमाना डिजिटल का और इनफार्मेशन का है आज के टाइम मे जिसके पास ये दोनों है वो कितना भी कमा सकता है।
इसलिए आज मैं आपको एक youtube चैनल बनाना सिखाऊंगा कुछ simple sptes में और बहुत ही आसान भाषा में।
तो चलिए दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाना सीखते है।
Youtube channel kaise banaye asani se: How to create youtube channel
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक गूगल अकॉउंट की जरूरत पड़ेगी। और मेरे ख्याल से आपके पास एक गूगल अकाउंट यानि Gmail ID तो जरूर होगा।
यदि नहीं है तो आप सबसे पहले अपना जीमेल ID बना लीजिये। फिर उसके बाद आप अपने गूगल अकाउंट से यूट्यूब पर अपना यूट्यूब चैनल बना पाएंगे।
अगर आप भी Youtube Par Channel Kaise Banaye या फिर Youtube Par Account kaise Banaye या Mobile se Youtube Channel Kaise Banaye जानना चाहते है तो इन स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।
Read more:
Top 20 World Richest Actors.
Most Powerful Richest Entrepreneurs.
Top 12 Network Marketing Books in Hindi
Best 5 Business Books.
1- Open Website
अब सबसे पहले आपको कंप्यूटर या मोबाइल से किसी भी ब्राउज़र पर आपको यूट्यूब की वेबसाइट https://www.youtube.com/ को सर्च करना है। या फिर आपको मेरे दिए हुए लिंक पर क्लीक करना है और सीधे आप यूट्यूब चैनल पर लैंड करेंगे।
2. Tap Sign In Button
Hurun India Rich List
Hurun Global Rich List And Their Net Worth.
Sundar Pichai Biography
Shantanu Narayen Biography
जैसे ही आप यूट्यूब के वेबसाइट पर पहुचेगे आपको यूट्यूब की होमपेज दिखेगी। आपको यूट्यूब के Home Page पर ऊपर right side में Sign In का ऑप्शन दिखेगा।
आपको उसपर क्लिक करना है और अपने गूगल अकॉउंट के gmail से आपको लॉगिन कर लेना है
sign in youtube with gmail account
आपको सबसे पहले अपना जीमेल enter करना है फिर उसके बाद अपना पासवर्ड एंटर करना है। उसके बाद आपको अगले ऑप्शन पर जाना है।
3. Tap Your Channel Option
जब आप यूट्यूब में login हो जायेंगे तो आपको यूट्यूब के होमपेज पर राइट साइड में ऊपर की ओर आपको जीमेल अकॉउंट पर लगी आपकी फोटो आपको दिखेगी।
आपको उस फोटो पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे। आपको Your Channel ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. Tap Customize Channel
आपका चैनल बन चूका है अब आपको इसके पूरी सेटिंग करनी पड़ेगी ताकि आपका यूट्यूब चैनल देखने में अट्रेक्टिव लगे। youtube account settings
आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे ऊपर में राइट साइड में 2 ऑप्शन दिखेगा “Customize Channel” “Youtube Studio” और नीचे की तरफ आपको “Upload Video” का ऑप्शन देखेगा आप अगर सिर्फ वीडियो अपलोड करना चाहते है तो सिर्फ इस ऑप्शन का उसे कर सकते है। और अगर अपना चन्नेल अट्रैक्टिव बनाना चाहते है तो
“Customize Channel” ऑप्शन को क्लिक कर दें।
5. Tap Add Channel Art or Logo

अगर आपको ये नहीं पता है की आपको Logo कहाँ बनाना है तो आप Canva का यूज़ कर सकते है अपना Logo बनाने के लिए। मैंने आपको उसका लिंक दे दिया है।
उसके बाद आपको Channel Art पर क्लीक करना है और आपको अपना Channel Art ऐड कर लेना है।
अगर आपको नहीं पता की आपको channel art कहाँ बनाये तो आप Snappa.com का यूज़ कर सकते है। मैंने लिंक दे दिया है आप उसपर क्लिक करके वहां लैंड कर सकते है।
वहां आपको यूट्यूब Channel Art वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। और एक बढ़िया सा चैनल आर्ट बना लेना है।
7 भारतीय पौराणिक-कथा पुस्तकें.
6. Channel description
अब आपको अपने चैनल के बारे में लोगो को बताने के लिए आपको Channel Description पर क्लिक करना है। उसमे आपको उसमे
उसमे आपको अपने चैनल के बारे में जो कुछ लिख सकते है वो लिख डालें।
दोस्तों अब आपका चैनल बन चूका है अब बस आपको थोड़ी Advance सेटिंग करनी है। ताकि आपका भी चैनल एक Proffesional Youtube Channel लगे।
Best 100 Life Quotes
Abraham Lincoln Motivational Inspirational Quotes
7. Tap Youtube Studio
इसे भी पढ़े – 10 Most Romantic Books
10 Horror Story Books
अब आपको Right Side में आपके आइकॉन पर क्लीक करना है फिर आपको Youtube Studio का ऑप्शन Show करेगा।
उसपर क्लिक करे और आपके चैनल का Dashbord ओपन हो जायेगा। आपको काफी सारे ऑप्शंस शो करेगा।
youtube channel kaise banaye
8. Tap Setting
अब आपके डैशबोर्ड पर सेटिंग्स का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करना है। उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शंस दिख रहे होंगे लेकिंग आपको general वाले ऑप्शन को डिफ़ॉल्ट ही रहने देना है।
Top 20 World Richest Actors
9. Channel
उसके बाद आपको Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Basic Info पर क्लिक करना है then उसके बाद आपको निचे कुछ ऑप्शन आएगा।
Name
अब आपको चैनल का नाम दिखेगा आप चाहे तो चैनल का नाम चेंज कर सकते है उसके लिए आपको गूगल अकॉउंट में जाकर आपका अपना नाम चेंज करना है।
Keywords
इस ऑप्शन में आपको अपने nich के अकॉर्डिंग कुछ अच्छे अच्छे कीवर्ड्स को सेलेक्ट कर लेना है ताकि आपका चैनल अलग अलग कीवर्ड्स पर रैंक कर सके।
Country
इस ऑप्शन में आपको इंडिया सेलेक्ट करना है।
youtube channel kaise banaye
इसे भी पढ़े – 10 Most Romantic Books
10. advanced settings
अब आपको advanced settings ऑप्शन को क्लिक करना है।
Audience
इस ऑप्शन में आपको I want to review this setting for every video. वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।
Subscriber count
Display the number of people subscribed to my channel को सेलेक्ट करना है। ताकि आपके यूट्यूब पर कितने subscriber जुड़े है ये show करेगा।
यदि आप चाहते है की लोग आपके subscribers को देखे तो आप सेलेक्ट कर सकते है और आप अपने subscriber को hide करना चाहते है तो untick कर दें। उसके बाद आपको
Manage your Youtube Account पर क्लिक करना है
उसके बाद आपका डैशबोर्ड ओपन जायेगा फिर आपको Channel status and features पर क्लीक करना है।
उसके बाद आपको चैनल verify करना होगा इसके लिए आपको left side में ऊपर की तरफ आपके आइकॉन के पास Verify का ऑप्शन शो करेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
Account verification के लिए आपको Text me the verification code वाले ऑप्शन को क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना होगा verify करने के लिए।
उसके बाद youtube आपको 6 digit का code सेंड करेगा वेरीफाई के लिए आप वो 6 डिजिट का नंबर डाल कर अकॉउंट वेरीफाई कर लें।
अब आपका Youtube चैनल पूरी तरह से ready है। आप आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते है।
Youtube Channel बनाने के बाद कुछ सावधानियां
दोस्तों अब आपने यूट्यूब चैनल तो बना लिया है लेकिंग अब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है ताकि आपका यूट्यूब चैनल डिलीट न हो। क्योकि कुछ लोग यूट्यूब चैनल बना तो लेते है लेकिंग कुछ ही दिनों में उनका चैनल बंद हो जाता है। इसलिए आपको यूट्यूब द्वारा दिए गए Guidelines को फॉलो करना है ताकि आपका चैनल बंद न हो। आपको मैं कुछ पॉइंट बताने वाला हु जिसका आप सख्ती से पालन कीजियेगा।
CopyRight Strike – दोस्तों आपको किसी भी तारक का कॉपी पेस्ट नहीं करना है। आपको किसी और का video download करके अपलोड नहीं करना है वरना आपके चैनल पर कॉपीराइट का स्ट्राइक आ सकता है और आपका चैनल बंद हो सकता है।
Nudity or sexual videos – आपको किसी भी प्रकार का सेक्सुअल कंटेंट अपने चॅनेल पर अपलोड नहीं करना है। आप इस तरह के कंटेंट से दूर रहे, तभी आप लॉन्ग टाइम तक अपने चैनल को रन कर पाएंगे।
Religion – आपको किसी भी ऐसे वीडियो को अपलोड न करे जिससे किसी के जाती या धर्म को ठेस पहुंचे।
तो दोस्तों आप इन सभी बातो पर अमल करके एक सक्सेफुल Youtubber बन सकते है। और अच्छा खासा पैसा भी यहाँ से earn कर सकते है।